लखनऊ: प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत आवाहन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 20 लाख करोड़ का पैकेज देकर भारत के उज्जवल भविष्य का आधार तैयार किया है.
अपने संदेश में डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 20 लाख करोड़ के जिस पैकेज की घोषणा की है. वह भारतवर्ष के इतिहास में आमूलचूल परिवर्तन है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल में भारत के समक्ष, जो आर्थिक संकट की संभावना खड़ी हुई थी. उसको निर्मूल साबित करने के लिए प्रधानमंत्री ने जीडीपी के 10 फीसदी राशि के बराबर 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है.
इससे निश्चित तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार की वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना को बल मिलेगा. प्रदेश के किसानों छात्रों और खासतौर पर श्रमिकों को भी इससे लाभ होगा. प्रधानमंत्री के आर्थिक पैकेज को सभी वर्गो ने सराहना की है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि यह एक ऐसी व्यवस्था है, जिसने भारतवर्ष को नई रोशनी दिखाई है. प्रधानमंत्री का लोकल में वोकल वक्तव्य साफ इंगित करता है कि हमारी स्माल स्केल इंडस्ट्री का भविष्य उज्जवल होने वाला है. प्रधानमंत्री का भाषण एक नया सवेरा का संदेश लेकर आया है. उन्होंने कहा कि आज संक्रमण काल में आवश्यकता है कि हम अपनी बचत को बढ़ाएं और नए स्रोत का भी सृजन करें, जिस से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सके.