लखनऊ: भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में 17 अक्टूबर से फिल्मी सितारों की रामलीला का मंचन होना है, जिसकी तैयारियां अब जोर-शोर से चल रही है. ऑनलाइन होने वाली इस रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक है. उन्होंने बताया की रामलीला में भगवान राम के लिए पोशाक नेपाल स्थित जनकपुरी से आएगी. वहीं माता सीता के लिए गहने उनकी ससुराल अयोध्या से आ रहे हैं. भगवान श्री राम का धनुष कुरुक्षेत्र से तो रावण की कई पोशाक श्रीलंका से बनकर आई है.
श्रीलंका से आएंगे रावण के पोशाक
अयोध्या में होने वाली रामलीला में भगवान श्री राम अपनी ससुराल में बने शाही वस्त्र पहनेगे तो दशानन की खास पोशाक भी उनकी श्री लंका से ही बनकर आएगी. रावण का वध करने के लिए भगवान राम का महा धनुष कुरुक्षेत्र में तैयार हो रहा है .अयोध्या की यह रामलीला इस बार खास ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक भी होगी. देश विदेश से साजो सामान मंगाकर रामलीला कमेटी ने भव्य मंचन की तैयारी कर ली है .योगी सरकार भी अयोध्या की रामलीला को विश्वस्तरीय बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. अयोध्या की रामलीला पूरी तरह से वर्चुअल होगी.
14 भाषाओं में होगी रामलीला की रिकॉर्डिंग
यह रामलीला का मंचन 17 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक किया जाएगा. रामलीला का मंचन सरयू नदी किनारे लक्ष्मण किला पर होगा. पूरी रामलीला की 14 भाषाओं में रिकॉर्डिंग की जाएगी, जिसको यूट्यूब पर दर्शकों को दिखाया जाएगा. इस रामलीला में सभी फिल्मी कलाकार अभिनय करेंगे.
अयोध्या की रामलीला में होगी फिल्मी
अयोध्या की रामलीला पूरी तरह से फिल्मी रामलीला होगी .इस रामलीला में भाजपा के सांसद और फिल्म स्टार दोनों शामिल होंगे. फिल्म स्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान बनेंगे तो असरानी नारद मुनि, रजा मुराद अहिरावण, शाहबाज खान रावण ,अवतार गिल सुबहू और जनक, राजेश पुरी निषादराज ,अभिनेत्री रितु शिवपुरी कैकई, राकेश बेदी विभीषण, फिल्मी स्टार सुरेंद्र पाल सिंह विभिन्न किरदारों में नजर आएंगे. वहीं सांसद मनोज तिवारी अंगद और सांसद रवि किशन भारत की भूमिका में नजर आएंगे.
अयोध्या की रामलीला: जनकपुर से बनकर आएगी भगवान राम की पोशाक
अयोध्या में 17 अक्टूबर से रामलीला का मंचन होना है, जिसकी तैयारियां अब जोर-शोर से चल रही है. रामलीला में भगवान राम के लिए पोशाक नेपाल स्थित जनकपुरी से आएगी. वहीं माता सीता के लिए गहने उनकी ससुराल अयोध्या से आ रहे हैं.
लखनऊ: भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में 17 अक्टूबर से फिल्मी सितारों की रामलीला का मंचन होना है, जिसकी तैयारियां अब जोर-शोर से चल रही है. ऑनलाइन होने वाली इस रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक है. उन्होंने बताया की रामलीला में भगवान राम के लिए पोशाक नेपाल स्थित जनकपुरी से आएगी. वहीं माता सीता के लिए गहने उनकी ससुराल अयोध्या से आ रहे हैं. भगवान श्री राम का धनुष कुरुक्षेत्र से तो रावण की कई पोशाक श्रीलंका से बनकर आई है.
श्रीलंका से आएंगे रावण के पोशाक
अयोध्या में होने वाली रामलीला में भगवान श्री राम अपनी ससुराल में बने शाही वस्त्र पहनेगे तो दशानन की खास पोशाक भी उनकी श्री लंका से ही बनकर आएगी. रावण का वध करने के लिए भगवान राम का महा धनुष कुरुक्षेत्र में तैयार हो रहा है .अयोध्या की यह रामलीला इस बार खास ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक भी होगी. देश विदेश से साजो सामान मंगाकर रामलीला कमेटी ने भव्य मंचन की तैयारी कर ली है .योगी सरकार भी अयोध्या की रामलीला को विश्वस्तरीय बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. अयोध्या की रामलीला पूरी तरह से वर्चुअल होगी.
14 भाषाओं में होगी रामलीला की रिकॉर्डिंग
यह रामलीला का मंचन 17 अक्टूबर से लेकर 25 अक्टूबर तक शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक किया जाएगा. रामलीला का मंचन सरयू नदी किनारे लक्ष्मण किला पर होगा. पूरी रामलीला की 14 भाषाओं में रिकॉर्डिंग की जाएगी, जिसको यूट्यूब पर दर्शकों को दिखाया जाएगा. इस रामलीला में सभी फिल्मी कलाकार अभिनय करेंगे.
अयोध्या की रामलीला में होगी फिल्मी
अयोध्या की रामलीला पूरी तरह से फिल्मी रामलीला होगी .इस रामलीला में भाजपा के सांसद और फिल्म स्टार दोनों शामिल होंगे. फिल्म स्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान बनेंगे तो असरानी नारद मुनि, रजा मुराद अहिरावण, शाहबाज खान रावण ,अवतार गिल सुबहू और जनक, राजेश पुरी निषादराज ,अभिनेत्री रितु शिवपुरी कैकई, राकेश बेदी विभीषण, फिल्मी स्टार सुरेंद्र पाल सिंह विभिन्न किरदारों में नजर आएंगे. वहीं सांसद मनोज तिवारी अंगद और सांसद रवि किशन भारत की भूमिका में नजर आएंगे.