ETV Bharat / state

लखनऊ: मातृत्व दिवस पर लोहिया संस्थान ने प्रसूताओं को किया सम्मानित

लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय मातृत्व दिवस पर अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को सम्मानित किया. इस दौरान डॉक्टरों ने गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य की देखरेख के बारे में जानकारी दी.

मातृत्व दिवस
मातृत्व दिवस
author img

By

Published : May 17, 2020, 1:40 PM IST

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में भर्ती प्रसूताओं को मातृ दिवस का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. यह मातृत्व दिवस फेडरेशन ऑफ ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा तय किया गया है.

हर साल फॉग्सी संस्था 16 मई को अंतर्राष्ट्रीय मातृत्व दिवस के रूप में मनाती है. इस उपलक्ष्य में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में भर्ती 16 प्रसूताओं को मातृ दिवस का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एके त्रिपाठी, स्त्री एवं प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर यशोधरा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सरिता सक्सेना, डॉ. नीतू सिंह और डॉ. स्मिता राय ने अस्पताल में भर्ती 16 महिलाओं को मातृ दिवस का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है.

इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं और प्रसूता महिलाओं को स्वास्थ्य की सही देखरेख के बारे में बताया. इसके अलावा कोविड-19 के समय उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ की सफाई, मास्क आदि के बारे में भी जानकारी दी गई. इसके अलावा नवजात शिशु की देखभाल, उसके टीकाकरण और डिलीवरी के बाद कई अन्य बातों पर इन महिलाओं के सवालों के जवाब भी दिए गए.

लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने अंतर्राष्ट्रीय मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में भर्ती प्रसूताओं को मातृ दिवस का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. यह मातृत्व दिवस फेडरेशन ऑफ ऑब्स एंड गायनी सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा तय किया गया है.

हर साल फॉग्सी संस्था 16 मई को अंतर्राष्ट्रीय मातृत्व दिवस के रूप में मनाती है. इस उपलक्ष्य में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के स्त्री एवं प्रसूति विभाग में भर्ती 16 प्रसूताओं को मातृ दिवस का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. संस्थान के प्रवक्ता ने बताया कि डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एके त्रिपाठी, स्त्री एवं प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर यशोधरा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सरिता सक्सेना, डॉ. नीतू सिंह और डॉ. स्मिता राय ने अस्पताल में भर्ती 16 महिलाओं को मातृ दिवस का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है.

इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं और प्रसूता महिलाओं को स्वास्थ्य की सही देखरेख के बारे में बताया. इसके अलावा कोविड-19 के समय उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ की सफाई, मास्क आदि के बारे में भी जानकारी दी गई. इसके अलावा नवजात शिशु की देखभाल, उसके टीकाकरण और डिलीवरी के बाद कई अन्य बातों पर इन महिलाओं के सवालों के जवाब भी दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.