ETV Bharat / state

यूपी पंचायत चुनाव: कहीं भिड़े प्रत्याशी, कहीं पुलिस ने किया लाठीचार्ज - लखनऊ न्यूज

यूपी पंचायत चुनाव.
यूपी पंचायत चुनाव.
author img

By

Published : May 2, 2021, 8:03 AM IST

Updated : May 2, 2021, 7:04 PM IST

18:36 May 02

निगेटिव रिपोर्ट न लाने पर मतगणना केंद्र से किया गया बाहर

प्रयागराज में केंद्र के बाहर किए गए एजेंट.
प्रयागराज में केंद्र के बाहर किए गए एजेंट.

प्रयागराजः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान कोविड की निगेटिव रिपोर्ट न लाने की वजह से एजेंटों को भी मतगणना केंद्र के अंदर जाने से रोक दिया गया. रिपोर्ट न होने की वजह से काउंटिंग में एजेंट के पहुंच पाने से प्रत्याशी बेचैन हैं. जिले की 23 ब्लॉकों में अलग-अलग मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सभी ब्लॉक में काउंटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गए हैं. सुरक्षा के साथ ही कोविड गाइडलाइंस की सख्ती से पालन करवाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इस दौरान मतगणना केंद्रों के अंदर काउंटिंग रूम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.  

17:11 May 02

मतों में धांधली करने का आरोप, शिक्षक की पिटाई

कासगंज में शिक्षक की पिटाई.
कासगंज में शिक्षक की पिटाई.

कासगंजः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना के दौरान उस समय बवाल मच गया, जब मतगणना ड्यूटी में लगे एक शिक्षक ने प्रत्याशी के पक्ष में मतों की धांधली करने का प्रयास किया. इसके बाद दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने शिक्षक की जम कर पिटाई कर दी. शिक्षक पर मतों में धांधली करने का आरोप समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने लगाया है. चौधरी चरण सिंह ने कहा कि मतगणना ड्यूटी पर तैनात शिक्षक नरेंद्र यादव हमारे 20 वोटों को चोरी से विपक्षी पार्टी के वोटों में मिला रहा था.

16:29 May 02

मत पत्र की गिनती की गड़बड़ी की शिकायत

विजयी प्रत्याशी.
विजयी प्रत्याशी.

चंदौलीः सदर ब्लॉक के पहले चरण का रिजल्ट जारी कर दिया गया. इसमें 12 गांवों के विजयी प्रत्यासियों को विजयी प्रमाणपत्र दिया है. वहीं घानापुर में गड़बड़ी के आरोप के बाद रिकाउंटिंग कि जा रही है. इसमें सुल्तानपुर से अजित मिश्रा, बरठा से निरंजन मौर्य, पखनपुरा से निशा सिंह, औरैया से उषा देवी, परनपुर कला से निशा देवी, भगवानपुर धर्मेंद्र कुमार, हड़ीरिका से सतीश कुमार, मुस्तफापुर मनोज कुमार, पखनपुरा निशा देवी, फुटिया से वीरेंद्र यादव, चक से मदन मोहन, एकौनी से आकाश विजयी घोषित किए गए. जबकि घानापुर में मतों की गिनती में गड़बड़ी की शिकायत के बाद रिकाउंटिंग की जा रही है. आरोप है कि गिनती में 7 वोट कम है.

15:44 May 02

प्रत्याशियों के समर्थकों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

कार्यकर्ताओं को खदेड़ती पुलिस.
कार्यकर्ताओं को खदेड़ती पुलिस.

बागपतः जनपद में पंचायत चुनाव मतगणना चल रही है, जिसके तहत बड़ौत ब्लॉक में कालन्दी कालिज में मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी. सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जिया उड़ाई जा रही थी. बार बार अपील करने के बाद भी प्रत्याशियों के समर्थक झुण्ड बनाकर बैठे हुए थे. मतगणना स्थल पर एसपी मनीष मिश्र के पहुंचे ही कार्यकर्ताओं पर लाठियां चला दी. साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया है. 

14:59 May 02

मतपत्र पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर न मिलने पर चार मत निरस्त

कन्नौज पंचायत चुनाव.
कन्नौज पंचायत चुनाव मतगणना.

कन्नौजः जिले के सदर ब्लॉक के न्याय पंचायत और ग्राम पंचायतों के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना मंडी समिति में की जा रही है. कछोहा ग्राम पंचायत की मतगणना के दौरान मतपत्रों पर पीठासीन अधिकारी के साइन न होने पर चार मत अवैध रूप से निरस्त कर दिए गए. अवैध रूप से मत निरस्त करने की जानकारी मिलते ही सपा के एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया. एजेंटों ने जिला प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. साथ ही दोबारा रिकाउंट कराने की मांग की है. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया, जिसके बाद मतगणना का कार्य दोबारा शुरू हो सका.

जिला के सौरिख ब्लॉक की मतगणना के दौरान खड़नी ग्राम पंचायत खड़नी के बूथ नंबर 212 व 213 की करीब 12 मतपेटियों में पानी निकलने से हड़कंप मच गया. इससे सभी मतपत्र भीग गए. मामले की जानकारी मिलते ही प्रत्याशियों व उनके एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया. गणना के कार्य में लगे कर्मचारियों ने आनन फानन में घटना की जानकारी उच्चा धिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझा बुझाकर शांत कराया. साथ ही मतपत्रों को सूखाने के बाद गणना शुरू कराई गई. वहीं अधिकारियों का कहना है कि स्ट्रांग रूम की छत से पानी का रिसाव होने की वजह से मतपेटियों में रखे मतपत्र भीग गए है. मामले की जांच की जा रही है. 

14:18 May 02

पुलिस ने मतगणना स्थल पर चेकिंग अभियान चलाया

मुजफ्फरनगर : जिले में कड़ी सुरक्षा एवं कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के लिए जिला प्रशासन लगातार मतगणना स्थल पर चेकिंग अभियान चला रहा है लेकिन एजेंटों की भीड़ ने करोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा दीं. पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मतगणना स्थल के गेट पर लाठियां भी फटकारनी पड़ीं. 

14:04 May 02

फ़िरोज़ाबाद के जसराना में भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

फिरोजाबाद में पुलिस ने किया लाठीचार्ज.
फिरोजाबाद में पुलिस ने किया लाठीचार्ज.

फ़िरोज़ाबाद : जिले में मतगणना का परिणाम जानने के केंद्र के बाहर जमकर भीड़ उमड़ रही है. कोटला रोड मंडी समिति और जसराना की उप मंडी के बाहर भीड़ काफी थी, जिसे हटाने के लिए जसराना में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बता दें कि फ़िरोज़ाबाद में छह काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं, जिनपर मतगणना चल रही है. 

13:41 May 02

हाथरस में नौ मतगणनाकर्मी कोरोना संक्रमित मिले

हाथरस में मतगणना जारी.
हाथरस में मतगणना जारी.

हाथरस : जिले में दो मतगणना केंद्रों पर नौ मतगणना कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से सासनी मतगणना केंद्र पर पांच और मुरसान मतगणना केंद्र पर चार मतगणनाकर्मी संक्रमित मिले. दरअसल, एंटीजन टेस्ट में सासनी के केएल जैन मतगणना केंद्र पर पांच मतगणनाकर्मी तथा मुरसान के मतगणना केंद्र पर चार मतगणना कर्मी संक्रमित पाए गए. इन सभी को तत्काल ड्यूटी से हटाया गया. कर इन की काउंसलिंग की जा रही है. इनमें से एक को सिकंदराराऊ के एल-2 जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है कि वह घर पर ही आइसोलेट किए जा सकते हैं या नहीं. 

12:54 May 02

इटावा की चार ग्राम पंचायतों के परिणाम घोषित

इटावा मतगणना स्थल.
इटावा मतगणना स्थल.

इटावा : जसवंतनगर तहसील में चार ग्राम पंचायत प्रधान पद के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. ग्राम पंचायत मलहुपुर से जितेंद्र कुमार 87 वोट से जीत गए हैं. ग्राम पंचायत नागरी से मीना मिश्रा प्रधान पद पर 135 वोट से जीत गई हैं. ग्राम पंचायत चंदनपुर से ब्रजेन्द्र कुमार 104 वोट से विजयी हुए हैं. ग्राम पंचायत भागलपुर से सर्वेश कुमार 13 वोट से जीत गए हैं. 

12:40 May 02

पीलीभीत में दो पक्ष भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पीलीभीत में आपस में भिड़े प्रत्याशी.

पीलीभीत : पूरनपुर थाना मंडी में काउंटिंग चल रही थी. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य के कुछ प्रत्याशी आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते मारपीट की नौबत आ गई. मौके पर मौजूद पुलिस बल को हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद दोनों पक्षों को मौके से खदेड़ दिया गया. पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज से हड़कंप का माहौल रहा. 

11:58 May 02

चंदौली में प्रधान पद का पहला परिणाम घोषित

चंदौली : यूपी में सबसे पहला रिजल्ट चंदौली जिले से आया है. यहां मात्र दो वोट से प्रधान चुनाव जीत लिया गया है. चकिया ब्लाक के इसहुल गांव के प्रधान पद पर ओमप्रकाश सिंह निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने 470 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंदन (468) को केवल दो वोट के अंतर से हरा दिया. बता दें कि कुल तीन प्रत्याशी मैदान में थे. यहां कुल 1097 मतदाता हैं, जिसमें से 968 लोगों ने मतदान किया था. जीत के बाद ओमप्रकाश सिंह के समर्थकों में जश्न का माहौल है.

11:47 May 02

लखनऊ में डेढ़ घंटे बाद शुरू हुई काउंटिंग

लखनऊ मतगणना स्थल.
लखनऊ मतगणना स्थल.

लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट की सशर्त मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की काउंटिंग आज सुबह से जारी है. वहीं कुछ मतगणना स्थल पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने व प्रत्याशी और बूथ एजेंट्स के देरी से पहुंचने की वजह से तय समय पर काउंटिंग शुरू नहीं हो सकी. मोहनलालगंज के गौरा स्थित सूर्या ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मतगणना स्थल पर मतगणना तय समय पर शुरू नहीं हुई. उप जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर कोविड गाइडलाइन का पालन कराने की वजह से और लोगों की रिपोर्ट चेक करने में देरी हुई, जिसकी वजह से तय समय से करीब डेढ़ घंटे बाद मतगणना शुरू हो पाई.

11:03 May 02

बलरामपुर में देरी से शुरू हुई मतगणना

बलरामपुर मतगणना स्थल.
बलरामपुर मतगणना स्थल.

बलरामपुर : जिले में 8 बजे से मतगणना शुरू करवाने का दावा करने वाला प्रशासन 10 बजे तक इसे शुरू नहीं करा सका. इसके साथ ही मतगणना केंद्रों पर बड़ी संख्या में नेताओं, प्रत्याशियों व अन्य लोगों की भीड़ नज़र आई रही है. उप जिलाधिकारी सदर अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि कोविड-19 का अनुपालन करवाते हुए मतगणना शुरू करवाने की कोशिश की जा रही है. मतगणना स्थल तक मतदाताओं को भेजा जा रहा है और उन्हें जरूरी सामग्रियां पहुंचाई जा रही हैं.

10:57 May 02

कानपुर में लापरवाही के चलते देरी से शुरू हुई मतगणना

कानपुर मतगणना स्थल.
कानपुर मतगणना स्थल.

कानपुर : मामला चौबेपुर मतगणना स्थल का है. यहां आरओ की लापरवाही देखने को मिली जिसकी वजह से प्रत्याशी डेढ़ घंटे विलंब से अंदर जा सके. सुबह 7 बजे से लाइन में खड़े प्रत्याशी 9 बजे तक अंदर नहीं जा सके. जबकि आरओ मनीष सिंह कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते रहे.

09:43 May 02

मतगणना के दौरान नहीं हो रहा कोविड प्रोटोकॉल का पालन

हाथरस में मतगणना केंद्र के बाहर लगी लोगों की भीड़.
हाथरस में मतगणना केंद्र के बाहर लगी लोगों की भीड़.

त्रिस्तरीय यूपी पंचायत चुनाव के लिए मतगणना जारी है. इस दौरान किसी तरह की धांधली न हो सके इसके लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. 

07:25 May 02

ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना जारी

यूपी पंचायत चुनाव में प्रदेश के सभी 75 जिलों में 58 हजार 176 ग्राम प्रधान, 7 लाख 32 हजार 485 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य, 75 हजार 852 क्षेत्र पंचायत वार्ड और 3051 जिला पंचायत सदस्य वार्ड की मतगणना होनी है. चुनाव में सभी चार चरणों के दौरान मतदान में सभी पदों के उम्मीदवारों के मतपत्र एक ही पेटी में डाले गए थे. चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण प्रत्येक उम्मीदवार के मतों को अलग-अलग कर गणना कराई जाएगी. ग्राम पंचायत प्रधान के चुनाव के नतीजे 2 मई की देर रात से आने शुरू हो जाएंगे, लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के परिणाम 3 मई तक सामने आने की बात आयोग के अधिकारियों द्वारा कही जा रही है. 

18:36 May 02

निगेटिव रिपोर्ट न लाने पर मतगणना केंद्र से किया गया बाहर

प्रयागराज में केंद्र के बाहर किए गए एजेंट.
प्रयागराज में केंद्र के बाहर किए गए एजेंट.

प्रयागराजः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान कोविड की निगेटिव रिपोर्ट न लाने की वजह से एजेंटों को भी मतगणना केंद्र के अंदर जाने से रोक दिया गया. रिपोर्ट न होने की वजह से काउंटिंग में एजेंट के पहुंच पाने से प्रत्याशी बेचैन हैं. जिले की 23 ब्लॉकों में अलग-अलग मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सभी ब्लॉक में काउंटिंग के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गए हैं. सुरक्षा के साथ ही कोविड गाइडलाइंस की सख्ती से पालन करवाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इस दौरान मतगणना केंद्रों के अंदर काउंटिंग रूम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.  

17:11 May 02

मतों में धांधली करने का आरोप, शिक्षक की पिटाई

कासगंज में शिक्षक की पिटाई.
कासगंज में शिक्षक की पिटाई.

कासगंजः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना के दौरान उस समय बवाल मच गया, जब मतगणना ड्यूटी में लगे एक शिक्षक ने प्रत्याशी के पक्ष में मतों की धांधली करने का प्रयास किया. इसके बाद दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने शिक्षक की जम कर पिटाई कर दी. शिक्षक पर मतों में धांधली करने का आरोप समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने लगाया है. चौधरी चरण सिंह ने कहा कि मतगणना ड्यूटी पर तैनात शिक्षक नरेंद्र यादव हमारे 20 वोटों को चोरी से विपक्षी पार्टी के वोटों में मिला रहा था.

16:29 May 02

मत पत्र की गिनती की गड़बड़ी की शिकायत

विजयी प्रत्याशी.
विजयी प्रत्याशी.

चंदौलीः सदर ब्लॉक के पहले चरण का रिजल्ट जारी कर दिया गया. इसमें 12 गांवों के विजयी प्रत्यासियों को विजयी प्रमाणपत्र दिया है. वहीं घानापुर में गड़बड़ी के आरोप के बाद रिकाउंटिंग कि जा रही है. इसमें सुल्तानपुर से अजित मिश्रा, बरठा से निरंजन मौर्य, पखनपुरा से निशा सिंह, औरैया से उषा देवी, परनपुर कला से निशा देवी, भगवानपुर धर्मेंद्र कुमार, हड़ीरिका से सतीश कुमार, मुस्तफापुर मनोज कुमार, पखनपुरा निशा देवी, फुटिया से वीरेंद्र यादव, चक से मदन मोहन, एकौनी से आकाश विजयी घोषित किए गए. जबकि घानापुर में मतों की गिनती में गड़बड़ी की शिकायत के बाद रिकाउंटिंग की जा रही है. आरोप है कि गिनती में 7 वोट कम है.

15:44 May 02

प्रत्याशियों के समर्थकों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

कार्यकर्ताओं को खदेड़ती पुलिस.
कार्यकर्ताओं को खदेड़ती पुलिस.

बागपतः जनपद में पंचायत चुनाव मतगणना चल रही है, जिसके तहत बड़ौत ब्लॉक में कालन्दी कालिज में मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी. सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जिया उड़ाई जा रही थी. बार बार अपील करने के बाद भी प्रत्याशियों के समर्थक झुण्ड बनाकर बैठे हुए थे. मतगणना स्थल पर एसपी मनीष मिश्र के पहुंचे ही कार्यकर्ताओं पर लाठियां चला दी. साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया है. 

14:59 May 02

मतपत्र पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर न मिलने पर चार मत निरस्त

कन्नौज पंचायत चुनाव.
कन्नौज पंचायत चुनाव मतगणना.

कन्नौजः जिले के सदर ब्लॉक के न्याय पंचायत और ग्राम पंचायतों के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना मंडी समिति में की जा रही है. कछोहा ग्राम पंचायत की मतगणना के दौरान मतपत्रों पर पीठासीन अधिकारी के साइन न होने पर चार मत अवैध रूप से निरस्त कर दिए गए. अवैध रूप से मत निरस्त करने की जानकारी मिलते ही सपा के एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया. एजेंटों ने जिला प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. साथ ही दोबारा रिकाउंट कराने की मांग की है. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया, जिसके बाद मतगणना का कार्य दोबारा शुरू हो सका.

जिला के सौरिख ब्लॉक की मतगणना के दौरान खड़नी ग्राम पंचायत खड़नी के बूथ नंबर 212 व 213 की करीब 12 मतपेटियों में पानी निकलने से हड़कंप मच गया. इससे सभी मतपत्र भीग गए. मामले की जानकारी मिलते ही प्रत्याशियों व उनके एजेंटों ने हंगामा शुरू कर दिया. गणना के कार्य में लगे कर्मचारियों ने आनन फानन में घटना की जानकारी उच्चा धिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझा बुझाकर शांत कराया. साथ ही मतपत्रों को सूखाने के बाद गणना शुरू कराई गई. वहीं अधिकारियों का कहना है कि स्ट्रांग रूम की छत से पानी का रिसाव होने की वजह से मतपेटियों में रखे मतपत्र भीग गए है. मामले की जांच की जा रही है. 

14:18 May 02

पुलिस ने मतगणना स्थल पर चेकिंग अभियान चलाया

मुजफ्फरनगर : जिले में कड़ी सुरक्षा एवं कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के लिए जिला प्रशासन लगातार मतगणना स्थल पर चेकिंग अभियान चला रहा है लेकिन एजेंटों की भीड़ ने करोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा दीं. पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मतगणना स्थल के गेट पर लाठियां भी फटकारनी पड़ीं. 

14:04 May 02

फ़िरोज़ाबाद के जसराना में भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

फिरोजाबाद में पुलिस ने किया लाठीचार्ज.
फिरोजाबाद में पुलिस ने किया लाठीचार्ज.

फ़िरोज़ाबाद : जिले में मतगणना का परिणाम जानने के केंद्र के बाहर जमकर भीड़ उमड़ रही है. कोटला रोड मंडी समिति और जसराना की उप मंडी के बाहर भीड़ काफी थी, जिसे हटाने के लिए जसराना में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बता दें कि फ़िरोज़ाबाद में छह काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं, जिनपर मतगणना चल रही है. 

13:41 May 02

हाथरस में नौ मतगणनाकर्मी कोरोना संक्रमित मिले

हाथरस में मतगणना जारी.
हाथरस में मतगणना जारी.

हाथरस : जिले में दो मतगणना केंद्रों पर नौ मतगणना कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से सासनी मतगणना केंद्र पर पांच और मुरसान मतगणना केंद्र पर चार मतगणनाकर्मी संक्रमित मिले. दरअसल, एंटीजन टेस्ट में सासनी के केएल जैन मतगणना केंद्र पर पांच मतगणनाकर्मी तथा मुरसान के मतगणना केंद्र पर चार मतगणना कर्मी संक्रमित पाए गए. इन सभी को तत्काल ड्यूटी से हटाया गया. कर इन की काउंसलिंग की जा रही है. इनमें से एक को सिकंदराराऊ के एल-2 जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है कि वह घर पर ही आइसोलेट किए जा सकते हैं या नहीं. 

12:54 May 02

इटावा की चार ग्राम पंचायतों के परिणाम घोषित

इटावा मतगणना स्थल.
इटावा मतगणना स्थल.

इटावा : जसवंतनगर तहसील में चार ग्राम पंचायत प्रधान पद के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. ग्राम पंचायत मलहुपुर से जितेंद्र कुमार 87 वोट से जीत गए हैं. ग्राम पंचायत नागरी से मीना मिश्रा प्रधान पद पर 135 वोट से जीत गई हैं. ग्राम पंचायत चंदनपुर से ब्रजेन्द्र कुमार 104 वोट से विजयी हुए हैं. ग्राम पंचायत भागलपुर से सर्वेश कुमार 13 वोट से जीत गए हैं. 

12:40 May 02

पीलीभीत में दो पक्ष भिड़े, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पीलीभीत में आपस में भिड़े प्रत्याशी.

पीलीभीत : पूरनपुर थाना मंडी में काउंटिंग चल रही थी. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य के कुछ प्रत्याशी आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते मारपीट की नौबत आ गई. मौके पर मौजूद पुलिस बल को हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद दोनों पक्षों को मौके से खदेड़ दिया गया. पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज से हड़कंप का माहौल रहा. 

11:58 May 02

चंदौली में प्रधान पद का पहला परिणाम घोषित

चंदौली : यूपी में सबसे पहला रिजल्ट चंदौली जिले से आया है. यहां मात्र दो वोट से प्रधान चुनाव जीत लिया गया है. चकिया ब्लाक के इसहुल गांव के प्रधान पद पर ओमप्रकाश सिंह निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने 470 मत पाकर निकटतम प्रतिद्वंद्वी चंदन (468) को केवल दो वोट के अंतर से हरा दिया. बता दें कि कुल तीन प्रत्याशी मैदान में थे. यहां कुल 1097 मतदाता हैं, जिसमें से 968 लोगों ने मतदान किया था. जीत के बाद ओमप्रकाश सिंह के समर्थकों में जश्न का माहौल है.

11:47 May 02

लखनऊ में डेढ़ घंटे बाद शुरू हुई काउंटिंग

लखनऊ मतगणना स्थल.
लखनऊ मतगणना स्थल.

लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट की सशर्त मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की काउंटिंग आज सुबह से जारी है. वहीं कुछ मतगणना स्थल पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने व प्रत्याशी और बूथ एजेंट्स के देरी से पहुंचने की वजह से तय समय पर काउंटिंग शुरू नहीं हो सकी. मोहनलालगंज के गौरा स्थित सूर्या ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन मतगणना स्थल पर मतगणना तय समय पर शुरू नहीं हुई. उप जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर कोविड गाइडलाइन का पालन कराने की वजह से और लोगों की रिपोर्ट चेक करने में देरी हुई, जिसकी वजह से तय समय से करीब डेढ़ घंटे बाद मतगणना शुरू हो पाई.

11:03 May 02

बलरामपुर में देरी से शुरू हुई मतगणना

बलरामपुर मतगणना स्थल.
बलरामपुर मतगणना स्थल.

बलरामपुर : जिले में 8 बजे से मतगणना शुरू करवाने का दावा करने वाला प्रशासन 10 बजे तक इसे शुरू नहीं करा सका. इसके साथ ही मतगणना केंद्रों पर बड़ी संख्या में नेताओं, प्रत्याशियों व अन्य लोगों की भीड़ नज़र आई रही है. उप जिलाधिकारी सदर अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि कोविड-19 का अनुपालन करवाते हुए मतगणना शुरू करवाने की कोशिश की जा रही है. मतगणना स्थल तक मतदाताओं को भेजा जा रहा है और उन्हें जरूरी सामग्रियां पहुंचाई जा रही हैं.

10:57 May 02

कानपुर में लापरवाही के चलते देरी से शुरू हुई मतगणना

कानपुर मतगणना स्थल.
कानपुर मतगणना स्थल.

कानपुर : मामला चौबेपुर मतगणना स्थल का है. यहां आरओ की लापरवाही देखने को मिली जिसकी वजह से प्रत्याशी डेढ़ घंटे विलंब से अंदर जा सके. सुबह 7 बजे से लाइन में खड़े प्रत्याशी 9 बजे तक अंदर नहीं जा सके. जबकि आरओ मनीष सिंह कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते रहे.

09:43 May 02

मतगणना के दौरान नहीं हो रहा कोविड प्रोटोकॉल का पालन

हाथरस में मतगणना केंद्र के बाहर लगी लोगों की भीड़.
हाथरस में मतगणना केंद्र के बाहर लगी लोगों की भीड़.

त्रिस्तरीय यूपी पंचायत चुनाव के लिए मतगणना जारी है. इस दौरान किसी तरह की धांधली न हो सके इसके लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. 

07:25 May 02

ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना जारी

यूपी पंचायत चुनाव में प्रदेश के सभी 75 जिलों में 58 हजार 176 ग्राम प्रधान, 7 लाख 32 हजार 485 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य, 75 हजार 852 क्षेत्र पंचायत वार्ड और 3051 जिला पंचायत सदस्य वार्ड की मतगणना होनी है. चुनाव में सभी चार चरणों के दौरान मतदान में सभी पदों के उम्मीदवारों के मतपत्र एक ही पेटी में डाले गए थे. चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने के कारण प्रत्येक उम्मीदवार के मतों को अलग-अलग कर गणना कराई जाएगी. ग्राम पंचायत प्रधान के चुनाव के नतीजे 2 मई की देर रात से आने शुरू हो जाएंगे, लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के परिणाम 3 मई तक सामने आने की बात आयोग के अधिकारियों द्वारा कही जा रही है. 

Last Updated : May 2, 2021, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.