लखनऊ : लखनऊ में बाइक से सांड़ टकराने की वजह से किसान दिनेश कुमार पाल (48) की मौत हो गई. जबकि दो अन्य को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी तरफ जनेश्वर मिश्र पार्क के पास जन्मदिन की पार्टी मना रहे बर्फ कारोबारी आशीष (30) को बिना नंबर की कार ने कुचल दिया. गंभीर रूप से जख्मी कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक रायबरेली के बछरावां के देवइया निवासी किसान दिनेश कुमार पाल बछरावां के दलथम्भन खेड़ा निवासी विजय बहादुर व रामकिशुन के साथ निगोहां में किसी काम से आए थे. रात में बाइक से लौटते वक्त कुर्रीसुदौली मार्गपर भटपुरा चौराहे के पास अचानक एक सांड़ बाइक से टकरा गया. टक्कर से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर आननफानन घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मोहनलालगंज पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया. एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि निगोहां के भटपुरा चौराहे पर सांड बाइक से टकरा गया था. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए हैं. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
दूसरी घटना गोमतीनगर विस्तार थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस के अनुसार अलीगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज क्षेत्र निवासी बर्फ कारोबारी आशीष परिवार संग रहते हैं. उनके दोस्त मोहित ने बताया कि शुक्रवार को आशीष साथियों संग जन्मदिन की पार्टी मनाने जनेश्वर मिश्र पार्क गए थे. यहां एक बिना नंबर की सफेद रंग की कार का सवार चालक खतरनाक ढंग से स्टंट कर रहा था. यह देख आशीष और उसके साथी किनारे हट गए, लेकिन कार चालक रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख सका और आशीष को गंभीर रूप से रौंद दिया. मोहित के अनुसार यह देख सभी साथी कार चालक की तरफ दौड़े तो आशीष को कुचलते हुए आरोपी भाग निकला. एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर आशीष और उसके साथ मौजूद दोस्तों से घटना के संबंध में जानकारी ली है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : आम लोगों से लें गो संरक्षण में सहायता, गाय के दूध में दें हिस्सा: सीएम योगी आदित्यनाथ