ETV Bharat / state

बंधे व नदी के तटबंध से प्रभावित भूखंडों के समायोजन की लाॅटरी 14 को, बसंत कुंज योजना में होगा मर्जर - लखनऊ विकास प्राधिकरण

बंधे व नदी के तटबंध से प्रभावित भूखंडों के समायोजन के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण 14 सितंबर को लाॅटरी कराएगा. योजना के तहत कुल 62 भूखंडों का हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज योजना में समायोजन किया जाना प्रस्तावित है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 5:06 PM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण ( एलडीए) द्वारा कैटिल काॅलोनी के बंधे व नदी के तटबंध से प्रभावित भूखंडों को हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में समायोजन की पुनः लाॅटरी 14, सितम्बर 2023 को होगी. अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि कैटिल काॅलोनी के बंधे व नदी के तटबंध से प्रभावित कुल 62 भूखंडों का हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज योजना में समायोजन किया जाना है. जिसके लिए 14 सितंबर को दोपहर 2ः00 बजे से गोमतीनगर स्थित प्राधिकरण भवन के बारादरी हाॅल में प्रभावित आवंटियों की उपस्थिति में पुनः लाॅटरी कराई जाएगी. प्रस्तावित लाॅटरी के लिए बंधे व नदी के तटबंध से प्रभावित भूखंडों की सूची मंगलवार को प्राधिकरण कार्यालय में लगा दी गई है.

अवैध निर्माण पर एलडीए का एक्शन.
अवैध निर्माण पर एलडीए का एक्शन.

एलडीए ने मड़ियांव व काकोरी में चार अवैध निर्माणों को सील किया : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को काकोरी व मड़ियांव क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से किए जा रहे चार व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया. प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि रजनी गुप्ता द्वारा काकोरी में मोहान रोड पर भरोसा-मौंदा मोड़ के आगे लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भूतल व प्रथम तल पर गोदाम व दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. इसी तरह राजू द्वारा मोहान रोड, बुद्धेश्वर में सम्राट स्टेट एंड डेवलपर्स के सामने लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक उपयोग हेतु भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा वीरेन्द्र सिंह द्वारा आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुद्धेश्वर ब्रिज के पहले उत्तम स्टील एंड हार्डवेयर के बगल में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर भूतल, प्रथम तल तथा द्वितीय तल का निर्माण कराया गया था.


प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि एमके सिद्दीकी द्वारा मड़ियांव के मुतक्कीपुर में अल्लूनगर डिगुरिया रोड पर लगभग 285 वर्गमीटर क्षेत्रफल में लोअर ग्राउंड व अपर ग्राउंड फ्लोर पर 16 दुकानों का निर्माण कराया गया था. जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. उक्त आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव व राकेश कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से स्थल को सील कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : एलडीए की प्रबंध नगर योजना 15 साल से कागजों में, जानिये क्या आ रही दिक्कत?

जनता की उम्मीदों पर नहीं उतरे खरे एलडीए आवास विकास, नहीं आई कोई नई योजना

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण ( एलडीए) द्वारा कैटिल काॅलोनी के बंधे व नदी के तटबंध से प्रभावित भूखंडों को हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में समायोजन की पुनः लाॅटरी 14, सितम्बर 2023 को होगी. अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि कैटिल काॅलोनी के बंधे व नदी के तटबंध से प्रभावित कुल 62 भूखंडों का हरदोई रोड स्थित बसंत कुंज योजना में समायोजन किया जाना है. जिसके लिए 14 सितंबर को दोपहर 2ः00 बजे से गोमतीनगर स्थित प्राधिकरण भवन के बारादरी हाॅल में प्रभावित आवंटियों की उपस्थिति में पुनः लाॅटरी कराई जाएगी. प्रस्तावित लाॅटरी के लिए बंधे व नदी के तटबंध से प्रभावित भूखंडों की सूची मंगलवार को प्राधिकरण कार्यालय में लगा दी गई है.

अवैध निर्माण पर एलडीए का एक्शन.
अवैध निर्माण पर एलडीए का एक्शन.

एलडीए ने मड़ियांव व काकोरी में चार अवैध निर्माणों को सील किया : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को काकोरी व मड़ियांव क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से किए जा रहे चार व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया. प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि रजनी गुप्ता द्वारा काकोरी में मोहान रोड पर भरोसा-मौंदा मोड़ के आगे लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल में भूतल व प्रथम तल पर गोदाम व दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था. इसी तरह राजू द्वारा मोहान रोड, बुद्धेश्वर में सम्राट स्टेट एंड डेवलपर्स के सामने लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक उपयोग हेतु भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा वीरेन्द्र सिंह द्वारा आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुद्धेश्वर ब्रिज के पहले उत्तम स्टील एंड हार्डवेयर के बगल में लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर भूतल, प्रथम तल तथा द्वितीय तल का निर्माण कराया गया था.


प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि एमके सिद्दीकी द्वारा मड़ियांव के मुतक्कीपुर में अल्लूनगर डिगुरिया रोड पर लगभग 285 वर्गमीटर क्षेत्रफल में लोअर ग्राउंड व अपर ग्राउंड फ्लोर पर 16 दुकानों का निर्माण कराया गया था. जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किए गए थे. उक्त आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव व राकेश कुमार द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से स्थल को सील कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : एलडीए की प्रबंध नगर योजना 15 साल से कागजों में, जानिये क्या आ रही दिक्कत?

जनता की उम्मीदों पर नहीं उतरे खरे एलडीए आवास विकास, नहीं आई कोई नई योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.