लखनऊः राजधानी में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए और शहर से क्राइम को खत्म करने के लिए कमिश्नरेट ने पॉलीगोन प्रणाली को लागू किया है. पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देश पर रविवार को डिप्टी कमिश्नर और एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने सभी थानों पर पुलिसकर्मियों को पॉलीगोन प्रणाली के बारे में ब्रीफ किया.
एडिशनल डिप्टी कमिश्नर राजेश श्रीवास्तव ने अपने क्षेत्र में सभी थानों के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी पुलिसकर्मियों को पॉलीगोन प्रणाली के बारे में ब्रीफ किया. उन्होंने बताया कि किस तरह से पुलिसकर्मियों को शहर के अंदर अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहना है. साथ ही बताया कि पॉलीगोन प्रणाली के तहत हर वीट का चौकी प्रभारी उन सभी का लीडर होगा और उन सभी की मॉनिटरिंग करेगा. पूरे जिले की मॉनिटरिंग कमांड हाउस में बने ऑफिस से की जाएगी.
एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पुलिसक्रमियों को उपलब्ध कराई गई गाड़ियों में जीपीएस की सुविधा भी उपलब्ध है. यदि कोई पुलिसकर्मी कहीं पर अधिक समय से ज्यादा खड़े हुए पाया जाता है तो उससे पूछताछ की जाएगी. वहीं अगर उनके क्षेत्र में क्राइम की घटना होती है तो उस सिपाही या फिर चौकी इंचार्ज से पूछताछ की जाएगी.