लखनऊ: लखनऊ नगर निगम ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए 'लोक मंगल दिवस' का आयोजन किया. जोन 7 व जोन 8 कार्यालय में आयोजित इस लोक मंगल दिवस में लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया व नगर आयुक्त अजय द्विवेदी उपस्थित रहे, जिन्होंने जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
राजधानी के इंदिरा नगर स्थित नगर निगम कार्यालय और बिजनौर क्रॉसिंग कार्यालय पर आयोजित इस लोक मंगल दिवस के अवसर पर 40 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें सबसे ज्यादा गृहकर की आठ शिकायतें प्राप्त हुईं. महापौर संयुक्ता भाटिया ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया.
पार्क में गड़बड़ी की शिकायत
नगर निगम द्वारा आयोजित इस लोक मंगल दिवस में इंदिरा नगर के सेक्टर 8 में रहने वाले अनिल श्रीवास्तव ने लखनऊ के महापौर संयुक्ता भाटिया से घर के सामने स्थित पार्क में उबड़-खाबड़ के साथ-साथ पार्क के सौंदर्यीकरण की शिकायत की, जिस पर महापौर संयुक्ता भाटिया ने जोनल अधिकारियों को पार्क में साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया. वहीं सेक्टर 5 के लोगों ने कूड़ा न उठाए जाने की शिकायत की, जिस पर महापौर ने तत्काल सफाई करने के साथ-साथ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया, जिससे राजधानी की जनता को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
बता दें कि राजधानी लखनऊ की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लखनऊ नगर निगम लोक मंगल दिवस का आयोजन करता है. ऐसे में इस लोक मंगल दिवस के माध्यम से लखनऊ की जनता की समस्याओं का समाधान किया जाता है, जिससे राजधानी की जनता को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.