लखनऊ : राजधानी के थाना आशियाना इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक एक कुत्ते को बुरी तरह पीटते हुए दिख रहे हैं. करीब एक दर्जन युवक कुत्ते को पहले बेल्ट से मारते पीटते हैं. फिर पत्थर मार कर उसकी हत्या कर देते हैं. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. कुछ समाजसेवियों ने आशियाना थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है. पुलिस जांच की बात कह रही है.
![बाइकसवार युवकों ने पीट पीट कर ली बेजुबान कुत्ते की जान.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/24-07-2023/19084029_dog1.jpg)
सोशल मीडिया में सोमवार को एक वीडियो वायरल हो गया है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो आशियाना थानांतर्गत के पकरी खेड़ा इलाके का है. वीडियो में इसी इलाके के रहने वाले करीब एक दर्जन युवक रविवार देर रात एक कुत्ते की बुरी तरह पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ युवक बेल्ट से कुत्ते का गला दबा रहे हैं और कुछ उसे लाठियों से पीट रहे हैं. युवकों ने कुत्ते के सिर पर पत्थर भी पटका, जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो युवक फरार हो गए.
आशियाना के रहने वाले अंकित रावत ने इस पूरी घटना का वीडियो बना आशियाना थाने में आठ युवकों मुन्ना राजपूत, मोहित राजपूत, करन उर्फ पंडित, सन्नी उर्फ कल्लू, सूरज उर्फ गूंगा, अजय, विशाल और हर्ष के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है. थाना प्रभारी आशियाना ने बताया है कि वीडियो के आधार पर युवकों को पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा, जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.