ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के महिला पुलिस पर लगाए गए आरोप पर अधिकारियों की सफाई

author img

By

Published : Dec 29, 2019, 2:29 AM IST

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के महिला पुलिस पर लगाए गए आरोप पर अधिकारियों की सफाई आनी शुरू हो गई है. महिला पुलिस अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने प्रियंका गांधी का गला दबाया और उन्हे धक्का देकर गिरा दिया. इस पर महिला पुलिस अधिकारी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वे सिर्फ अपना काम कर रहीं थी, सोशल मीडिया पर सामने आ रहीं बाते लोगों को भ्रमित करने वाली हैं और झूठ हैं. वहीं एसएसपी ने भी कहा महिला पुलिस अधिकारी ने मांगी गई रिपोर्ट जमा की है.

priyanka rahul etv bharat
डिजाइन फोटो.

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले को लखनऊ में रोका गया, जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया. इस मामले में यूपी पुलिस की महिला सीओ अर्चना सिंह ने सफाई दी है. अर्चना ने बताया कि प्रियंका गांधी पहले से तय मार्ग पर न जा कर दूसरे रास्ते पर पहुंच गईं थीं. सुरक्षा व्यव्स्था के मद्देनजर उनके काफिले को रोकना पड़ा. इस मामले पर लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने भी बयान जारी किया है.

एसएसपी ने दी सफाई
लखनऊ एसएसपी का कहना है कि आज सुबह सीओ अर्चना सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक को एक रिपोर्ट भेजी है. इस रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि प्रियंका गांधी की गाड़ी निर्धारित मार्ग पर न जा कर दूसरे रास्ते पर जा रही थी, जिसके चलते कार्रवाई करते हुए उनके काफिले को रोकना पड़ा.

एसएसपी का बयान.

साथ ही एसएसपी ने कहा कि जो भी खबरे सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं कि प्रियंका गांधी का गला दबाया और उन्हें गिरा दिया गया, वो सब झूठ हैं.

पढ़ें: प्रियंका गांधी से डरती है ये सरकार, अब आरपार की लड़ाई का समय है: अजय कुमार लल्लू

सीओ अर्चना ने बताया पूरा मामला
वहीं सीओ अर्चना ने पूरी तरह से प्रियंका गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी भ्रमक बातें सामने आ रही हैं वे छूठ हैं. आगे वे बताती हैं कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का भ्रमण कार्यक्रम लखनऊ में प्रस्तावित था, जिसमें उनकी तैनाती फ्लीट प्रभारी के तौर पर की गई थी. प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रदेश पार्टी कार्यालय, मॉल एवन्यू से 23/2 कौल हाउस गोखले मार्ग के लिए निकलीं. इस दौरान 1090 चौराहे से निर्धारित मार्ग पर फ्लीट की गाड़ियां जा रही थीं. प्रियंका गांधी वाड्रा की गाड़ी निर्धारित मार्ग पर न जाकर लोहिया पथ की ओर मुड़ गई.

स्कूटी पर जातीं प्रियंका गांधी.

इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने जब ऐसा होता देखा तो ये जानने का प्रयास किया प्रियंका कहां जा रहीं हैं, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी देने से इंकार कर दिया गया. वहीं प्रियंका गाड़ी से उतर कर पैदल जाने लगीं.

पढ़ें: प्रियंका गांधी का यूपी पुलिस पर आरोप, कहा- महिला अधिकारी ने पकड़ा मेरा गला

प्रियंका गांधी का बयान
बता दें, प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नए नागरिकता कानून के खिलाफ हाल में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व पुलिस अधिकारी के घर जाते वक्त पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, फिर गला दबाकर धकेला, जिसके बाद मैं गिर गई. मुझे रोकने वाली एक महिला पुलिस अधिकारी थीं. इसके बाद मैं एक कार्यकर्ता के साथ स्कूटी पर बैठ कर आगे बढ़ी, मुझे वहां भी रोका गया, जिसके बाद मैं वहां से पैदल ही आगे गई.

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के काफिले को लखनऊ में रोका गया, जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया. इस मामले में यूपी पुलिस की महिला सीओ अर्चना सिंह ने सफाई दी है. अर्चना ने बताया कि प्रियंका गांधी पहले से तय मार्ग पर न जा कर दूसरे रास्ते पर पहुंच गईं थीं. सुरक्षा व्यव्स्था के मद्देनजर उनके काफिले को रोकना पड़ा. इस मामले पर लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने भी बयान जारी किया है.

एसएसपी ने दी सफाई
लखनऊ एसएसपी का कहना है कि आज सुबह सीओ अर्चना सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक को एक रिपोर्ट भेजी है. इस रिपोर्ट में उन्होंने बताया है कि प्रियंका गांधी की गाड़ी निर्धारित मार्ग पर न जा कर दूसरे रास्ते पर जा रही थी, जिसके चलते कार्रवाई करते हुए उनके काफिले को रोकना पड़ा.

एसएसपी का बयान.

साथ ही एसएसपी ने कहा कि जो भी खबरे सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं कि प्रियंका गांधी का गला दबाया और उन्हें गिरा दिया गया, वो सब झूठ हैं.

पढ़ें: प्रियंका गांधी से डरती है ये सरकार, अब आरपार की लड़ाई का समय है: अजय कुमार लल्लू

सीओ अर्चना ने बताया पूरा मामला
वहीं सीओ अर्चना ने पूरी तरह से प्रियंका गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी भ्रमक बातें सामने आ रही हैं वे छूठ हैं. आगे वे बताती हैं कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का भ्रमण कार्यक्रम लखनऊ में प्रस्तावित था, जिसमें उनकी तैनाती फ्लीट प्रभारी के तौर पर की गई थी. प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रदेश पार्टी कार्यालय, मॉल एवन्यू से 23/2 कौल हाउस गोखले मार्ग के लिए निकलीं. इस दौरान 1090 चौराहे से निर्धारित मार्ग पर फ्लीट की गाड़ियां जा रही थीं. प्रियंका गांधी वाड्रा की गाड़ी निर्धारित मार्ग पर न जाकर लोहिया पथ की ओर मुड़ गई.

स्कूटी पर जातीं प्रियंका गांधी.

इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने जब ऐसा होता देखा तो ये जानने का प्रयास किया प्रियंका कहां जा रहीं हैं, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी देने से इंकार कर दिया गया. वहीं प्रियंका गाड़ी से उतर कर पैदल जाने लगीं.

पढ़ें: प्रियंका गांधी का यूपी पुलिस पर आरोप, कहा- महिला अधिकारी ने पकड़ा मेरा गला

प्रियंका गांधी का बयान
बता दें, प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि नए नागरिकता कानून के खिलाफ हाल में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व पुलिस अधिकारी के घर जाते वक्त पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, फिर गला दबाकर धकेला, जिसके बाद मैं गिर गई. मुझे रोकने वाली एक महिला पुलिस अधिकारी थीं. इसके बाद मैं एक कार्यकर्ता के साथ स्कूटी पर बैठ कर आगे बढ़ी, मुझे वहां भी रोका गया, जिसके बाद मैं वहां से पैदल ही आगे गई.

Intro:Body:

LKO SSP BYTE ON PRIYANKA GANDHI


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.