ETV Bharat / state

तेजस एक्सप्रेस में लाइट और सेंसर खराब, यात्री ने IRCTC से शिकायत की - Passenger complained to IRCTC

शुक्रवार को लखनऊ में तेजस एक्सप्रेस में लाइट और सेंसर खराब (Light and sensor malfunction in Tejas Express) होने के मामला सामने आया. इसको लेकर एक यात्री ने

Etv Bharat
यात्री ने IRCTC से शिकायत की तेजस एक्सप्रेस में लाइट और सेंसर खराब Passenger complained to IRCTC Light and sensor malfunction in Tejas Express
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 6:32 AM IST

लखनऊः देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेनों में से एक तेजस एक्सप्रेस में जुगाड़ सिस्टम सामने आया है. ट्रेन में सेंसर की खराबी (Light and sensor malfunction in Tejas Express) के कारण जुगाड़ लगाकर चीजों को ठीक करना पड़ रहा है. शुक्रवार को इससे जुड़ा एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें देखा गया की एक से दूसरी बोगी को जोड़ने वाले स्लाइडिंग गेट खराब हो गए हैं. उनको भूमि के शौचालय की कुंडली रस्सी बांधकर रखा जा रहा है.

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों ने इसकी शिकायत आईआरसीटीसी और रेलवे (Passenger complained to IRCTC) से की है. तेजस एक्सप्रेस की बोगी सी-9 की सीट नंबर 45 पर गाजियाबाद से लखनऊ की यात्रा कर रहे यात्री हरीश तेजवानी ने आइआरसीटीसी से इसकी शिकायत की है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि ट्रेन के अंदर सेंसर यूटिलिटी पूरी तरह से खराब है. शौचालय के अंदर इलेक्ट्रिक उपकरण भी खराब हो गए हैं.

वहीं बोगी का स्लाइडिंग दरवाजा नहीं खुल रहा है. यात्री की शिकायत सार्वजनिक होने के बाद इस पूरे मामले पर आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजित कुमार सिन्हा ने कहा कि ट्रेन की प्राइमरी मेंटनेंस पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग कोचिंग डिपो में होती है. ट्रेन के जो भी संसद खराब हो गए हैं, उन्हें ठीक करने के लिए रेलवे को उपकरण मुहैया कराने के लिए लिखा गया है.


लखनऊ-अयोध्या पैसेंजर 10 अप्रैल तक रद्द
बाराबंकी-अयोध्या-जफराबाद रेलखंड पर दोहरीकरण लाइन के चलते रेलवे एक से 10 अप्रैल तक नान इंटरलाकिंग करेगा. इस कारण ट्रेन नंबर 04203/04 लखनऊ-अयोध्या पैसेंजर दो अप्रैल से 10 अप्रैल तक निरस्त रहेगी. वहीं अयोध्या रूट पर चलने वाली 26 ट्रेनें प्रतापगढ़, सुलतानपुर और बाराबंकी-गोंडा होकर चलेंगी. इसके अलावा गोंडा-बस्ती रेल खंड पर स्थित परसा तिवारी स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण तीन अप्रैल को ब्लॉक दिया जाएगा. इससे गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस पांच अप्रैल को रोककर चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- सरकारी धन से कैसे दी जा रही है धार्मिक शिक्षा, हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा

लखनऊः देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेनों में से एक तेजस एक्सप्रेस में जुगाड़ सिस्टम सामने आया है. ट्रेन में सेंसर की खराबी (Light and sensor malfunction in Tejas Express) के कारण जुगाड़ लगाकर चीजों को ठीक करना पड़ रहा है. शुक्रवार को इससे जुड़ा एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें देखा गया की एक से दूसरी बोगी को जोड़ने वाले स्लाइडिंग गेट खराब हो गए हैं. उनको भूमि के शौचालय की कुंडली रस्सी बांधकर रखा जा रहा है.

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रियों ने इसकी शिकायत आईआरसीटीसी और रेलवे (Passenger complained to IRCTC) से की है. तेजस एक्सप्रेस की बोगी सी-9 की सीट नंबर 45 पर गाजियाबाद से लखनऊ की यात्रा कर रहे यात्री हरीश तेजवानी ने आइआरसीटीसी से इसकी शिकायत की है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि ट्रेन के अंदर सेंसर यूटिलिटी पूरी तरह से खराब है. शौचालय के अंदर इलेक्ट्रिक उपकरण भी खराब हो गए हैं.

वहीं बोगी का स्लाइडिंग दरवाजा नहीं खुल रहा है. यात्री की शिकायत सार्वजनिक होने के बाद इस पूरे मामले पर आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजित कुमार सिन्हा ने कहा कि ट्रेन की प्राइमरी मेंटनेंस पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग कोचिंग डिपो में होती है. ट्रेन के जो भी संसद खराब हो गए हैं, उन्हें ठीक करने के लिए रेलवे को उपकरण मुहैया कराने के लिए लिखा गया है.


लखनऊ-अयोध्या पैसेंजर 10 अप्रैल तक रद्द
बाराबंकी-अयोध्या-जफराबाद रेलखंड पर दोहरीकरण लाइन के चलते रेलवे एक से 10 अप्रैल तक नान इंटरलाकिंग करेगा. इस कारण ट्रेन नंबर 04203/04 लखनऊ-अयोध्या पैसेंजर दो अप्रैल से 10 अप्रैल तक निरस्त रहेगी. वहीं अयोध्या रूट पर चलने वाली 26 ट्रेनें प्रतापगढ़, सुलतानपुर और बाराबंकी-गोंडा होकर चलेंगी. इसके अलावा गोंडा-बस्ती रेल खंड पर स्थित परसा तिवारी स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण तीन अप्रैल को ब्लॉक दिया जाएगा. इससे गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस पांच अप्रैल को रोककर चलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- सरकारी धन से कैसे दी जा रही है धार्मिक शिक्षा, हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.