ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सपा के कई नेता थामेंगे भाजपा का दामन, देखें कौन-कौन लिस्ट में

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजनीतिक पैंतरेबाजी शुरू हो चुकी है. ऐसे में सियासी रुख भांप कर पाला बदलने वाले नेताओं के दल बदलने का दौर भी शुरू हो चुका है. सपा के कई धुरंधर नेता बीजेपी के पाले में पहुंच चुके हैं. हालांकि इनमें कई भाजपा छोड़कर सपा का दामन थामने वाले हैं, लेकिन सियासी गलियारे में सपा के कई नेताओं के भाजपा में जाने की चर्चा गर्म है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 5:54 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 6:39 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सपा के कई नेता थामेंगे भाजपा का दामन. देखें खबर

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को आगे बढ़ाने में जुटी समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका बीजेपी ने दिया है. दारा सिंह चौहान सपा का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा सपा के करीब आधा दर्जन और कई वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं. सूत्रों का कहना है कि अक्टूबर तक सपा के कई नेता भाजपा में जा सकते हैं. इनमें पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड तक के कई नेता शामिल हैं जो भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और टिकट फाइनल होते ही भारतीय जनता पार्टी के पाले में चले जाएंगे. वहीं भाजपा नेताओं की तरफ से भी सपा के उन नेताओं पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है जिनकी उनके अपने क्षेत्र में जातीय समीकरण के साथ ही पकड़ और पहुंच बेहतर है.

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी.
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी.


समाजवादी पार्टी और भाजपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि सपा के कई ऐसे नेता हैं जिनका सियासी एडजस्टमेंट अभी ठीक से नहीं हुआ है. यह सभी अपनी पार्टी नेतृत्व से खुश नहीं हैं. ऐसे में अपना सियासी भविष्य संवारने को लेकर सपा के कई बड़े नेता भाजपा के संपर्क में हैं. ऐसे नेता लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट, संगठन या अन्य किसी अच्छे विकल्प का अवसर मिलते पाला बदल सकते हैं. समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेता अपना सियासी भविष्य सुरक्षित रखने के साथ-साथ कोई महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो लेने को लेकर भी बातचीत कर रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि अगले तीन से चार महीने में सपा के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा.
सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा.


दरअसल भाजपा भी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए हर स्तर पर रणनीति बनाने का काम जारी है. यही कारण है सपा के साथ गठबंधन करने वाले ओमप्रकाश राजभर को एक बार फिर गले लगा लिया गया है. हालांकि ओमप्रकाश राजभर भाजपा नेतृत्व के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते रहे हैं. इसके साथ ही दारा सिंह चौहान ने भी भाजपा में वापसी कर ली है. ऐसे घटनाक्रम के बाद बीजेपी और समाजवादी पार्टी से जुड़े उच्च स्तरीय सूत्रों का दावा है कि ने सपा के करीब पांच छह नेताओं पर बीजेपी की नजर है और उनसे बातचीत चल रही है. करीब आधा दर्जन वरिष्ठ सपा के नेताओं को भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले कभी भी अपने साथ जोड़ सकती है और उन्हें चुनाव लड़ाने या फिर कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.

राजनीतिक पैंतरेबाजी शुरू.
राजनीतिक पैंतरेबाजी शुरू.


भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि हम लोकसभा चुनाव से पहले सपा के कई नेताओं को शामिल कराने पर ध्यान दे रहे हैं. दारा सिंह चौहान की वापसी और ओमप्रकाश राजभर गठबंधन के साथ आ चुके हैं. धर्म सिंह सैनी सहित अन्य नेताओं के आने का सिलसिला जल्द ही शुरू होगा. सूत्रों का दावा है कि पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, ओमप्रकाश सिंह, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह, पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह के नाम भी भाजपा में आने वालों में बताए जा रहे हैं. पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज का नाम भी चर्चा में है. भारतीय जनता पार्टी इन नेताओं को लोकसभा चुनाव में टिकट या फिर अन्य कोई सियासी एडजस्टमेंट करने को लेकर वादा करते हुए अपने साथ जोड़ सकती है.

यह भी पढ़ें : Parliament Monsoon Session से पहले सर्वदलीय बैठक, नियमों के तहत मुद्दों पर चर्चा करने को सरकार तैयार

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सपा के कई नेता थामेंगे भाजपा का दामन. देखें खबर

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को आगे बढ़ाने में जुटी समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका बीजेपी ने दिया है. दारा सिंह चौहान सपा का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा सपा के करीब आधा दर्जन और कई वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं. सूत्रों का कहना है कि अक्टूबर तक सपा के कई नेता भाजपा में जा सकते हैं. इनमें पूर्वांचल से लेकर बुंदेलखंड तक के कई नेता शामिल हैं जो भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और टिकट फाइनल होते ही भारतीय जनता पार्टी के पाले में चले जाएंगे. वहीं भाजपा नेताओं की तरफ से भी सपा के उन नेताओं पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है जिनकी उनके अपने क्षेत्र में जातीय समीकरण के साथ ही पकड़ और पहुंच बेहतर है.

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी.
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी.


समाजवादी पार्टी और भाजपा से जुड़े सूत्र बताते हैं कि सपा के कई ऐसे नेता हैं जिनका सियासी एडजस्टमेंट अभी ठीक से नहीं हुआ है. यह सभी अपनी पार्टी नेतृत्व से खुश नहीं हैं. ऐसे में अपना सियासी भविष्य संवारने को लेकर सपा के कई बड़े नेता भाजपा के संपर्क में हैं. ऐसे नेता लोकसभा चुनाव 2024 में टिकट, संगठन या अन्य किसी अच्छे विकल्प का अवसर मिलते पाला बदल सकते हैं. समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेता अपना सियासी भविष्य सुरक्षित रखने के साथ-साथ कोई महत्वपूर्ण पोर्टफोलियो लेने को लेकर भी बातचीत कर रहे हैं. सूत्रों का दावा है कि अगले तीन से चार महीने में सपा के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा.
सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा.


दरअसल भाजपा भी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसलिए हर स्तर पर रणनीति बनाने का काम जारी है. यही कारण है सपा के साथ गठबंधन करने वाले ओमप्रकाश राजभर को एक बार फिर गले लगा लिया गया है. हालांकि ओमप्रकाश राजभर भाजपा नेतृत्व के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते रहे हैं. इसके साथ ही दारा सिंह चौहान ने भी भाजपा में वापसी कर ली है. ऐसे घटनाक्रम के बाद बीजेपी और समाजवादी पार्टी से जुड़े उच्च स्तरीय सूत्रों का दावा है कि ने सपा के करीब पांच छह नेताओं पर बीजेपी की नजर है और उनसे बातचीत चल रही है. करीब आधा दर्जन वरिष्ठ सपा के नेताओं को भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले कभी भी अपने साथ जोड़ सकती है और उन्हें चुनाव लड़ाने या फिर कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.

राजनीतिक पैंतरेबाजी शुरू.
राजनीतिक पैंतरेबाजी शुरू.


भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि हम लोकसभा चुनाव से पहले सपा के कई नेताओं को शामिल कराने पर ध्यान दे रहे हैं. दारा सिंह चौहान की वापसी और ओमप्रकाश राजभर गठबंधन के साथ आ चुके हैं. धर्म सिंह सैनी सहित अन्य नेताओं के आने का सिलसिला जल्द ही शुरू होगा. सूत्रों का दावा है कि पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, ओमप्रकाश सिंह, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह, पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह के नाम भी भाजपा में आने वालों में बताए जा रहे हैं. पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज का नाम भी चर्चा में है. भारतीय जनता पार्टी इन नेताओं को लोकसभा चुनाव में टिकट या फिर अन्य कोई सियासी एडजस्टमेंट करने को लेकर वादा करते हुए अपने साथ जोड़ सकती है.

यह भी पढ़ें : Parliament Monsoon Session से पहले सर्वदलीय बैठक, नियमों के तहत मुद्दों पर चर्चा करने को सरकार तैयार

Last Updated : Jul 19, 2023, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.