लखनऊः केंद्र की मोदी सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन-4 की घोषणा की है. वहीं जिला प्रशासन ने इस दौरान कुछ रियायत देने का मन बनाया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हॉटस्पॉट इलाकों में कोई छूट नहीं मिलेगी.
जारी रहेगी सख्ती
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जानकारी दी कि हॉटस्पॉट में पहले की तरह ही सख्ती जारी रहेगी. यहां किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी. बाकी इलाकों में राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए बाजारों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी.
व्यापारिक संगठनों से बैठक आज
जिलाधिकारी ने बताया इस संबंध में मंगलवार को कई व्यापारिक संगठनों की बैठक होगी. इसके बाद आने वाले दिनों की रणनीति तय की जाएगी और बाजारों को खोलने की अनुमति पर फैसला होगा.
शहरवासियों से मांगा सहयोग
जिलाधिकारी ने संकट के इस समय में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. अभिषेक प्रकाश ने कहा कि लॉकडाउन-4 के दौरान बाजारों को कुछ शर्तों के साथ खोलने के निर्देश हैं. इसका फैसला बातचीत के बाद ही लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट से ऑनलाइन डिलीवरी, मिठाई की दुकानें, ड्राई क्लीनिंग और गेस्ट हाउस बुक कराने की भी अनुमति प्रदान की जाएगी.
आवश्यक सेवाओं के लिए दिया गया समय
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा शॉपिंग मॉल, कॉलेज, सैलून, सिनेमा हॉल खोलने पर पाबंदी पहले की तरह ही जारी रहेगी. वहीं उन्होंने कहा सुबह 7 से शाम 7 बजे तक आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की परमिशन है. बाकी लोगों को किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी.
लखनऊ जिला प्रशासन आज करेगा व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक - district administration meeting
राजधानी लखनऊ में मगंलवार को व्यापारिक संगठनों के साथ दुकानों को खोले जाने को लेकर जिला प्रशासन बैठक करेगा. इसके बाद ही आने वाले दिनों की रणनीति तय की जाएगी और बाजारों को खोलने की अनुमति पर फैसला होगा.
लखनऊः केंद्र की मोदी सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन-4 की घोषणा की है. वहीं जिला प्रशासन ने इस दौरान कुछ रियायत देने का मन बनाया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हॉटस्पॉट इलाकों में कोई छूट नहीं मिलेगी.
जारी रहेगी सख्ती
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जानकारी दी कि हॉटस्पॉट में पहले की तरह ही सख्ती जारी रहेगी. यहां किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी. बाकी इलाकों में राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए बाजारों को खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी.
व्यापारिक संगठनों से बैठक आज
जिलाधिकारी ने बताया इस संबंध में मंगलवार को कई व्यापारिक संगठनों की बैठक होगी. इसके बाद आने वाले दिनों की रणनीति तय की जाएगी और बाजारों को खोलने की अनुमति पर फैसला होगा.
शहरवासियों से मांगा सहयोग
जिलाधिकारी ने संकट के इस समय में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. अभिषेक प्रकाश ने कहा कि लॉकडाउन-4 के दौरान बाजारों को कुछ शर्तों के साथ खोलने के निर्देश हैं. इसका फैसला बातचीत के बाद ही लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट से ऑनलाइन डिलीवरी, मिठाई की दुकानें, ड्राई क्लीनिंग और गेस्ट हाउस बुक कराने की भी अनुमति प्रदान की जाएगी.
आवश्यक सेवाओं के लिए दिया गया समय
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा शॉपिंग मॉल, कॉलेज, सैलून, सिनेमा हॉल खोलने पर पाबंदी पहले की तरह ही जारी रहेगी. वहीं उन्होंने कहा सुबह 7 से शाम 7 बजे तक आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की परमिशन है. बाकी लोगों को किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी.