लखनऊ: राजधानी में बुधवार को एक रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी की पत्नी रंजीत पड्डा ने यूनिटेक कंपनी पर एक करोड़ 70 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है. आरोप है कि कंपनी के संचालक ने शोरूम की बिक्री के लिए रुपये लिए थे. करीब 12 वर्ष गुजरने के बाद भी शोरूम की रजिस्ट्री नहीं की गई. पीड़िता ने पीजीआई कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है.
गुलिस्तां कॉलोनी के रहने वाले वायुसेना से प्रीमैच्योर रिटायरमेंट लेने वाले गुलबाग सिंह पड्डा अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी पत्नी रंजीत सिंह पड्डा ने बताया कि वर्ष 2011 में उन्हें पता चला कि यूनिटेक कंपनी लिमिटेड रायबरेली रोड पर गार्डन गलेरिया के नाम से एक मॉल का निर्माण करा रही है. इस कंपनी का संचालन रमेश चंद्र और उनके बेटे अजय और संजय चंद्र करते हैं. वहीं, उपाध्यक्ष नदीम अहमद खान लखनऊ समेत अन्य जगहों का काम देखते हैं. रंजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने मॉल में करीब 2 हजार वर्ग फीट शोरूम के लिए एक करोड़ 44 लाख रुपये जमा किए थे. सौदे के समय कंपनी की तरफ से नदीम ने शोरूम की रजिस्ट्री होने तक एक लाख 22 हजार रुपये किराया देने का दावा किया था.
पीड़िता रंजीत सिंह ने बताया कि शोरूम फर्नीश्ड करने के लिए करीब 25 लाख रुपये भी दिए थे. लेकिन, शोरूम की रजिस्ट्री गुलबाग के नाम पर नहीं की गई. रंजीत के अनुसार, यूनिटेक कंपनी के संचालक रमेश चंद्र, उसके बेटे अजय और संजय को कुछ वक्त पूर्व गिरफ्तार किया गया था. यह बात पता चलने पर रंजीत और गुलबाग ने नदीम से संपर्क कर रुपये लौटाने के लिए कहा. लेकिन, आरोपी टाल-मटोल करता रहा, जिससे परेशान होकर रंजीत सिंह पड्डा ने पीजीआई थाने में नदीम खान के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 3 तमचों के साथ 4 गिरफ्तार