लखनऊ: शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है जो लोग शॉपिंग मॉलों में अपने रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीदने जाते हैं. वह अब शॉपिंग मॉलों में जल्द ही शराब भी खरीद सकेंगे. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कैबिनेट में जल्द ही एक प्रस्ताव लाने जा रही है, जिसके अंतर्गत सुपरमार्केट और शॉपिंग मॉल्स में भी शराब की बिक्री की जाएगी.
सुपरमार्केट और शॉपिंग मॉल्स में बिकेगी शराब
उत्तर प्रदेश सरकार से जुड़े सूत्रों और आबकारी विभाग के बड़े अधिकारियों के अनुसार, यह प्रस्ताव विचाराधीन है और कैबिनेट में लाए जाने की इसकी तैयारी की जा रही है. कई प्रदेशों में सुपर मार्केट और शॉपिंग मॉल्स में शराब की बिक्री होती है और लोगों को शराब खरीदने में काफी आसानी होती है. ऐसे तमाम सारे लोग होते हैं जो ठेके पर जाकर शराब खरीदने में हिचकिचाते हैं. अब वह लोग शॉपिंग मॉल में जाकर अपने रोजमर्रा की जरूरतों के सामान के साथ ही शराब की भी खरीदारी कर सकेंगे.
शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जहां तक सुविधा और असुविधा की बात है, तो उसके हिसाब से ठीक है, लेकिन वहां पर अनुशासन बना रहे और सब ठीकठाक रहे यह चीजें भी देखनी होगी.
इसे भी पढ़ें-भाजपा, कांग्रेस पर हमला, मायावती ने ऐसे किया जन्मदिन पर शुक्रिया
जल्द लाया जाएगा कैबिनेट में प्रस्ताव
आबकारी विभाग और योगी सरकार के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि इस दिशा में पूरा प्रस्ताव बन रहा है और फैसला कैबिनेट में लाए जाने को लेकर तैयारी हो रही है. शराब बेचने को लेकर योगी सरकार कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है. सूत्र बताते हैं कि समाज के विभिन्न वर्गों के लोग जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. वह लोग स्वच्छ वातावरण में शराब खरीदना पसंद करते हैं और ठेके पर जाने में भी उन्हें हिचकिचाहट होती है. ऐसे में योगी सरकार उस वर्ग को ध्यान में रखते हुए शॉपिंग मॉल में शराब बेचने को लेकर प्रस्ताव ला सकती है.
यह प्रस्ताव तो अभी आया नहीं है. इसलिए अभी कुछ बोलना ठीक नहीं है. यह अलग बात है कि कई प्रदेशों में इस तरह की व्यवस्था लागू है. मेरा मानना है कि सरकार का जो भी निर्णय हो अच्छा होगा. इस प्रकार से परमिट बनाकर शराब बेचने की बात कई जगहों पर है. उस तरह की व्यवस्था लागू होती है, तो इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है.
अशोक पांडेय, भाजपा प्रवक्ता