लखनऊ: जिले में अंकुर मिश्रा की सातवीं किताब 'लेट्स बी अलाइव अगेन' का लोकार्पण किया गया. उन्हें ग्यारहवीं क्लास से ही कहानियां लिखने का शौक था. अंकुर हिंदी के साथ ही अंग्रेजी भाषा में कविताएं और कहानियां लिखते हैं.
'लेट्स बी अलाइव अगेन' किताब के बारे में अंकुर क्या कहते हैं-
- अंकुर को ग्यारहवीं क्लास से ही कहानियां लिखने का शौक था.
- मौका मिला तो वह कहानियां अखबारों में भी छपने लगी.
- काफी कहानियों के छपने के बाद उन्हें लगा कि उनको इससे आगे भी कुछ करना चाहिए.
- काफी मेहनत और मशक्कत के बाद उनकी किताबें छपना शुरू हुई.
- इस हद तक बिकी की ऑनलाइन शॉपिंग में उनकी किताब को टॉप हंड्रेड बेस्ट सेलर्स में स्थान मिला.
- उनकी हिंदी की पकड़ बेहद अच्छी है और वो हिंदी को पसंद करते हैं.
- अंकुर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे उस वक्त अंग्रेजी नहीं आने से काफी परेशानियां उठानी पड़ीं.
- अंग्रेजी की पकड़ मजबूत की और लिखना शुरू किया.
- अब तक मेरी अंग्रेजी में कविताओं की 3 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं.
- अमेज़न बुक सेलिंग में इस किताब को 80वां स्थान मिला है.
- इसके अलावा मेरी एक किताब पर वेब सीरीज बनाने का मुझे ऑफर आया है, जिसके बारे में सोच रहा हूं.
इस किताब में एक व्यक्ति को अपने जीवन के किसी न किसी पहलू की याद आ जाएगी. चाहे वह कभी फेल हुआ हो उस पल की बारे में भी इसमें एक कविता है.चाहे इसका ब्रेकअप हुआ हो तो उस पर भी एक कविता है. उसने कुछ हासिल किया हो, उसे कहीं से मोटिवेशन मिला हो, उसके पिता के बारे में हो, उसके खुद के बारे में या फिर गुड बाय के में. इस किताब में कहीं न कहीं एक व्यक्ति को खुद के बारे में पढ़ने को मिल जाएगा मेरा ऐसा यकीन है
-अंकुर मिश्रा,लेखक