लखनऊ : लखनऊ हवाईअड्डे की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए लखनऊ हवाईअड्डे ने दो बुलेट प्रूफ वाहनों को सुरक्षा बेड़े में शामिल किया है. चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) CISF, लखनऊ के एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप (ASG) द्वारा की गई महत्वपूर्ण पहलों का समर्थन करने हेतु दो बुलेट प्रतिरोधी वाहनों का अधिग्रहण किया है. सीसीएसआई हवाईअड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि लखनऊ अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा हमेशा यात्रियों की सुरक्षा और भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है.
उन्होंने कहा कि हवाईअड्डा निरंतर प्रयास और सुनिश्चित करता है की सभी एजेंसियां और टीम के सदस्य आपातकाल के समय में अपनी भूमिका के बारे में संवेदनशील हों. लखनऊ हवाईअड्डा यात्रियों के लिए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा उपाय प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. वाहन सीआईएसएफ के कर्मियों को आपातकालीन स्थिती में सुरक्षा प्रदान करेंगे. लखनऊ हवाईअड्डे ने सीआईएसएफ के लिए चार बुलेट प्रूफ मोर्चों (बंकर) भी खरीदे हैं और उन्हें हवाईअड्डे की सुरक्षा के लिए रणनीतिक स्थानों पर रखा गया है. बुलेट प्रतिरोधी वाहन भारत सरकार द्वारा निर्धारित केंद्रीय मोटर वाहन नियमों मानकों द्वारा प्रमाणित है.
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि लखनऊ हवाई अड्डा यात्रियों के अनुभव को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है. बोर्डिंग गेट्स हवाई अड्डे पर स्थापित तकनीकी समाधान में से एक हैं. लखनऊ हवाई अड्डे की इन हाउस टीम ने हवाई अड्डे पर कई परीक्षण किए और सरकारी एजेंसियों द्वारा जारी किए गए कोविड-19 दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ई गेट शुरू किए हैं. हमारा उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित रखना है.
यह भी पढ़ें : Lucknow University : लखनऊ विश्वविद्यालय में हर साल बढ़ रहा छात्राओं का दबदबा, तीन साल में इतने मेडल किए हासिल