लखनऊः जनपद में सोमवार को शराब की दुकानें खुलते ही लोगों का तांता लग गया. इस दौरान शराब की दुकानों के बाहर शराब खरीदने आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनुशासित तरीके से अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.
बताते चलें कि शराब की दुकानों के बाहर बढ़ती भीड़ को देखकर पुलिस प्रशासन ने दुकानों के पास अतरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है. दरअसल, लॉकडाउन के चलते 24 मार्च से शराब की दुकानों सहित अन्य मार्केट को भी बंद कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद सोमवार से शराब की दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति दी गई है.
इसे पढ़ें- गृह मंत्रालय ने बताया लॉकडाउन में किसे मिलेगी बस,ट्रेन से यात्रा की इजाजत
शराब खरीदने आए लोगों के चेहरे पर दिखी मुस्कान
लखनऊ में सोमवार को शराब की दुकानों के बाहर ईटीवी भारत की टीम ने जायजा लिया. इस दौरान शराब खरीदने आए एक युवक ने ईटीवी भारत को बताया कि लंबे समय के इंतजार के बाद शराब की दुकानें खुली हैं. शराब खरीदने आए लोगों में खुशी का माहौल है.