ETV Bharat / state

लखनऊ: कहानियों के साथ कविताएं लिखने का भी हुनर, सातवीं बुक हुई लॉन्च

यूपी के लखनऊ में कवि अंकुर मिश्रा हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में कविताएं और कहानियां लिखते हैं. उनकी सातवीं किताब 'लेट्स बी अलाइव अगेन' का लोकार्पण किया गया.

अंकुर मिश्रा से बातचीत.
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 7:23 AM IST

लखनऊ: जिले में अंकुर मिश्रा की सातवीं किताब 'लेट्स बी अलाइव अगेन' का लोकार्पण किया गया. उन्हें ग्यारहवीं क्लास से ही कहानियां लिखने का शौक था. अंकुर हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में कविताएं और कहानियां लिखते हैं.

अंकुर मिश्रा से बातचीत.

'लेट्स बी अलाइव अगेन' किताब के बारे में अंकुर क्या कहते हैं-

  • अंकुर को ग्यारहवीं क्लास से ही कहानियां लिखने का शौक था.
  • मौका मिला तो वह कहानियां अखबारों में भी छपने लगी.
  • काफी कहानियों के छपने के बाद उन्हें लगा कि उनको इससे आगे भी कुछ करना चाहिए.
  • काफी मेहनत और मशक्कत के बाद उनकी किताबें छपना शुरू हुई.
  • इस हद तक बिकी की ऑनलाइन शॉपिंग में उनकी किताब को टॉप हंड्रेड बेस्ट सेलर्स में स्थान मिला.
  • उनकी हिंदी की पकड़ बेहद अच्छी है और वो हिंदी को पसंद करते हैं.
  • अंकुर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे उस वक्त अंग्रेजी नहीं आने से काफी परेशानियां उठानी पड़ीं.
  • अंग्रेजी की पकड़ मजबूत की और लिखना शुरू किया.
  • अब तक मेरी अंग्रेजी में कविताओं की 3 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं.
  • अमेज़न बुक सेलिंग में इस किताब को 80वां स्थान मिला है.
  • इसके अलावा मेरी एक किताब पर वेब सीरीज बनाने का मुझे ऑफर आया है, जिसके बारे में सोच रहा हूं.

इस किताब में एक व्यक्ति को अपने जीवन के किसी न किसी पहलू की याद आ जाएगी. चाहे वह कभी फेल हुआ हो उस पल की बारे में भी इसमें एक कविता है.चाहे इसका ब्रेकअप हुआ हो तो उस पर भी एक कविता है. उसने कुछ हासिल किया हो, उसे कहीं से मोटिवेशन मिला हो, उसके पिता के बारे में हो, उसके खुद के बारे में या फिर गुड बाय के में. इस किताब में कहीं न कहीं एक व्यक्ति को खुद के बारे में पढ़ने को मिल जाएगा मेरा ऐसा यकीन है
-अंकुर मिश्रा,लेखक

लखनऊ: जिले में अंकुर मिश्रा की सातवीं किताब 'लेट्स बी अलाइव अगेन' का लोकार्पण किया गया. उन्हें ग्यारहवीं क्लास से ही कहानियां लिखने का शौक था. अंकुर हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में कविताएं और कहानियां लिखते हैं.

अंकुर मिश्रा से बातचीत.

'लेट्स बी अलाइव अगेन' किताब के बारे में अंकुर क्या कहते हैं-

  • अंकुर को ग्यारहवीं क्लास से ही कहानियां लिखने का शौक था.
  • मौका मिला तो वह कहानियां अखबारों में भी छपने लगी.
  • काफी कहानियों के छपने के बाद उन्हें लगा कि उनको इससे आगे भी कुछ करना चाहिए.
  • काफी मेहनत और मशक्कत के बाद उनकी किताबें छपना शुरू हुई.
  • इस हद तक बिकी की ऑनलाइन शॉपिंग में उनकी किताब को टॉप हंड्रेड बेस्ट सेलर्स में स्थान मिला.
  • उनकी हिंदी की पकड़ बेहद अच्छी है और वो हिंदी को पसंद करते हैं.
  • अंकुर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे उस वक्त अंग्रेजी नहीं आने से काफी परेशानियां उठानी पड़ीं.
  • अंग्रेजी की पकड़ मजबूत की और लिखना शुरू किया.
  • अब तक मेरी अंग्रेजी में कविताओं की 3 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं.
  • अमेज़न बुक सेलिंग में इस किताब को 80वां स्थान मिला है.
  • इसके अलावा मेरी एक किताब पर वेब सीरीज बनाने का मुझे ऑफर आया है, जिसके बारे में सोच रहा हूं.

इस किताब में एक व्यक्ति को अपने जीवन के किसी न किसी पहलू की याद आ जाएगी. चाहे वह कभी फेल हुआ हो उस पल की बारे में भी इसमें एक कविता है.चाहे इसका ब्रेकअप हुआ हो तो उस पर भी एक कविता है. उसने कुछ हासिल किया हो, उसे कहीं से मोटिवेशन मिला हो, उसके पिता के बारे में हो, उसके खुद के बारे में या फिर गुड बाय के में. इस किताब में कहीं न कहीं एक व्यक्ति को खुद के बारे में पढ़ने को मिल जाएगा मेरा ऐसा यकीन है
-अंकुर मिश्रा,लेखक

Intro:लखनऊ। यूँ तो लोगों को कहानियां और कविताओं का बेहद शौक होता है। कुछ लोग उसे पढ़ते हैं तो कुछ लोग उसे लिखते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी शख्स हमारे आसपास होते हैं जो कहानियां और कविताएं लिखने का हुनर भी रखते हैं। इन्हीं में से एक कवि अंकुर मिश्रा है जो न केवल हिंदी पर साथ ही अंग्रेजी में भी कविताएं और कहानियां लिखते हैं। आज उनकी सातवीं किताब 'लेट्स बी अलाइव अगेन' का लोकार्पण किया गया।


Body:वीओ1 अपनी सातवीं किताब के लोकार्पण के अवसर पर अंकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की। अपनी बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें ग्यारहवीं क्लास से ही कहानियां लिखने का शौक था। मौका मिला तो वह कहानियां अखबारों में भी छपने लगी। काफी कहानियों के छपने के बाद उन्हें लगा कि उनको इससे आगे भी कुछ करना चाहिए। वह कहते हैं कि काफी मेहनत और मशक्कत के बाद उनकी किताबें छपना शुरू हुई और इस हद तक बिकी के ऑनलाइन शॉपिंग में उनकी किताब को भी टॉप हंड्रेड बेस्ट सेलर्स में स्थान मिला। अंकुर हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में लिखते हैं इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी हिंदी की पकड़ बेहद अच्छी है और वह इसी को पसंद करते हैं। हिंदी भाषा में ही उनकी सबसे अधिक किताबें छपी हैं। अंकुर कहते हैं कि जब मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था तब मुझे इस बात का अहसास हुआ कि मुझे अंग्रेजी न आना कितना गलत है और इससे मुझे परेशानी उठानी पड़ सकती है इसलिए अंग्रेजी की पकड़ मजबूत की और उससे भी लिखना शुरू किया और अब तक मेरी अंग्रेजी में कविताओं की 3 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। 'लेट्स बी अलाइव अगेन' किताब के बारे में अंकुर कहते हैं कि इस किताब में एक व्यक्ति को अपने जीवन के किसी न किसी पहलू की याद आ जाएगी। चाहे वह कभी फेल हुआ हो उस पल की बारे में भी इसमें एक कविता है। चाहे इसका ब्रेकअप हुआ हो तो उस पर भी एक कविता है। उसने कुछ हासिल किया हो, उसे कहीं से मोटिवेशन मिला हो, उसके पिता के बारे में हो, उसके खुद के बारे में या फिर गुड बाय के में। इस किताब में कहीं न कहीं एक व्यक्ति को खुद के बारे में पढ़ने को मिल जाएगा मेरा ऐसा यकीन है।


Conclusion:इस किताब की सफलता को लेकर अंकुर काफी उत्साहित है और कहते हैं कि अमेज़न बुक सेलिंग में इस किताब को 80 वां स्थान मिला है। मेरे लिए यह बेहद खुशी की बात है। आज इस किताब का लोकार्पण है लेकिन इससे पहले ही इस किताब को पढ़ने वालों की संख्या काफी अधिक हो चुकी है । इसके अलावा मेरी एक किताब पर वेब सीरीज भी बनाने का मुझे ऑफर आया है जिसके बारे में सोच रहा हूं। कवि अंकुर मिश्रा का इतनी भारत संवाददाता के साथ इंटरव्यू।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.