ETV Bharat / state

पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट ने किया तलब, बुधवार को होना है हाजिर - अधिवक्ता प्रशांत जायसवाल

एक जनहित याचिका दाखिल कर पुलिस कमिश्नर पर आरोप लगाया है कि बिजनौर थाने का भवन अतिक्रमण करके बनाया गया है. हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर को तलब किया है.

Etv Bharat
पुलिस कमिश्नर को हाईकोर्ट ने किया तलब
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 10:54 PM IST

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को तलब किया है. एक जनहित याचिका दाखिल कर आरोप लगाया गया है कि बिजनौर थाने का भवन सड़क पर अतिक्रमण करके बनाया गया है. याचिका पर मई 2022 में ही न्यायालय ने जवाब मांगा था लेकिन, उक्त आदेश के बावजूद कोई जवाब न आने पर पुलिस कमिश्नर को तलब करते हुए बुधवार को मामले की सुनवाई नियत की गई है.

यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने त्रिलोचन सिंह और अन्य की याचिका पर पारित किया है. याचियों के अधिवक्ता प्रशांत जायसवाल ने बताया कि बिजनौर रोड पर सीआरपीएफ चौराहे पर वर्ष 2012 से 2014 के बीच बिजनौर पुलिस चौकी बनाई गई, जो सिर्फ एक कमरे की थी. धीरे-धीरे उक्त चौकी का अतिक्रमण बढ़ने लगा और बिजनौर थाना बनने के बाद उक्त चौकी में ही थाना चलाया जाने लगा.

इसे भी पढ़े-हाईकोर्ट ने DIOS जौनपुर को विवाहित बेटी को अनुकंपा नियुक्ति देने पर विचार का दिया निर्देश

अधिवक्ता का कहना है कि ठीक चौराहे पर थाना बनाए जाने से यहां भीषण जाम की समस्या हमेशा रहती है, यही नहीं पुलिस द्वारा सीज की गई गाड़ियां तथा पुलिसकर्मियों की गाड़ियां भी थाने के बाहर खड़ी होती हैं. जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यह भी दलील दी गई है कि जानकारी के मुताबिक बिजनौर थाने के लिए उक्त चौराहे से 500 मीटर दूर जमीन प्रस्तावित है. लेकिन, चौराहे पर अतिक्रमण कर थाना चलाया जा रहा है.

मामले पर सुनवाई करते हुए, 31 मई 2022 को ही न्यायालय ने जवाब मांगा था. न्यायालय ने यह भी पूछा था कि उक्त थाने के भवन निर्माण के लिए आवश्यक अनुमति ली गई थी अथवा नहीं. काफी समय बीत जाने के बावजूद जवाब न आने पर न्यायालय ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस कमिश्नर को तलब कर लिया.

यह भी पढ़े-वैध वक्फ के लिए वक्फ सम्पत्ति का वास्तविक समर्पण जरूरी : कोर्ट

लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लखनऊ के पुलिस कमिश्नर को तलब किया है. एक जनहित याचिका दाखिल कर आरोप लगाया गया है कि बिजनौर थाने का भवन सड़क पर अतिक्रमण करके बनाया गया है. याचिका पर मई 2022 में ही न्यायालय ने जवाब मांगा था लेकिन, उक्त आदेश के बावजूद कोई जवाब न आने पर पुलिस कमिश्नर को तलब करते हुए बुधवार को मामले की सुनवाई नियत की गई है.

यह आदेश न्यायमूर्ति एआर मसूदी और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने त्रिलोचन सिंह और अन्य की याचिका पर पारित किया है. याचियों के अधिवक्ता प्रशांत जायसवाल ने बताया कि बिजनौर रोड पर सीआरपीएफ चौराहे पर वर्ष 2012 से 2014 के बीच बिजनौर पुलिस चौकी बनाई गई, जो सिर्फ एक कमरे की थी. धीरे-धीरे उक्त चौकी का अतिक्रमण बढ़ने लगा और बिजनौर थाना बनने के बाद उक्त चौकी में ही थाना चलाया जाने लगा.

इसे भी पढ़े-हाईकोर्ट ने DIOS जौनपुर को विवाहित बेटी को अनुकंपा नियुक्ति देने पर विचार का दिया निर्देश

अधिवक्ता का कहना है कि ठीक चौराहे पर थाना बनाए जाने से यहां भीषण जाम की समस्या हमेशा रहती है, यही नहीं पुलिस द्वारा सीज की गई गाड़ियां तथा पुलिसकर्मियों की गाड़ियां भी थाने के बाहर खड़ी होती हैं. जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यह भी दलील दी गई है कि जानकारी के मुताबिक बिजनौर थाने के लिए उक्त चौराहे से 500 मीटर दूर जमीन प्रस्तावित है. लेकिन, चौराहे पर अतिक्रमण कर थाना चलाया जा रहा है.

मामले पर सुनवाई करते हुए, 31 मई 2022 को ही न्यायालय ने जवाब मांगा था. न्यायालय ने यह भी पूछा था कि उक्त थाने के भवन निर्माण के लिए आवश्यक अनुमति ली गई थी अथवा नहीं. काफी समय बीत जाने के बावजूद जवाब न आने पर न्यायालय ने सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस कमिश्नर को तलब कर लिया.

यह भी पढ़े-वैध वक्फ के लिए वक्फ सम्पत्ति का वास्तविक समर्पण जरूरी : कोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.