लखनऊ. सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मंडलायुक्त रोशन जैकब (Lucknow Commissioner Roshan Jacob) काफी सक्रिय नजर आ रही हैं. उन्होंने बलरामपुर अस्पताल (Balrampur Hospital) में डॉक्टर द्वारा मरीज को बाहर से दवाई लिखने पर कार्रवाई की है. कमिश्नर ने सिविल अस्पताल (civil hospital) के डॉक्टर कुलदीप वर्मा (फिजिशियन) को अस्पताल में दवा उपलब्ध होने के बावजूद बाहर से दवा लिखने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए हैं.
मंडलायुक्त रोशन जैकब ने शुक्रवार को बलरामपुर चिकित्सालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डेंगू वार्ड, मलेरिया वार्ड में जाकर मरीजों से संवाद किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने मरीजों से संवाद करते हुए कहा कि कोई भी दवा बाहर से तो नहीं लेनी पड़ रही है. सभी दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं इसकी जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध हैं उन दवाइयों को अनावश्यक रूप से बाहर से न लिखा जाए. साथ ही जो दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं उनकी लिस्ट बनाकर हमें बताएं.
मंडलायुक्त ने इमरजेंसी ओपीडी में कितने मरीजों का उपचार किया गया इसकी भी जानकारी ली. मरीजों के एडमिशन रजिस्टर को भी चेक किया गया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से जानकारी लिया कि डॉक्टर अपने समय से राउंड पर आते हैं कि नहीं. संबंधित ने बताया कि अभी डॉक्टर राउंड पर नहीं आए हैं. मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि संबंधित डॉक्टर नियमित रूप से वार्डों में राउंड पर आना सुनिश्चित करें नहीं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और साथ ही उन्होंने कहा कि मरीजों को भोजन समय से उपलब्ध कराते रहें.
यह भी पढ़ें : लखनऊ पीडबल्यूडी में कलमबंद हड़ताल, अफसरों के साथ वार्ता रही विफल
बलरामपुर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि डेंगू के मरीजों के स्वास्थ्य में काफी सुधार हो रहा है. सभी मरीजों और उनके अटेंडेंट को भोजन भी समय से दिया जा रहा है. मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और सभी वार्डों के बेड सीट नियमित रूप से बदलते रहें.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक, लखीमपुर खीरी जिला रहा सबसे ठंडा