लखनऊ : मालवाहक वाहनों के लखनऊ में बढ़ते दबाव को देखते हुए नया प्लान बनाया जा रहा है, जिसके तहत रायबरेली रोड पर मोहनलालगंज में नया लॉजिस्टिक पार्क बनेगा, जबकि पुराने ट्रांसपोर्ट नगर कानपुर रोड पर सुव्यवस्थित करने के बाद बाराबंकी में एक नया ट्रांसपोर्ट नगर भी बसाया जाएगा. जिसके जरिए भविष्य में लखनऊ में जाम के कम होने की उम्मीद की जा रही है.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 'शहर की घनी आबादी वाले इलाकों में संचालित मंडियों को आउटर रिंग रोड व शहीद पथ के बीच स्थानांतरित करने की दिशा पर काम किया जाए. इसके लिए सम्बंधित कंसल्टेंसी फर्म के प्रतिनिधि ट्रैफिक पुलिस व प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ सर्वे करके स्थान चिन्हित कर लें. साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व सम्बंधित स्टेक होल्डर्स के साथ अलग से बैठक कर उनकी सुविधा अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करायें.'
बैठक में सर्वप्रथम यूएमटीसी (अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी लिमिटेड) के प्रतिनिधियों द्वारा सिटी लॉजिस्टिक प्लान का प्रेजेन्टेशन दिया गया. इसमें भविष्य की जरूरतों को देखते हुए मोहनलालगंज स्टेशन के पास एमएमएलसी (मल्टी मोडल लाॅजिस्टिक पार्क) विकसित किये जाने का प्रस्ताव दिया गया है. इसके अंतर्गत रोड व रेलवे के माध्यम से ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा रहेगी, साथ ही एक स्थान पर स्टोरेज के लिए वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज एवं कन्टेनर टर्मिनल्स की व्यवस्था रहेगी. इसके अतिरिक्त शहर की कमर्शियल स्ट्रीट व लखनऊ में कानपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर को पुनर्विकसित करने के साथ ही बाराबंकी में लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में नया ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने का प्रस्ताव दिया गया. इस क्रम में इटौंजा के पास सीतापुर रोड पर कोल्ड स्टोरेज व भारी वाहनों के लिए पार्किंग फैसेलिटी उपलब्ध कराने के विकल्प पर चर्चा की गई.
इस दौरान उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि 'नो-इंट्री के समय विशेषतः अयोध्या रोड व कानपुर रोड पर भारी वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लगती है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या के साथ ही सड़क हादसों की भी प्रबल संभावना रहती है. इसके दृष्टिगत इन दोनों हाई-वे के किनारे शहर के बाहरी हिस्से में वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान चिन्हित कर लिया जाए, जिसमें पार्किंग फैसेलिटी के साथ ही पेट्रोल पम्प, मोटर रिपेयर शाॅप, ढाबे व टॉयलेट आदि सुविधाओं का भी प्राविधान किया जाए. बैठक के दौरान जीएसटी विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कई बार स्टाॅक चेकिंग के लिए ट्रकों को रोककर हजरतगंज में मीराबाई मार्ग स्थित जीएसटी कार्यालय लाना पड़ता है, जिससे वहां यातायात बाधित होता है. इस पर उपाध्यक्ष ने तत्काल ही इस समस्या का समाधान निकाला. उन्होंने भारी वाहनों की स्टाॅक चेकिंग के लिए जीएसटी विभाग को ट्रांसपोर्ट नगर, रमाबाई पार्किंग अथवा आशियाना में निःशुल्क जगह उपलब्ध कराने के निर्देश दिये.'
बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, नगर नियोजक केके गौतम, सहायक अभियंता राहुल वर्मा, यूएमटीसी की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट कनिका कालरा व प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक हलधर समेत यातायात पुलिस, जीएसटी, यूपीडा, एयरपोर्ट एवं रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे.