ETV Bharat / state

भारतीय रेलवे कर रहा आधुनिकीकरण की दिशा में काम, दो ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच

भारतीय रेलवे 21 जून से दो ट्रेनों में एलएचबी कोच लगाएगा. ये ट्रेनें 05065/66 गोरखपुर पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस और 05065/66 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस हैं. इसके बाद इन ट्रेनों में कुल 21 कोच हो जाएंगे.

दो ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच
दो ट्रेनों में लगेंगे एलएचबी कोच
author img

By

Published : May 25, 2021, 5:23 AM IST

लखनऊ: भारतीय रेलवे लगातार आधुनिकीकरण की दिशा में कार्य कर रहा है. इसी क्रम में गाड़ियों में पुराने आईसीएफ कोच की जगह आधुनिक तकनीक के एलएचबी कोच लगाये जा रहे हैं. गाड़ी संख्या 05065/66 गोरखपुर पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस और 05065/66 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर से 21 जून से और पनवेल से 22 जून से एलएचबी रैक लगाया जाएगा. इसके बाद ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के दो, साधारण श्रेणी के चार शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह कोच सहित कुल 21 कोच हो जाएंगे.

27 तक बाघ एक्सप्रेस रहेगी निरस्त
चक्रवाती तूफान यास के चलते पूर्व मध्य रेलवे ने पुरी और भुवनेश्वर समेत कई रूटों पर ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. जिसके कारण आनन्दविहार से चलकर पुरी तक जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस 25 मई को निरस्त रहेगी. उत्तर रेलवे के सीपीआरपी दीपक कुमार ने बताया ट्रेन नंबर 02875 व 02876 आनन्द विहार से पुरी वाया लखनऊ ट्रेन दोनों दिशाओं से रद्द रहेगी. दूसरी तरफ यास तूफान के कारण बाघ एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं. इसमें 03020 काठगोदाम से हावड़ा 25 मई को, 03019 हावड़ा से काठगोदाम 26 मई को, कोलकाता से आगरा कैंट 26 मई को चलने वाली और 03167 कोलकाता से आगरा कैंट 27 मई को चलने वाली ट्रेनें रद्द रहेंगी.

इसे भी पढ़ें-बाजारों और मंडियों में लोगों की भीड़, प्रशासन के दावे हवाई

शालीमार एक्सप्रेस भी रद्द
बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे ने शालीमार एक्सप्रेस को पहले से ही रद्द कर दिया है. शालीमार से गोरखपुर की ट्रेन भी रद्द कर दी गई है.

लखनऊ: भारतीय रेलवे लगातार आधुनिकीकरण की दिशा में कार्य कर रहा है. इसी क्रम में गाड़ियों में पुराने आईसीएफ कोच की जगह आधुनिक तकनीक के एलएचबी कोच लगाये जा रहे हैं. गाड़ी संख्या 05065/66 गोरखपुर पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस और 05065/66 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस में गोरखपुर से 21 जून से और पनवेल से 22 जून से एलएचबी रैक लगाया जाएगा. इसके बाद ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान के दो, साधारण श्रेणी के चार शयनयान श्रेणी के सात, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह कोच सहित कुल 21 कोच हो जाएंगे.

27 तक बाघ एक्सप्रेस रहेगी निरस्त
चक्रवाती तूफान यास के चलते पूर्व मध्य रेलवे ने पुरी और भुवनेश्वर समेत कई रूटों पर ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. जिसके कारण आनन्दविहार से चलकर पुरी तक जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस 25 मई को निरस्त रहेगी. उत्तर रेलवे के सीपीआरपी दीपक कुमार ने बताया ट्रेन नंबर 02875 व 02876 आनन्द विहार से पुरी वाया लखनऊ ट्रेन दोनों दिशाओं से रद्द रहेगी. दूसरी तरफ यास तूफान के कारण बाघ एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं. इसमें 03020 काठगोदाम से हावड़ा 25 मई को, 03019 हावड़ा से काठगोदाम 26 मई को, कोलकाता से आगरा कैंट 26 मई को चलने वाली और 03167 कोलकाता से आगरा कैंट 27 मई को चलने वाली ट्रेनें रद्द रहेंगी.

इसे भी पढ़ें-बाजारों और मंडियों में लोगों की भीड़, प्रशासन के दावे हवाई

शालीमार एक्सप्रेस भी रद्द
बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे ने शालीमार एक्सप्रेस को पहले से ही रद्द कर दिया है. शालीमार से गोरखपुर की ट्रेन भी रद्द कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.