लखनऊ: कोरोना महामारी के बाद लोहिया संस्थान प्रशासन अहम कदम उठाने जा रहा है. संस्थान अपने एमबीबीएस छात्रों को कम्युनिटी मेडिसिन का प्रशिक्षण देगा. इसके लिए संस्थान प्रशासन ने सीएमओ से दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए स्थान की मांग की है.
लोहिया संस्थान में एमबीबीएस की 200 सीटें हैं. कोरोना संक्रमण फैलने के बाद कम्युनिटी मेडिसिन के विशेषज्ञों की भूमिका बढ़ गई है. इस कड़ी को मजबूत करने के लिए संस्थान प्रशासन ने एमबीबीएस छात्रों को कम्युनिटी मेडिसिन में प्रशिक्षण देने का फैसला किया है. इसके लिए दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संस्थान बनावाएगा. इसका संचालन संस्थान प्रशासन करेगा. संस्थान ने सीएमओ से अस्पताल निर्माण के लिए स्थान मांगा है.
इसे भी पढ़ें:- लोहिया अस्पताल को करोड़ों का झटका, मरीजों की मुफ्त दवा का संकट
सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक गोमती नगर के उजरियाव और इंदिरा नगर के जुग्गौर में दो जगहों पर सीएचसी देने की प्रक्रिया चल रही है, जो करीब 30 वर्षों के लिए लोहिया संस्थान को दी जा सकती है. यहां डॉक्टर सीएमओ के अधीन ही तैनात किए जाएंगे, लेकिन तनख्वाह संस्थान देगा. इसके अलावा संस्थान प्रशासन अपने हिसाब से निर्माण व दूसरी तब्दीली कर सकता है. उन्होंने बताया कि एमबीबीएस छात्रों को इलाज की बारीकियां सीखने का मौका मिलेगा. छात्र सामुदायिक संक्रमण, बड़ी संख्या में डायरिया आदि बीमारियों पर काबू पाने के तरीके भी सीख सकेंगे.