लखनऊ: लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल (Lucknow Mayor Sushma Kharkwal) ने बुधवार को गोमती नगर में करीब 10 एकड़ क्षेत्रफल में 10 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे भव्य यूपी दर्शन पार्क का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया और वर्तमान की वस्तुस्थिति से रूबरू हुईं. साथ ही लक्ष्मण नगरी में बन रहे इस विशाल पार्क के प्रवेश द्वार पर लगभग 20 से 25 फीट लम्बी रामानुज सुमित्रानंदन भगवान लक्ष्मण की भव्य प्रतिमा का निर्माण कराये जाने की योजना तैयार करने के निर्देश भी नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह एवं अपर नगर आयुक्त डॉ अरविंद कुमार राव को दिए गए. कबाड़ एवं अनुपयोगी वस्तुओं से बनाये जा रहे यूपी दर्शन पार्क के निरीक्षण के दौरान उन्होंने इसकी खासियत पर भी प्रकाश डाला.
उन्होंने बताया कि इस पार्क की खासियत यह है कि इसे कबाड़ एवं अनुपयोगी वस्तुओं के माध्यम से बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य लगभग 80 फीसदी से अधिक पूर्ण भी हो चुका है.उन्होंने बताया कि इस निमार्णाधीन पार्क में उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक इमारतें , राम मंदिर, झांसी का किला, इमामबाड़ा, विधानसभा, काशी विश्वनाथ मंदिर, दुनिया के साथ अजूबों में से एक ताजमहल, महापरिनिर्वाण मंदिर जैसी 17 दर्शनीय स्थलों को कबाड़ से बनाया जा रहा है. मेयर ने कहा लक्ष्मण नगरी के इस पार्क में भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा भी स्थापित (Lord Lakshman statue will be in UP Darshan Park) की जाएगी.
इस सम्बंध में पार्क की व्यापक्ता, भव्यता, सुंदरता के साथ-साथ इन प्रतिकृतियों के पुरातन महत्व के कारण हमारे लखनऊ को एक नई पहचान मिलेगी. लखनऊ की जनता को यह पार्क जल्द हीं समर्पित किया जायेगा जिससे आमजन यहां के आकर्षक माहौल का दीदार कर सकेंगे. मेटैलिक स्क्रैप से तैयार इस पार्क में सभी दर्शनीय स्थलों को उसी अंदाज में रखा जायेगा ताकि इसकी खूबसूरती के साथ इसके महत्व को आसानी से समझा जा सके. निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ नगर निगम के अधिकारीगण भी मौजूद रहे.
उस मॉडल वेंडिंग जोन में आवश्यक जन सुविधायें जैसे- शौचालय, पानी, पार्किंग, डस्टबिन आदि की व्यवस्था कराई जाये. जिन वार्डो में वेंडिंग जोन बनाया जाये उस वार्ड के पार्षद से विचार-विमर्श कर लिया जाये. एक वेंडिंग सर्वे सॉफ्टवेयर बनाया जाये जिसमें वेंडर का आधार कार्ड, मोबाई नंबर, पता एवं वेंडिंग जोन आदि अंकित किया जाये. जिस पर अपना वेंडिंग शुल्क जमा कर सके समस्त नगर निगम, परिक्षेत्र में बैंक एवं मॉल के सामने यदि पार्किंग हो रही हो तो आधारभूत संरचना बनाकर पार्किंग की व्यवस्था कराई जाये.
ये भी पढ़ें- Bareilly में छात्रा को ट्रेन के आगे फेंकने के आरोपी पुत्र और पिता को पुलिस ने भेजा जेल