ETV Bharat / state

छठ पूजा पर वापसी के लिए ट्रेनों में मारामारी, 2 नवंबर तक चलेंगी स्पेशल बसें - तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार

दीपावली और छठ पर्व मनाने के बाद जहां लखनऊ से दिल्ली लौटने वाले यात्रियों के ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसों की तारीख आगे बढ़ाकर यात्रियों को राहत दी है.

Etv Bharat
ट्रेन और बस
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 11:05 PM IST

लखनऊ: अपने घरों में परिवार के साथ दीपावली और छठ पर्व मनाने के बाद लखनऊ से दिल्ली लौटने वाले यात्रियों के लिए वापसी की राह आसान नहीं होगी. एसी एक्सप्रेस और लखनऊ मेल जैसी नियमित ट्रेनों में वेटिंग से यात्रियों के सामने टिकट बुक कराने की समस्या खड़ी हो रही है. हालांकि लखनऊ से दिल्ली तक संचालित चेयरकार ट्रेनें यात्रियों को राहत देंगी. वहीं, परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसों को 31 अक्तूबर के बजाय 2 नवंबर तक चलाने का फैसला लिया है, जिससे यात्री वापसी में भी परिवहन साधनों के अभाव में भटकने न पाएं.

लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल की स्लीपर में 31 अक्टूबर को 166, पहली नवम्बर को 94 और दो नवंबर को वेटिंग 82 है. थर्ड एसी में इन्हीं तारीखों पर 62, 28 व 46 और एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 55, 35 और 51 वेटिंग चल रही है. गोरखधाम के स्लीपर कोच में रिग्रेट है और थर्ड एसी में भी सीटें खाली नहीं रह गई हैं.

आनंदविहार हमसफर एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 97 और 68 वेटिंग है. काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 31 अक्टूबर को वेटिंग 50 और पहली व दो नवंबर को रिग्रेट है. गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में 69, 36, 34 व वैशाली एक्सप्रेस की 142, 133, 114 और थर्ड एसी में 57, 44 और 45 वेटिंग पहुंच गई है.

तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में सोमवार के लिए वेटिंग है, लेकिन दो नवम्बर को 236, तीन को 316, चार को 370, पांच को 351 और रविवार को 256 सीटें रिक्त हैं. एग्जीक्यूटिव क्लास में दो से छह नवम्बर तक 37, 49, 62, 69 सीटें खाली हैं. शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में सोमवार और मंगलवार को 53 और 23 वेटिंग है. दो से पांच नवम्बर तक 185, 494, 493 और 303 सीटें खाली हैं.

मुम्बई के यात्रियों के सामने बड़ी समस्या

लखनऊ से मुम्बई के बीच ट्रेनों की संख्या कम है. ऐसे में मुंबई की तरफ लौटने वाले यात्रियों को वेटिंग से परेशानी बढ़ गई है. पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 31 को 181 वेटिंग है. एक, दो और तीन नवम्बर को 191, 138 और 130 वेटिंग है. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस में 125, 87, 91 और थर्ड एसी में 25, 21 और 23 वेटिंग है. कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 83, 92, 111 और थर्ड एसी में 26, 25 और 26 वेटिंग है.

सहरसा अमृतसर विशेष ट्रेन चलाएगा रेलवे

वहीं, यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन 05781 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी का संचलन 1 नवम्बर को कटिहार से इकहरी यात्रा के लिए करेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05781 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी 1 नवम्बर को कटिहार से रात 20.00 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 20.50 बजे, मानसी से 21.50 बजे, खगड़िया से 22.05 बजे, बरौनी से 23.20 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन समस्तीपुर से 00.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 01.30 बजे, हाजीपुर से 02.25 बजे, छपरा से 04.05 बजे, गोरखपुर से 07.20 बजे, बस्ती से 08.22 बजे, गोण्डा से 09.55 बजे, सीतापुर से 12.55 बजे, बरेली से 16.32 बजे, मुरादाबाद से 18.15 बजे, सहारनपुर से 21.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 22.27 बजे, अम्बाला कैंट से 23.35 बजे आगे प्रस्थान करेगी तीसरे दिन सरहिन्द से 00.27 बजे, लुधियाना से 01.30 बजे, फगवाड़ा से 02.07 और जलन्धर सिटी से 02.40 छूटकर अमृतसर 04.30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के 14 व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

इसके अलावा 05553 सहरसा-अमृतसर विशेष गाड़ी का संचलन 3 नवम्बर को सहरसा से इकहरी यात्रा के लिए किया जाएगा. सहरसा-अमृतसर विशेष गाड़ी सहरसा से 09.20 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 09.40 बजे, मानसी से 10.42 बजे, खगड़िया से 10.54 बजे, हसनपुर रोड से 11.30 बजे, समस्तीपुर से 12.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 15.00 बजे, सगौली से 15.17 बजे, बेतिया से 15.40 बजे, नरकटियागंज से 16.10 बजे, बगहा से 17.52 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोंडा से 23.35 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन सीतापुर से 02.00 बजे, बरेली से 05.32 बजे, मुरादाबाद से 07.35 बजे, सहारनपुर से 11.00 बजे, अम्बाला कैंट से 13.10 बजे, सरहिन्द से 14.10 बजे, लुधियाना से 15.15 बजे, फगवाड़ा से 16.05 तथा जलन्धर सिटी से 16.45 छूटकर अमृतसर 18.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20, जीएसएलआरडी के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

दो नवंबर तक संचालित होती रहेंगी स्पेशल बसें

रोडवेज प्रशासन ने छठ पूजा के बाद वापसी में यात्रियों को सहूलियत देने के लिए छठ पूजा विशेष अतिरिक्त बसें अब 2 नंवबर तक चलाने का निर्णय लिया है. रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए पूर्वांचल क्षेत्र के पैसेंजर्स को लखनऊ तक आने और यहां से दिल्ली और उत्तराखंड तक जाने के लिए अतिरिक्त बसें 2 नवंबर तक संचालित होती रहेंगी. आलमबाग बस टर्मिनल और कैसरबाग बस स्टेशन से दिल्ली और देहरादून के लिए हर घंटे वातानुकूलित और साधारण बसें यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचने के लिए मिलती रहेंगी.

साधारण बसों की ऑनलाइन बुकिंग में सॉफ्टवेयर की समस्या साधारण बसों में सीट आरक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ होने में देरी हो सकती है. पहले चरण में एक नवंबर से इस सेवा को शुरू किया जाना था, लेकिन बसों का डाटा सॉफ्टवेयर अपलोड नहीं कर पा रहा है. इसी वजह से एक नवंबर से व्यवस्था लागू होने में समय लग सकता है. रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि इंजीनियर सॉफ्टवेयर को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. उम्मीद है कि सही समय पर इस सॉफ्टवेयर पर डाटा अपलोड होने लगेगा और साधारण बंद सेवाओं में भी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो सकेगी.

बता दें कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर पहले चरण में 2400 बसों को ऑनलाइन सीट बुकिंग से जोड़ा जाना है. पहले चरण में लखनऊ, आजमगढ़, टांडा, गाजीपुर, बस्ती की बसों में इसे लागू किया जाना है. यात्री परिवहन निगम की वेबसाइट www.onlineupsrtc.in पर बुकिंग करा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: कोटा, दानापुर तथा यशवंतपुर-दानापुर के बीच चलेंगी छठ स्पेशल ट्रेन, देखिए शेड्यूल

लखनऊ: अपने घरों में परिवार के साथ दीपावली और छठ पर्व मनाने के बाद लखनऊ से दिल्ली लौटने वाले यात्रियों के लिए वापसी की राह आसान नहीं होगी. एसी एक्सप्रेस और लखनऊ मेल जैसी नियमित ट्रेनों में वेटिंग से यात्रियों के सामने टिकट बुक कराने की समस्या खड़ी हो रही है. हालांकि लखनऊ से दिल्ली तक संचालित चेयरकार ट्रेनें यात्रियों को राहत देंगी. वहीं, परिवहन निगम ने अतिरिक्त बसों को 31 अक्तूबर के बजाय 2 नवंबर तक चलाने का फैसला लिया है, जिससे यात्री वापसी में भी परिवहन साधनों के अभाव में भटकने न पाएं.

लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल की स्लीपर में 31 अक्टूबर को 166, पहली नवम्बर को 94 और दो नवंबर को वेटिंग 82 है. थर्ड एसी में इन्हीं तारीखों पर 62, 28 व 46 और एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 55, 35 और 51 वेटिंग चल रही है. गोरखधाम के स्लीपर कोच में रिग्रेट है और थर्ड एसी में भी सीटें खाली नहीं रह गई हैं.

आनंदविहार हमसफर एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 97 और 68 वेटिंग है. काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 31 अक्टूबर को वेटिंग 50 और पहली व दो नवंबर को रिग्रेट है. गोमती एक्सप्रेस की चेयरकार में 69, 36, 34 व वैशाली एक्सप्रेस की 142, 133, 114 और थर्ड एसी में 57, 44 और 45 वेटिंग पहुंच गई है.

तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में सोमवार के लिए वेटिंग है, लेकिन दो नवम्बर को 236, तीन को 316, चार को 370, पांच को 351 और रविवार को 256 सीटें रिक्त हैं. एग्जीक्यूटिव क्लास में दो से छह नवम्बर तक 37, 49, 62, 69 सीटें खाली हैं. शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में सोमवार और मंगलवार को 53 और 23 वेटिंग है. दो से पांच नवम्बर तक 185, 494, 493 और 303 सीटें खाली हैं.

मुम्बई के यात्रियों के सामने बड़ी समस्या

लखनऊ से मुम्बई के बीच ट्रेनों की संख्या कम है. ऐसे में मुंबई की तरफ लौटने वाले यात्रियों को वेटिंग से परेशानी बढ़ गई है. पुष्पक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 31 को 181 वेटिंग है. एक, दो और तीन नवम्बर को 191, 138 और 130 वेटिंग है. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस में 125, 87, 91 और थर्ड एसी में 25, 21 और 23 वेटिंग है. कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 83, 92, 111 और थर्ड एसी में 26, 25 और 26 वेटिंग है.

सहरसा अमृतसर विशेष ट्रेन चलाएगा रेलवे

वहीं, यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन 05781 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी का संचलन 1 नवम्बर को कटिहार से इकहरी यात्रा के लिए करेगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05781 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी 1 नवम्बर को कटिहार से रात 20.00 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 20.50 बजे, मानसी से 21.50 बजे, खगड़िया से 22.05 बजे, बरौनी से 23.20 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन समस्तीपुर से 00.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 01.30 बजे, हाजीपुर से 02.25 बजे, छपरा से 04.05 बजे, गोरखपुर से 07.20 बजे, बस्ती से 08.22 बजे, गोण्डा से 09.55 बजे, सीतापुर से 12.55 बजे, बरेली से 16.32 बजे, मुरादाबाद से 18.15 बजे, सहारनपुर से 21.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 22.27 बजे, अम्बाला कैंट से 23.35 बजे आगे प्रस्थान करेगी तीसरे दिन सरहिन्द से 00.27 बजे, लुधियाना से 01.30 बजे, फगवाड़ा से 02.07 और जलन्धर सिटी से 02.40 छूटकर अमृतसर 04.30 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के 14 व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

इसके अलावा 05553 सहरसा-अमृतसर विशेष गाड़ी का संचलन 3 नवम्बर को सहरसा से इकहरी यात्रा के लिए किया जाएगा. सहरसा-अमृतसर विशेष गाड़ी सहरसा से 09.20 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर से 09.40 बजे, मानसी से 10.42 बजे, खगड़िया से 10.54 बजे, हसनपुर रोड से 11.30 बजे, समस्तीपुर से 12.25 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 15.00 बजे, सगौली से 15.17 बजे, बेतिया से 15.40 बजे, नरकटियागंज से 16.10 बजे, बगहा से 17.52 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, बस्ती से 22.04 बजे, गोंडा से 23.35 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन सीतापुर से 02.00 बजे, बरेली से 05.32 बजे, मुरादाबाद से 07.35 बजे, सहारनपुर से 11.00 बजे, अम्बाला कैंट से 13.10 बजे, सरहिन्द से 14.10 बजे, लुधियाना से 15.15 बजे, फगवाड़ा से 16.05 तथा जलन्धर सिटी से 16.45 छूटकर अमृतसर 18.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20, जीएसएलआरडी के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

दो नवंबर तक संचालित होती रहेंगी स्पेशल बसें

रोडवेज प्रशासन ने छठ पूजा के बाद वापसी में यात्रियों को सहूलियत देने के लिए छठ पूजा विशेष अतिरिक्त बसें अब 2 नंवबर तक चलाने का निर्णय लिया है. रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए पूर्वांचल क्षेत्र के पैसेंजर्स को लखनऊ तक आने और यहां से दिल्ली और उत्तराखंड तक जाने के लिए अतिरिक्त बसें 2 नवंबर तक संचालित होती रहेंगी. आलमबाग बस टर्मिनल और कैसरबाग बस स्टेशन से दिल्ली और देहरादून के लिए हर घंटे वातानुकूलित और साधारण बसें यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचने के लिए मिलती रहेंगी.

साधारण बसों की ऑनलाइन बुकिंग में सॉफ्टवेयर की समस्या साधारण बसों में सीट आरक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ होने में देरी हो सकती है. पहले चरण में एक नवंबर से इस सेवा को शुरू किया जाना था, लेकिन बसों का डाटा सॉफ्टवेयर अपलोड नहीं कर पा रहा है. इसी वजह से एक नवंबर से व्यवस्था लागू होने में समय लग सकता है. रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि इंजीनियर सॉफ्टवेयर को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं. उम्मीद है कि सही समय पर इस सॉफ्टवेयर पर डाटा अपलोड होने लगेगा और साधारण बंद सेवाओं में भी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो सकेगी.

बता दें कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर पहले चरण में 2400 बसों को ऑनलाइन सीट बुकिंग से जोड़ा जाना है. पहले चरण में लखनऊ, आजमगढ़, टांडा, गाजीपुर, बस्ती की बसों में इसे लागू किया जाना है. यात्री परिवहन निगम की वेबसाइट www.onlineupsrtc.in पर बुकिंग करा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: कोटा, दानापुर तथा यशवंतपुर-दानापुर के बीच चलेंगी छठ स्पेशल ट्रेन, देखिए शेड्यूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.