लखनऊ: सरोजिनी नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में अमौसी के बाद अब स्कूटर इंडिया कंपनी के पास तेंदुआ दिखाई पड़ा है. तेंदुआ दिखाई देने की खबर मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने स्कूटर इंडिया के आसपास के क्षेत्रों और जंगल में तेंदुए की तलाश की, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला.
तेंदुआ मिलने से इलाके में हड़कंप
राजधानी के सरोजिनी नगर थाना क्षेत्र में स्कूटर इंडिया कंपनी के पास सोमवार की रात तेंदुआ दिखाई दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी. वन विभाग की टीम रात में ही मौके पर पहुंची और काफी देर तक छानबीन करती रही, लेकिन जब उन्हें तेंदुआ कहीं दिखाई नहीं दिया तो वह लोग चले गए. इसके बाद मंगलवार की दोपहर वन विभाग की टीम ने दोबारा स्कूटर इंडिया कंपनी परिसर में स्थित जंगल में खोजबीन की, लेकिन तेंदुए का पता नहीं चल सका.
कहीं नहीं मिला तेंदुआ
वन विभाग कर्मियों को अंदेशा है कि तेंदुआ स्कूटर इंडिया कंपनी परिसर स्थित जंगल में कहीं छुपा है, जिसकी खोजबीन जारी है. वहीं कुछ दिन पहले अमौसी गांव में तेंदुआ देखा गया था. ग्रामीणों को अंदेशा है कि वही तेंदुआ चहल कदमी करते हुए अमौसी से स्कूटर इंडिया तक चला आया है.
ग्रामीणों के अनुसार सोमवार की रात एक मजदूर ने स्कूटर इंडिया कंपनी के सामने सड़क पर तेंदुआ देखा था. तेंदुआ देखते ही मजदूर काफी काफी डर गया. वहीं वन विभाग कर्मियों का कहना है कि तेंदुआ कहीं नजर आए तो उसे पकड़ने की कोई ठोस योजना बनाई जाएगी.