ETV Bharat / state

Train Schedule : दो से 10 अप्रैल तक संचालित नहीं की जाएगी लखनऊ अयोध्या पैसेंजर, दो दर्जन ट्रेनों का बदलेगा रास्ता - दो दर्जन ट्रेनों का बदलेगा रास्ता

दोहरीकरण के कार्य को लेकर रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के रास्ते में बदलाव करने का फैसला (Train Schedule) लिया है. अयोध्या रूट पर संचालित होने वाली दो दर्जन ट्रेनें अलग रास्तों से संचालित कराई जाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 9:52 AM IST

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल बाराबंकी-अयोध्या-जफराबाद रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य बहुत ही तेजी से कर रहा है. काम में तेजी के कारण ही रुदौली से सोहावल तक 22.83 किलोमीटर के रेलखंड की डबलिंग का काम अब तक पूरा कर लिया गया है. रेलवे प्रशासन आगामी एक से 10 अप्रैल तक 22.83 किलोमीटर रेलखंड को कमीशन करने के लिए नॉन इंटरलाकिंग करेगा. इसके चलते ट्रेन संख्या 04203/04 लखनऊ-अयोध्या पैसेंजर दो अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक संचालित नहीं की जाएगी. अयोध्या रूट पर संचालित होने वाली दो दर्जन ट्रेनें बाराबंकी, सुलतानपुर प्रतापगढ़ व गोंडा होकर संचालित कराई जाएंगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बाराबंकी-गोंडा हाेकर चलेंगी ये ट्रेनें.

- 09465/66 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल
- 15615/16 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस
- 14650 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस
- 19615 उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस
-19053/54 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
-15023/24 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस

सुलतानपुर के रास्ते संचालित होंगी ये ट्रेनें

- 13484 दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस
- 15623 भगतकी कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस
- 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस
- 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस

प्रतापगढ़ होकर चलेंगी ये ट्रेनें

- 15667/68 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस
- 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- 15635/36 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस
- 13009/10 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस
- 18103/04 अमृतसर-टाटानगर जलियावाला बाग एक्सप्रेस
- 13307/08 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस

इन दो ट्रेनों का बदलेगा रास्ता : 30 मार्च की रात लखनऊ से रवाना होने वाली गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निशातपुरा, संत हिरदाराम नगर, नागदा, वड़ोदरा, वसई रोड, लोनावाला होते हुए पुणे स्टेशन तक का रास्ता तय करेगी. इसी प्रकार भुसावल-भादली स्टेशन के बीच चौथी लाइन बिछाने के चलते आगामी 31 मार्च को मुंबई से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस कल्याण, वसई रोड, सूरत, रतलाम, संत हिरदाराम नगर, निशातपुरा होकर चलेगी.

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल बाराबंकी-अयोध्या-जफराबाद रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य बहुत ही तेजी से कर रहा है. काम में तेजी के कारण ही रुदौली से सोहावल तक 22.83 किलोमीटर के रेलखंड की डबलिंग का काम अब तक पूरा कर लिया गया है. रेलवे प्रशासन आगामी एक से 10 अप्रैल तक 22.83 किलोमीटर रेलखंड को कमीशन करने के लिए नॉन इंटरलाकिंग करेगा. इसके चलते ट्रेन संख्या 04203/04 लखनऊ-अयोध्या पैसेंजर दो अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक संचालित नहीं की जाएगी. अयोध्या रूट पर संचालित होने वाली दो दर्जन ट्रेनें बाराबंकी, सुलतानपुर प्रतापगढ़ व गोंडा होकर संचालित कराई जाएंगी. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बाराबंकी-गोंडा हाेकर चलेंगी ये ट्रेनें.

- 09465/66 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल
- 15615/16 किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस
- 14650 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस
- 19615 उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस
-19053/54 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
-15023/24 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस

सुलतानपुर के रास्ते संचालित होंगी ये ट्रेनें

- 13484 दिल्ली-मालदा फरक्का एक्सप्रेस
- 15623 भगतकी कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस
- 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस
- 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस

प्रतापगढ़ होकर चलेंगी ये ट्रेनें

- 15667/68 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस
- 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- 15635/36 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस
- 13009/10 हावड़ा-योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस
- 18103/04 अमृतसर-टाटानगर जलियावाला बाग एक्सप्रेस
- 13307/08 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस

इन दो ट्रेनों का बदलेगा रास्ता : 30 मार्च की रात लखनऊ से रवाना होने वाली गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निशातपुरा, संत हिरदाराम नगर, नागदा, वड़ोदरा, वसई रोड, लोनावाला होते हुए पुणे स्टेशन तक का रास्ता तय करेगी. इसी प्रकार भुसावल-भादली स्टेशन के बीच चौथी लाइन बिछाने के चलते आगामी 31 मार्च को मुंबई से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस कल्याण, वसई रोड, सूरत, रतलाम, संत हिरदाराम नगर, निशातपुरा होकर चलेगी.

यह भी पढ़ें : UP Weather Update : तेज हवा के साथ बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी, जानिए अन्य जिलों का तापमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.