लखनऊ: बाबरी मामले में विशेष न्यायाधीश पद से रिटायर जज सेठ शैलेंद्र नाथ टंडन को फोन कॉल कर जान से मारने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले शख्स ने रिटायर जज को फोन पर कई मैसेज भी किए थे. रिटायर जज की तहरीर पर गोमती नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी. पुलिस की मानें तो मामला 7 अगस्त का है. धमकी में इस्तेमाल सिम फर्जी आईडी से लिया गया था. इस नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा रही है.
गोमतीनगर के इंस्पेक्टर के मुताबिक, विरामखंड में रह रहे बाबरी मामले में विशेष न्यायाधीश पद से रिटायर जज शैलेंद्र ने तहरीर में बताया कि 7 अगस्त की शाम को उनको कॉल की गयी थी. उनको मोबाइल नम्बर 7355343387 से कॉल की गयी थी. कॉल खुद रिटायर्ड जज ने रिसीव की थी. फोन रिसीव करते ही कॉलर ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपी ने उनको जान से मारने की धमकी दी. बोला, अभी मिलो...बताता हूं.
ये भी पढ़ें- मां ने दूसरों के घर काम करके जुटाई दो वक्त की रोटी, बिटिया अब अमेरिका में करेगी पढ़ाई
रिटायर जज ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उन्हें कई मैसेज भी किये, जो उन्होंने सुरक्षित रख लिए थे. उन्होंने धमकी से जुड़े सारे साक्ष्य पुलिस को सौंप दिए. गौरतलब है कि बाबरी मामले से जुड़े मुकदमों की सुनवाई के समय जज शैलेंद्र टंडन को सुरक्षा भी दी गई थी. गोमती नगर इंस्पेक्टर केके मिश्रा के मुताबिक, रिटायर्ड जज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है. धमकी दिए जाने में प्रयुक्त सिम का नंबर ट्रेस कर लिया गया है. वह सिम फर्जी आईडी से लिया गया था. इस नम्बर की कॉल डिटेल निकाली जा रही हैं. इस आधार पर पड़ताल की जा रही है. इस मामले में 7 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.