लखनऊ: गाजीपुर थाना क्षेत्र से रविवार को रोशन नामक युवक का अपहरण हो जाने के बाद पुलिस ने महज 24 घंटे में ही कामयाबी हासिल कर ली. अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के बाद सलाखों के पीछे भेज दिया गया. केस वर्कआउट होने के बाद अब भी एक सवाल बरकरार है. रविवार को शाम साढ़े पांच बजे व्यापारी रोशन को गौरव आहूजा और अखंड प्रताप सिंह नामक दो युवक जबरन अपनी कार में बैठालकर अपहरण कर ले गए. इसके बाद उन्होंने फोन कॉल कर रोशन की मां राधा सिंह और पत्नी अभय शंकर से फिरौती मांगी. इसके बाद राधा सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया.
इंस्पेक्टर गाजीपुर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला संवेदनशील था. डीसीपी देवेश पाण्डेय ने त्वरित एक्शन के लिए निर्देश दिया. एसीपी सुनील कुमार के निर्देशन में सर्विलांस समेत क्राइम टीम भी लग गई. तभी रविवार की रात फैजाबाद रोड से दिल्ली निवासी गौरव और गोंडा निवासी अखंड को एसआई शिवमंगल सिंह व एसआई कमलेश राय की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: UP ATS ने की बड़ी कार्रवाई, अंतररार्ष्ट्रीय मानव तस्करी गैंग के दो और सदस्य गिरफ्तार
इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी गौरव आहूजा की एक गर्लफ्रैंड है. उस गर्लफ्रैंड को लेकर ही गौरव और रोशन में कुछ विवाद था. हालांकि यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि मामला लव ट्रायंगल का है या फिर ये वन साइड अट्रैक्शन का. हालांकि, इस बात की पुष्टि न केवल आरोपियों बल्कि वादी राधा सिंह ने भी की है कि जब रविवार शाम गौरव व अखंड किडनैप कर रहे थे तो रोशन से विवाद गर्लफ्रैंड की बात को लेकर ही हो रहा था और आरोपी रोशन को जबरदस्ती कार में बैठा रहे थे.