ETV Bharat / state

लखनऊ: शहर में टिड्डी दल का आतंक

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Jul 18, 2020, 4:35 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी में टिड्डी दल का आतंक देखने को मिला है. पुलिस- प्रशासन की ओर से टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोग इसे भगाने के लिए थाली बजाते दिखे. वहीं मड़ियाव क्षेत्र के राम राम बैंक चौकी इंचार्ज पुलिस बाइक में लगे हुटर से टिड्डी दल को भगाने का प्रयास करते दिखे.

etv bharat
शहर में टिड्डी दल का आतंक.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में टिड्डी दल का आतंक देखने को मिला है. पुलिस- प्रशासन की ओर से टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोग थाली आदि बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास करते दिखे.

शहर में टिड्डी दल का आतंक.

कोरोना काल में उमस भरी गर्मी के बीच राजधानी में रविवार को टिड्डी दल ने भी अपना कहर बरपाया. थाना मड़ियाव में टिड्डी का आतंक देखने को मिला. राम राम बैंक क्षेत्र में चौकी इंचार्ज पुलिस बाइक में लगे हुटर को बचाकर टिड्डी को भगाने का प्रयास करते दिखे. मड़ियाव क्षेत्र राम राम बैंक चौराहा के पास अचानक से आसमान में टिड्डी दल दिखाई दिया. चौकी इंचार्ज जाफर ने पुलिस बाइक गाड़ी में लगे हुटर और आस-पास के लोगों ने टिड्डी को भगाने के लिए अपने घरों से थाली बजाने लगे.

उन्नाव के रास्ते शहर में घुसा टिड्डी दल

करीब छह किलोमीटर लम्बे एरिया में एक साथ उड़कर आ रहे टिड्डी दलों का समूह उन्नाव के रास्ते लखनऊ में घुसा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग तालियां बजाकर शोर मचा रहे थे. वहीं राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में किसान खेतों में खड़े होकर टिड्डी दल को भगाने के लिए थाली बजाते दिखे. वहीं इनके कहर से मडियांव, जानकीपुरम समेत आसपास के इलाकों में लोग अपने घरों में दुबके रहे. राजधानी के अलावा टिड्डी दल इसके पहले प्रदेश के कई जिलों में आतंक मचा चुका है. रविवार को फर्रूखाबाद, बलरामपुर, मथुरा सहित कई जिलों में कहर ढाया.

बढ़ी किसानों की चिंता

वहीं अचानक से राजधानी में टिड्डी दल के आ जाने के किसानों की चिंता बढ़ गई है. उन्हें फसल खराब होने का डर सता रहा है. हालांकि किसान इन्हें भगाने के लिए छिड़काव आदि का प्रयोग कर रहे हैं.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में टिड्डी दल का आतंक देखने को मिला है. पुलिस- प्रशासन की ओर से टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोग थाली आदि बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास करते दिखे.

शहर में टिड्डी दल का आतंक.

कोरोना काल में उमस भरी गर्मी के बीच राजधानी में रविवार को टिड्डी दल ने भी अपना कहर बरपाया. थाना मड़ियाव में टिड्डी का आतंक देखने को मिला. राम राम बैंक क्षेत्र में चौकी इंचार्ज पुलिस बाइक में लगे हुटर को बचाकर टिड्डी को भगाने का प्रयास करते दिखे. मड़ियाव क्षेत्र राम राम बैंक चौराहा के पास अचानक से आसमान में टिड्डी दल दिखाई दिया. चौकी इंचार्ज जाफर ने पुलिस बाइक गाड़ी में लगे हुटर और आस-पास के लोगों ने टिड्डी को भगाने के लिए अपने घरों से थाली बजाने लगे.

उन्नाव के रास्ते शहर में घुसा टिड्डी दल

करीब छह किलोमीटर लम्बे एरिया में एक साथ उड़कर आ रहे टिड्डी दलों का समूह उन्नाव के रास्ते लखनऊ में घुसा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग तालियां बजाकर शोर मचा रहे थे. वहीं राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में किसान खेतों में खड़े होकर टिड्डी दल को भगाने के लिए थाली बजाते दिखे. वहीं इनके कहर से मडियांव, जानकीपुरम समेत आसपास के इलाकों में लोग अपने घरों में दुबके रहे. राजधानी के अलावा टिड्डी दल इसके पहले प्रदेश के कई जिलों में आतंक मचा चुका है. रविवार को फर्रूखाबाद, बलरामपुर, मथुरा सहित कई जिलों में कहर ढाया.

बढ़ी किसानों की चिंता

वहीं अचानक से राजधानी में टिड्डी दल के आ जाने के किसानों की चिंता बढ़ गई है. उन्हें फसल खराब होने का डर सता रहा है. हालांकि किसान इन्हें भगाने के लिए छिड़काव आदि का प्रयोग कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 18, 2020, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.