ETV Bharat / state

लखनऊ में शहीद पथ पर किसी वाहन से टक्कर से तेंदुआ की मौत, वन विभाग बोला सफेद झूठ - Wild Animal in Lucknow

लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में शहीद पथ पर किसी वाहन से टकरा कर बुधवार सुबह एक तेंदुआ की मौत (Leopard Dies in Accident) हो गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुआ का शव पोस्टमार्टम के लिए ले गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 12:41 PM IST

लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में शहीद पथ पर बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक तेंदुआ लहूलुहान हालात में सड़क पर पड़ा होने की सूचना वन विभाग मिली. आननफानन वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच की तो पता चला कि तेंदुए की मौत हो चुकी थी. वन विभाग की टीम ने तेंदुए का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है.

क्षेत्रीय वन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत शहीद पथ पर सुबह करीब 6 बजे एक तेंदुआ के पड़े होने की सूचना डायल 112 के माध्यम से मिली थी. मौके पर देखा गया तो तेंदुआ को किसी वाहन ने कुचल दिया था. उसके शरीर पर गहरे जख्म थे. निशान देखकर ऐसा लग रहा था किसी भारी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई है. वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई है. वन विभाग के फॉरेस्टर शौकत उल्लाह खान ने बताया कि सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया था. तेंदुए के शरीर पर चोट के काफी निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी.


वन विभाग ने बताया था जंगली बिल्ली : पीजीआई थाना क्षेत्र में बीते दिनों तेंदुए दिखने की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज में देख कर बताया जा था कि लोग जंगली बिल्ली को तेंदुआ बता रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि अचानक शहर के बीचो-बीच तेंदुआ कब और कहां से आ गया. बता दें, लखनऊ के आसपास ऐसा कोई घना जंगल नहीं है जहां से तेंदुओं का प्राकृतिक वास हो.

लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में शहीद पथ पर बुधवार सुबह करीब 6 बजे एक तेंदुआ लहूलुहान हालात में सड़क पर पड़ा होने की सूचना वन विभाग मिली. आननफानन वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच की तो पता चला कि तेंदुए की मौत हो चुकी थी. वन विभाग की टीम ने तेंदुए का शव पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा है.

क्षेत्रीय वन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत शहीद पथ पर सुबह करीब 6 बजे एक तेंदुआ के पड़े होने की सूचना डायल 112 के माध्यम से मिली थी. मौके पर देखा गया तो तेंदुआ को किसी वाहन ने कुचल दिया था. उसके शरीर पर गहरे जख्म थे. निशान देखकर ऐसा लग रहा था किसी भारी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई है. वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई है. वन विभाग के फॉरेस्टर शौकत उल्लाह खान ने बताया कि सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया था. तेंदुए के शरीर पर चोट के काफी निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी.


वन विभाग ने बताया था जंगली बिल्ली : पीजीआई थाना क्षेत्र में बीते दिनों तेंदुए दिखने की जानकारी ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज में देख कर बताया जा था कि लोग जंगली बिल्ली को तेंदुआ बता रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि अचानक शहर के बीचो-बीच तेंदुआ कब और कहां से आ गया. बता दें, लखनऊ के आसपास ऐसा कोई घना जंगल नहीं है जहां से तेंदुओं का प्राकृतिक वास हो.

यह भी पढ़ें : प्राकृतिक वास क्षेत्रों में छेड़छाड़ से भटककर आते हैं तेंदुए व बाघ : प्रधान मुख्य वन संरक्षक

लखनऊ: तेंदुआ के दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.