लखनऊ: राजधानी स्थित लोकबंधु राजनारायण अस्पताल को लेवल-2 कोविड-19 अस्पताल बना दिया गया है. अब यहां सिर्फ पॉजिटिव मरीज भर्ती किए जाएंगे. अभी तक इसे क्वारेंटाइन के लिए प्रयोग किया जा रहा था. यहां के मरीजों को सिविल अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है और इमरजेंसी भी बंद कर दी गई है.
जानकारी के अनुसार शासन के निर्देशानुसार सभी तैयारियां की जा रही हैं. लोकबन्धु और सिविल अस्पताल को मिलाकर के 15 दिन तक डॉक्टर की ड्यूटी तय कर दी गई है और 22 अन्य डॉक्टरों की मांग शासन से की गई है. इसके बाद इन सभी डॉक्टरों की तैनाती इन्हीं अस्पतालों में कर दी जाएगी और लेवल-2 कोविड-19 अस्पताल के रूप में इस अस्पताल में सभी चिकित्सक कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का उपचार करेंगे.