ETV Bharat / state

लखनऊ के व्यापारियों ने 21 बेटियों की कराई सगाई, मेयर सुषमा खर्कवाल ने दिया आशीर्वाद - बिटिया फाउंडेशन एवं व्यापारी समाज

बिटिया फाउंडेशन एवं व्यापारी समाज (Bitiya Foundation and Traders Society) की ओर से नवरात्र में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन का संकल्प लिया गया है. इस कड़ी में बुधवार को 21 बेटियों की गोद भराई और तिलक की रस्म का आयोजन किया गया.

c
c
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 18, 2023, 9:50 PM IST

लखनऊ : नवरात्र के पावन पर्व पर बुधवार को लखनऊ के व्यापारियों द्वारा 21 बेटियों के सगाई कार्यक्रम संपन्न कराया गया. जिसमें व्यापारियों ने बेटियों की सगाई, गोद भराई के अलावा तिलक के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम संयोजक मनीष गुप्ता ने बताया है कि नवरात्र के पावन पर्व पर व्यापारी समाज द्वारा लखनऊ के निरालानगर में 21 बेटियों की सामूहिक सगाई, गोद भराई एवं तिलक कार्यक्रम संपन्न कराए गए हैं. इसके बाद अब बिटिया फाउंडेशन एवं व्यापारी समाज द्वारा 25 नवम्बर को सभी 21 बेटियों का विवाह संपन्न कराया जाएगा.

लखनऊ के व्यापारियों ने 21 बेटियों की कराई सगाई,
लखनऊ के व्यापारियों ने 21 बेटियों की कराई सगाई.
लखनऊ के व्यापारियों ने 21 बेटियों की कराई सगाई,
लखनऊ के व्यापारियों ने 21 बेटियों की कराई सगाई,
मेयर सुषमा खर्कवाल ने दिया आशीर्वाद.
मेयर सुषमा खर्कवाल ने दिया आशीर्वाद.



अंगूठी पहना कर संपन्न हुई सगाई, आशीर्वाद देने महापौर भी पहुंचीं

इस अवसर पर लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल ने आयोजन स्थल पहुंच कर सभी बेटियों को अपना आशीष प्रदान किया. आयोजन का शुभारम्भ लखनऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, अभिषेक खरे, भारत भूषण गुप्ता एवं अमन तलवार, पुरोहित मुकेश जेटली द्वारा गणेश पूजन से किया गया. निराला नगर स्थित गेस्ट हाउस में 21 बेटियों की सगाई व्यवस्था में व्यापारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

तिलक की रस्म में पूरी करते परिजन.
तिलक की रस्म में पूरी करते परिजन.
सगाई की रस्म.
सगाई की रस्म.
सगाई की रस्म.
सगाई की रस्म.

बेटियों ने पेश किए राधा कृष्ण के मन भावन नृत्य

इस अवसर पर सभी बेटियों ने राधा कृष्ण का मोहक नृत्य किया. संस्था एवं व्यापार मंडल पदाधिकारी सुमित गुप्ता, दिवांशु, मुकेश वर्मा, वर्मा, मनोज सिंह पुजारी, मनीष पार्थ, रामू गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता ने मेवा व बूंदी लड्डू, नारियल देकर बेटियों की गोद भराई संपन्न कराई गई. व्यापारियों के सहयोग से लड़कों का तिलकोत्सव भी संपन्न कराया गया.

यह भी पढ़ें : सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए जोड़े, वर-वधू ने कही यह बात

अनाथ लड़कियों की शादी तो हो जाती है, मगर कइयों का घर नहीं बसा

लखनऊ : नवरात्र के पावन पर्व पर बुधवार को लखनऊ के व्यापारियों द्वारा 21 बेटियों के सगाई कार्यक्रम संपन्न कराया गया. जिसमें व्यापारियों ने बेटियों की सगाई, गोद भराई के अलावा तिलक के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम संयोजक मनीष गुप्ता ने बताया है कि नवरात्र के पावन पर्व पर व्यापारी समाज द्वारा लखनऊ के निरालानगर में 21 बेटियों की सामूहिक सगाई, गोद भराई एवं तिलक कार्यक्रम संपन्न कराए गए हैं. इसके बाद अब बिटिया फाउंडेशन एवं व्यापारी समाज द्वारा 25 नवम्बर को सभी 21 बेटियों का विवाह संपन्न कराया जाएगा.

लखनऊ के व्यापारियों ने 21 बेटियों की कराई सगाई,
लखनऊ के व्यापारियों ने 21 बेटियों की कराई सगाई.
लखनऊ के व्यापारियों ने 21 बेटियों की कराई सगाई,
लखनऊ के व्यापारियों ने 21 बेटियों की कराई सगाई,
मेयर सुषमा खर्कवाल ने दिया आशीर्वाद.
मेयर सुषमा खर्कवाल ने दिया आशीर्वाद.



अंगूठी पहना कर संपन्न हुई सगाई, आशीर्वाद देने महापौर भी पहुंचीं

इस अवसर पर लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल ने आयोजन स्थल पहुंच कर सभी बेटियों को अपना आशीष प्रदान किया. आयोजन का शुभारम्भ लखनऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, अभिषेक खरे, भारत भूषण गुप्ता एवं अमन तलवार, पुरोहित मुकेश जेटली द्वारा गणेश पूजन से किया गया. निराला नगर स्थित गेस्ट हाउस में 21 बेटियों की सगाई व्यवस्था में व्यापारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

तिलक की रस्म में पूरी करते परिजन.
तिलक की रस्म में पूरी करते परिजन.
सगाई की रस्म.
सगाई की रस्म.
सगाई की रस्म.
सगाई की रस्म.

बेटियों ने पेश किए राधा कृष्ण के मन भावन नृत्य

इस अवसर पर सभी बेटियों ने राधा कृष्ण का मोहक नृत्य किया. संस्था एवं व्यापार मंडल पदाधिकारी सुमित गुप्ता, दिवांशु, मुकेश वर्मा, वर्मा, मनोज सिंह पुजारी, मनीष पार्थ, रामू गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता ने मेवा व बूंदी लड्डू, नारियल देकर बेटियों की गोद भराई संपन्न कराई गई. व्यापारियों के सहयोग से लड़कों का तिलकोत्सव भी संपन्न कराया गया.

यह भी पढ़ें : सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए जोड़े, वर-वधू ने कही यह बात

अनाथ लड़कियों की शादी तो हो जाती है, मगर कइयों का घर नहीं बसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.