लखनऊ : राजधानी के अवध गर्ल्स पीजी कॉलेज (Avadh Girls PG College Lucknow) का एक फरमान (notice) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस फरमान में सभी छात्राओं के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन अनिवार्य (Covid-19 Vaccination mandatory) कर दिया गया है. इसके लिए एक अक्टूबर तक की ही मोहलत दी गई है. कहा गया है कि कॉलेज में प्रवेश के लिए वैक्सिनेशन का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा.
प्रिंसिपल उपमा चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण और उससे बचाव के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए यह व्यवस्था की गई है. बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने सरकार के बार-बार कहने के बावजूद वैक्सीन नहीं लगवाई है. प्रयास है कि कॉलेज की सभी छात्राओं के साथ शिक्षक और कर्मचारी पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हो जाएं. छात्राओं को कम से कम एक डोज लगवानी ही होगी.
कॉलेजों में की गई है वैक्सीनेशन की व्यवस्था
शासन की ओर से उत्तर प्रदेश के सभी कॉलेजों में वैक्सिनेशन कैम्प लगाने की व्यवस्था की गई है. बीते दिनों शहर के कई डिग्री कॉलेजों के साथ विश्वविद्यालयों में भी वैक्सिनेशन कैंप लगावाए गए थे. सरकार और शासन की ओर से भी लगातार सभी को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है. अभी तक अवध पीजी कॉलेज में कोई भी वैक्सीनेशन कैंप नहीं लगा है.
इसे भी पढ़ें : इस बीमारी में महिलाएं खाने लगती हैं अपना बाल, डॉक्टर ने कहा- यह है 'चुड़ैल के बाल'