लखनऊ: कोरोना वायरस के चलते जिले के सभी बाजार बंद करा दिए गए हैं. लोगों को आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो इसके लिए जिला प्रशासन व्यापक प्रबंध कर रहा है. उचित रेट पर सभी सामानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन ने टीम भी गठित की है.
कालाबाजारी की मिल रही शिकायत
अपर जिलाधिकारी आपूर्ति राम दुलारे पांडे ने बताया कि प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है. कहीं से कोई भी शिकायत मिलती है तो उनकी टीम निरीक्षण करती है. किसी भी दशा में कोई भी सामान उचित रेट से ज्यादा दाम पर नहीं बेचा जाएगा. इसके लिए प्रशासन की तरफ से रेट लिस्ट भी जारी की गई है.
बाजार में सभी सामान उपलब्ध
अपर जिलाधिकारी आपूर्ति ने कहा कि बाजार में सभी सामानों की आपूर्ति करा दी गई है. आटा, दाल, चावल और सरसों के तेल का स्टॉक भरा हुआ है. किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. अगर कोई दुकानदार उचित रेट से ज्यादा दाम में सामान बेचेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शहर के मॉल्स पर भी लागू होगा नियम
अपर जिलाधिकारी आपूर्ति ने कहा कि ने कहा कि मॉल्स के दुकानदार अगर तय दाम से ज्यादा में सामान बेचेंगे तो उनके खिलाफ भी प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. इसकी शिकायत के लिए टॉल फ्री नंबर 112 पर कॉल की जा सकती है.