लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले पीसीएस अधिकारियों पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी नजर है. हाल ही में आईएएस अधिकारियों का बहुत तेजी से तबादला किया जा रहा है. इसके बाद अगला नंबर पीसीएस अधिकारियों का है. माना जा रहा है कि छोटी-मोटी ट्रांसफर लिस्ट नहीं, बल्कि एक पूरी लंबी फेहरिस्त पीसीएस अधिकारियों की तैयार की जा रही है. इनकी पोस्टिंग लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बदल दी जाएगी. मुख्यमंत्री की ओर से पीसीएस अधिकारियों के संबंध में एक प्रारूप के आधार पर सूचनाएं मांगी गई हैं. उन सूचनाओं के आधार पर पीसीएस अधिकारियों की पोस्टिंग में बदलाव निकट भविष्य में किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक बदलाव का दौर चल रहा है. आईएएस अधिकारियों की सूची पर अमल किया जा रहा है. जिलों में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां से अधिकारियों को इधर से उधर किया जा रहा है. कई जिलों के डीएम बदले जा चुके हैं. इसके बाद में अब पीछे से अधिकारियों का नंबर लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय से हर जिले से पीसीएस अधिकारियों के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाएं मांगी गई हैं. इनके आधार पर आने वाले समय में तबादला सूची पूरी तरह से तैयार की जाएगी. इसके बाद में अधिकारियों को नई पोस्टिंग मिल सकेगी.
इन बिंदुओं पर मांगी गई है पीसीएस अफसरों के संबंध में सूचना
यूपी सरकार ने पीसीएस अफसरों का DM से ब्योरा मांगा. चुनाव आयोग के आदेश पर पहले कौन हटा, किस पर केस. 2024 में तीन साल पूरे करने वालों का भी ब्योरा तलब. तीन दिन में नियुक्ति विभाग को सूचना भेजने का आदेश. ERO के रूप में काम कर चुके अफसरों का भी मांगा ब्योरा. अफसरों की जल्द बदली जा सकती हैं जिम्मेदारियां. लोकसभा चुनाव से पहले बदली जा सकती है जिम्मेदारी.
यह भी पढ़ें: UP में IAS का Transfer जारी, फिर इधर से उधर किए गए कई अधिकारी