लखनऊः राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दुबग्गा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां दो युवतियों ने मिलकर आपस में ही प्रेम विवाह कर लिया है. इनमें से एक युवती मंगलवार को मदद की गुहार लगाते हुए ठाकुरगंज थाने पहुंची, जहां पर लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. परिवार की कैद से आजाद होकर भागती हुई थाने पहुंची फरियादी युवती बस एक ही रट लगाए जा रही थी साहब, मेरी पत्नी को छुड़वा दीजिए.
परिजनों पर घर में बंद करने का आरोप
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि उन्होंने बीते 17 नवंबर को दुबग्गा के बुद्धेश्वर मंदिर में एक युवती के साथ विवाह रचा लिया है. जब इसकी जानकारी दोनों के परिजन को हुई तो दोनों को ही घर में कैद कर लिया गया. थाने पहुंची युवती का आरोप है कि उनको घर वालों ने बंद कर कर मारा-पीटा है. वह किसी तरह घर की छत को फांद कर भाग निकली. उसने किसी तरह अपनी पत्नी को भी घरवालों के चंगुल से मुक्त कराया.
दोनों रहना चाहती हैं परिवार से अलग
थाने पहुंची युवती ने बताया कि वह और उसकी पत्नी दोनों अलग रहना चाहती हैं. वह दोनों नौकरी करना चाहती हैं इसके साथ ही किराए का मकान लेकर दोनों अपना गुजर-बसर कर सकती हैं. दोनों के परिजन द्वारा परेशान करने पर वह ठाकुरगंज थाने पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.
दोनों को किया गया आजाद
ठाकुरगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे का कहना है दोनों लड़कियां बालिग हैं. उन्होंने कहा इन लड़कियों द्वारा इस मामले को कोर्ट में भी डाला गया है. फिलहाल यह लोग आज थाने पहुंची थी, जिसके बाद इनके परिजनों को बुलाकर बात चीत की गई. दोनों के परिजनों ने बातचीत करने के बाद दोनों से लिखा पढ़ी करके दोनों को पूरी तरह से स्वतंत्र कर दिया गया.