लखनऊ : राजधानी लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट गिरने के मामले में आरोपी मोहम्मद तारिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तारिक सपा नेता शाहिद मंजूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है. अलाया अपार्टमेंट की प्रॉपर्टी मोहम्मद तारिक के नाम पर है. इससे पहले हादसे के दूसरे दिन एक आरोपी नवाजिश मंजूर को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में तीसरे आरोपी याजदान बिल्डर के मालिक फहद याजदान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
बता दें, राजधानी के हजरतगंज स्थित वजीर हसन रोड क्षेत्र में मंगलवार शाम एक इमारत गिर गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन सहित अन्य एजेंसियों ने राहत कार्य शुरू कर दिया था. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार अपार्टमेंट में कई परिवार रह रहे थे. जिसके गिरने के बाद कई लोगों के दबे होने की आशंका है. अलाया अपार्टमेंट में 7 परिवारों के रहने की बात सामने आई थी, जबकि 15 से 20 लोगों के फंसे होने की सूचना थी. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने अपार्टमेंट में 9 फ्लैट में परिवार होने की बात कही थी. हालांकि इलाज के दौरान सास-बहू समेत तीन लोगों की जान अब तक जा चुकी है. कई लोगों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग के बेसमेंट में कई दिनों से कार्य चल रहा था. इलाक़े के लोगों ने बताया कि कई बार धमक की आवाज़ भी आती थी. हादसे के बाद प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया गया था. साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक बचाव एवं राहत कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए थे. मौके पर एसडीआरएफ व एनडीआरएफ और नगर निगम की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई थीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे. वहीं अब धराशायी बिल्डिंग के मलबे से लोग अपना बचा खुचा सामान निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Global Investors Summit 2023: चंडीगढ़ रोड शो में मिले नौ हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव