लखनऊ: पीजीआई के समान भत्ते की मांग को लेकर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के स्थायी कर्मचारी सोमवार को हड़ताल पर चले गए. ऐसे में तो वहां मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा तो वहीं लोहिया संस्थान के बाहर भीषण जाम लग गया.
लोहिया में डॉक्टरों की हड़ताल-
- लोहिया संस्थान में ओपीडी ठप होने की वजह से मरीजों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
- डॅाक्टरों के आंदोलन में कूदने से दोपहर बाद चिकित्साए सेवाएं लड़खड़ा गई.
- उम्मीद जताई जा रही थी कि आज लोहीया संस्थान और केजीएमयू के कर्मचारियों के बराबर भत्ते को लेकर के एक प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में दिया जाएगा.
- लेकिन कैबिनेट में इस प्रस्ताव को शामिल नहीं किया गया है और विचार करने पर जोर दिया गया है.
- वहीं डॉक्टरों और नर्सों की हड़ताल के कारण मरीजों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही हैं.
- मरीजों को इलाज न मिलने को लेकर उनके परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया.