ETV Bharat / state

ये कैसा इश्क? इंकार करने पर युवक ने विधवा महिला पर धारदार हथियार से किया वार - उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधवा महिला को इश्क का प्रपोजल नकारना पड़ा भारी. प्रेम का प्रपोजल ठुकराने पर युवक ने महिला पर किए धारदार हथियार से कई वार. पुलिस ने महिला की तहरीर पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू किया आरोपी की तलाश.

प्रेमी ने किया महिला पर धारदार हथियार से वार
प्रेमी ने किया महिला पर धारदार हथियार से वार
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 2:44 PM IST

लखनऊ: राजधानी में एकतरफा इश्क का एक उदाहरण देखने को मिला. जहां विधवा महिला को युवक का इजहार इंकार करना भारी पड़ गया. इंकार की ना को सुनकर वह बौखला गया और पागलपन में धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. महिला का इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है फिलहाल डॉक्टरों ने उसको खतरे से बाहर बताया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस
सहादतगंज इलाके के यासीन गंज स्थित गुलाब की बगिया के पास मोअज्जम नगर में शरीफजहां नामक महिला अपने एक बच्चे के साथ रहती है. इसके साथ ही वह घर में ही एक किराना की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रही है. उसके पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. महिला की दुकान पर अरमान नामक युवक अक्सर खरीदारी करने आया करता था और इसी बीच अरमान को महिला से इश्क हो गया.
यह भी पढ़ें- पति के अवैध सम्बन्ध में रोड़ा बन रही पत्नी की हत्या, जेठानी समेत 4 पर मुकदमा दर्ज


अरमान ने अपने इश्क का इजहार किया तो महिला ने उसका विरोध किया. लेकिन यह बात अरमान को नागवार गुजरी और युवक ने उस महिला पर चाकू से हमला करते हुए गर्दन पर कई वार कर दिए. अरमान के हुए इस हमले से महिला घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी. इस बात की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है.

सहादतगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मोअज्जम नगर में अपने एक बच्चे के साथ रह रही विधवा महिला शरीफजहां पर अरमान नामक युवक ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया है. महिला का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है जिसकी हालत खतरे से बाहर है.

महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक जांच में सामने आया है कि अरमान अक्सर उसकी दुकान पर आया जाया करता था. इतना ही नहीं दुकान के इर्द-गिर्द दिनभर खड़ा रहता था. इसके साथ ही आरोपी युवक अभी बेरोजगार है. आरोपी युवक ने उस महिला से इश्क का इजहार किया था जिसका विरोध करने पर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी में एकतरफा इश्क का एक उदाहरण देखने को मिला. जहां विधवा महिला को युवक का इजहार इंकार करना भारी पड़ गया. इंकार की ना को सुनकर वह बौखला गया और पागलपन में धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. महिला का इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है फिलहाल डॉक्टरों ने उसको खतरे से बाहर बताया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस
उत्तर प्रदेश पुलिस
सहादतगंज इलाके के यासीन गंज स्थित गुलाब की बगिया के पास मोअज्जम नगर में शरीफजहां नामक महिला अपने एक बच्चे के साथ रहती है. इसके साथ ही वह घर में ही एक किराना की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रही है. उसके पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है. महिला की दुकान पर अरमान नामक युवक अक्सर खरीदारी करने आया करता था और इसी बीच अरमान को महिला से इश्क हो गया.
यह भी पढ़ें- पति के अवैध सम्बन्ध में रोड़ा बन रही पत्नी की हत्या, जेठानी समेत 4 पर मुकदमा दर्ज


अरमान ने अपने इश्क का इजहार किया तो महिला ने उसका विरोध किया. लेकिन यह बात अरमान को नागवार गुजरी और युवक ने उस महिला पर चाकू से हमला करते हुए गर्दन पर कई वार कर दिए. अरमान के हुए इस हमले से महिला घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी. इस बात की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है.

सहादतगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मोअज्जम नगर में अपने एक बच्चे के साथ रह रही विधवा महिला शरीफजहां पर अरमान नामक युवक ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया है. महिला का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है जिसकी हालत खतरे से बाहर है.

महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक जांच में सामने आया है कि अरमान अक्सर उसकी दुकान पर आया जाया करता था. इतना ही नहीं दुकान के इर्द-गिर्द दिनभर खड़ा रहता था. इसके साथ ही आरोपी युवक अभी बेरोजगार है. आरोपी युवक ने उस महिला से इश्क का इजहार किया था जिसका विरोध करने पर उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.