ETV Bharat / state

लखनऊ: एक बार फिर तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 5:44 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के मस्तेमऊ गांव के पास गोमती नदी के जंगल में अभी हाल ही के कुछ दिन पहले ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई दिया था. जिसको लेकर वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया था पर तेंदुए का कुछ पता नहीं चल सका. वहीं आज फिर देर शाम उसी जंगल के पास तेंदुआ देखने से इलाके में हड़कंप का माहौल है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के मस्तेमऊ गांव के पास गोमती नदी के जंगल में अभी हाल ही के कुछ दिन पहले ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई दिया था. जिसको लेकर वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया था पर तेंदुए का कुछ पता नहीं चल सका. वहीं आज फिर देर शाम उसी जंगल के पास तेंदुआ देखने से इलाके में हड़कंप मच गया.

राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के मस्तेमऊ गांव के पास तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस टीम को दी. बताया जा रहा है कि अभी हाल ही के कुछ दिन पहले इसी इलाके में तेंदुआ देखा गया था. मौके पर पुलिस टीम व वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया था और लोगों को हिदायत दी थी कि कोई भी व्यक्ति बगैर झुंड बनाए घर से बाहर न निकले. वन विभाग की टीम ने पूरा सर्च ऑपरेशन चलाया पर तेंदुए का कुछ पता नहीं चला.

बुधवार देर शाम मस्तेमऊ गांव के जंगल के पास फिर तेंदुआ देखा गया. तेंदुए की खबर मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया. वही, लोगों का कहना है कि हाल के कुछ ही दिनों पहले इसी जगह पर तेंदुआ देखा गया था. वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खोजबीन शुरू की पर तेंदुआ नहीं मिल सका.

लेकिन आज देर शाम तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों के दिलों में दहशत फैल गई है, ग्रामीणों का कहना है, कि क्या वन विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है. क्योंकि दो बार उसी जगह तेंदुआ देखा गया. जहां एक बार पहले तेंदुआ देखा गया था. वन विभाग की टीम ने वहां पर जाल लगाने की बात कही थी. अगर वन विभाग की टीम वहां पर पिंजरा लगा देती तो शायद तेंदुआ अब तक पकड़ में आ चुका होता.

इसे भी पढे़ं- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत

लखनऊ: राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के मस्तेमऊ गांव के पास गोमती नदी के जंगल में अभी हाल ही के कुछ दिन पहले ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई दिया था. जिसको लेकर वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाया था पर तेंदुए का कुछ पता नहीं चल सका. वहीं आज फिर देर शाम उसी जंगल के पास तेंदुआ देखने से इलाके में हड़कंप मच गया.

राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के मस्तेमऊ गांव के पास तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस टीम को दी. बताया जा रहा है कि अभी हाल ही के कुछ दिन पहले इसी इलाके में तेंदुआ देखा गया था. मौके पर पुलिस टीम व वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया था और लोगों को हिदायत दी थी कि कोई भी व्यक्ति बगैर झुंड बनाए घर से बाहर न निकले. वन विभाग की टीम ने पूरा सर्च ऑपरेशन चलाया पर तेंदुए का कुछ पता नहीं चला.

बुधवार देर शाम मस्तेमऊ गांव के जंगल के पास फिर तेंदुआ देखा गया. तेंदुए की खबर मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया. वही, लोगों का कहना है कि हाल के कुछ ही दिनों पहले इसी जगह पर तेंदुआ देखा गया था. वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खोजबीन शुरू की पर तेंदुआ नहीं मिल सका.

लेकिन आज देर शाम तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों के दिलों में दहशत फैल गई है, ग्रामीणों का कहना है, कि क्या वन विभाग किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है. क्योंकि दो बार उसी जगह तेंदुआ देखा गया. जहां एक बार पहले तेंदुआ देखा गया था. वन विभाग की टीम ने वहां पर जाल लगाने की बात कही थी. अगर वन विभाग की टीम वहां पर पिंजरा लगा देती तो शायद तेंदुआ अब तक पकड़ में आ चुका होता.

इसे भी पढे़ं- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.