लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 25 हजार तिरंगे झंडे वितरित करेगी. हर घर तिरंगा अभियान के तहत भाजपा का यह अभियान अगले महीने से शुरू होगा. जिसमें प्रदेश के तीन करोड़ घरों को जोड़ने की योजना है. इस अभियान को भाजपा ट्विटर पर टॉप ट्रेंड पर लाने के लिए अलग से रूपरेखा बना रही है.
आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2023 तक चलेगा. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी "हर घर तिरंगा' अभियान 9 अगस्त (क्रान्ति दिवस) से 15 अगस्त 2022 (स्वतंत्रता दिवस) तक आयोजित किया जाएगा. यूपी में भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने सारी कार्ययोजना बनाकर यूपी के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे इसको अमल लाने की कार्ययोजना बनाई है.
यह है पूरा प्लान: आजादी के अमृत महोत्सव' पर भाजपा उत्तर प्रदेश के 3 करोड़ घरों में तिरंगा झंडा लहरायेगी. इसमें 01 करोड़ घरों पर भाजपा कार्यकर्ता स्वयं एवं समाज के सहयोग से झंडा एवं ध्वज के लिए डंडा लेकर घरों पर ध्वज लगायेगी.
• 9 अगस्त से 11 अगस्त तक प्रचार-प्रसार तिरंगा यात्रा, हॉट, बाजारों, मेलों, सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग लगाना.
• 11 से 13 अगस्त तक प्रत्येक वार्ड व बूथ में वन्दे मातरम, रघुपति राघव राजाराम भजन के साथ प्रभात फेरी प्रातः 07 बजे से लेकर 09 बजे तक निकालना.
• 13 से 15 अगस्त के बीच में सभी परिवारों में तिरंगा झंडा लगाने का कार्य पूरा करना व सेल्फी लेकर प्रदेश संगठन द्वारा दिए गये लिंक पर अपलोड करना. जिसका लिंक बाद में भेजा जायेगा.
इसे भी पढ़े-हर घर तिरंगा लगाने को प्रशासन हुआ एक्टिव, जानें कितने घरों पर झंडा फहराने का है लक्ष्य
• प्रत्येक विधानसभा में कम से कम 25,000 झंडे और डंडे की व्यवस्था करना.
• विधानसभा के अर्न्तगत रहने वाले सभी सांसद, विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद, प्रधान अन्य सामाजिक प्रतिनिधि, विचार परिवार (मठ-मंदिर व संतसमाज, रामलीला कमेटी, रोटरी क्लब, स्कूल, कालेज, धार्मिक संगठन, युवा संगठन) सामाजिक संगठनों से वार्ता करके सूची बनाकर झण्डे व डण्डे की व्यवस्था करना.
• विधानसभा में कम से कम 50 लोगों की सूची नाम व नंबर सहित बनाकर उन प्रमुख लोगों से वार्ता कर झंडे और डंडे की व्यवस्था सुनिश्चित करना.
• 9 अगस्त तक हर घर एवं हर बूथ पर झंडा व डंडा पहुंचाना.
• 31 जुलाई को प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के बाद बूथ समिति के साथ हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी बैठक करना.
• 9 व 10 अगस्त को हर मंडल में युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन, तिरंगा यात्रा राष्ट्रगीत धुन के साथ निकालना. बाइक रैली के साथ डीजे, बैंड, ढोल इत्यादि के साथ देशभक्ति गीत के साथ आयोजन करना.
• 11 अगस्त को महापुरुषों के मूर्तियों पर साफ सफाई व धुलाई कर माल्यार्पण करना. महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई में कौन जनप्रतिनिधि कहां पर रहेगा, यह सूची बनाना है. प्रदेश को भी सूची भेजना है.
• 11 से 13 अगस्त हर गांव व हर वार्ड में वन्देमातरम व रघुपति राघव राजा राम, गीत के साथ प्रभात फेरी निकालना, प्रभात फेरी के दौरान अन्य कोई गीत नही बजेगा. प्रभात फेरी में सभी मोर्चों को साथ में लगाना एवं समाज के लोगों को साथ में जोड़ना.
• 13 से 15 अगस्त तक कार्यकर्ताओं द्वारा हर-घर जाकर झण्डा पहुंचाना व उस परिवार के सबसे छोटे सदस्य के द्वारा उस घर पर ध्वजारोहण कराना एवं उस झण्डे के साथ सेल्फी लेकर दिये गये लिंक पर अपलोड कराना .
• घरों में तिरंगा अब रात्रि में भी फहर सकता है. खादी के अतिरिक्त अन्य कपड़े का भी ध्वज लगाया जा सकता है.
• सभी बूथ स्तर तक के नाम दिनांक 25 जुलाई 2022 तक प्रदेश कार्यालय को ईमेल- tirangaabhiyanup@gmail.com पर प्रेषित करें.
• 22 से 28 जुलाई 2022 के मध्य जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक, सह-संयोजक, मोर्चा, विभाग, प्रकोष्ठ, मण्डल व सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुखों की अलग-अलग वर्चुअल बैठकें होगी. जिसकी सूचना SMS द्वारा लिंक के साथ मिलेगी.
• सभी जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष प्रवास करके विस्तृत कार्ययोजना तैयार करके रिपोर्ट प्रदेश को प्रेषित करेंगे.
• इस अभियान के लिए तीन तरह की टीम बनाना है. एक टीम झंडा उपलब्ध कराने का कार्य करेगी. दूसरी टीम वितरण का कार्य करेगी, और तीसरी टीम फोटो लेकर भेजेगी. जिसको लिंक पर अपलोड करना होगा.
• प्रत्येक नागरिक के घर एवं कार्यालय पर सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहरे, इस हेतु उत्सव एवं देश भक्ति का वातावरण तैयार करना है.
• राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सभी डाकघरों / विकास खंड/ जनसूचना केन्द्र में भी की गयी है, एवं जिले के द्वारा पहले से सूचना देकर तिरंगा झंडा प्रदेश से भी खरीद सकते हैं.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत