लखनऊ: उच्च न्यायालय के निर्देश पर लखनऊ जनपद न्यायाधीश राम मनोहर नारायण मिश्रा ने पांच अवकाश के अतिरिक्त अवकाश के दिन पड़ने पर चार अन्य अवकाश घोषित किये हैं. इसके साथ ही उन्होंने वर्ष में दो चतुर्थ शनिवार को न्यायालय खोले जाने का आदेश दिया है.
जनपद न्यायाधीश की ओर से जारी प्रशासनिक आदेश में कहा गया है कि उनके द्वारा जिला मजिस्ट्रेट से मशविरा करने के उपरांत 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 19 मार्च को होली, 17 मई को महावीर जी का मेला, 12 अगस्त को रक्षाबंधन एवं 17 सितंबर को चेहल्लुम के अवसर पर अवकाश घोषित किया जाता है. प्रशासनिक आदेश में यह भी कहा गया है कि 10 अप्रैल 2022 को रामनवमी पर्व के दिन अवकाश होने के कारण यह अवकाश 16 मई 2022 को बुद्ध पूर्णिमा में समायोजित किया जाता है.
यह भी पढ़ें- '...तो अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ'
इसके साथ ही 4 अक्टूबर को महानवमी, 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन अवकाश होने के कारण यह अवकाश 17 अक्टूबर को भाई दूज के दिन होगा. 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन अवकाश होने के कारण उसके स्थान पर कार्तिक पूर्णिमा का अवकाश 8 नवंबर 2022 को निश्चित किया जाता है.
उच्च न्यायालय के प्रशासनिक आदेश के तहत गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक माह के चतुर्थ शनिवार को अवकाश रहेगा. उच्च न्यायालय द्वारा कहा गया है कि दो चतुर्थ शनिवार को न्यायिक कार्य होना आवश्यक है. जिसके चलते जनपद न्यायाधीश ने कहा है कि 26 फरवरी एवं 28 मई को अदालतों में न्यायिक कार्य होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप