ETV Bharat / state

वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस - लखनऊ में एनबीआरआई जंगल

लखनऊ के बंथरा इलाके में ग्रामीणों के बीच भय का माहौल व्याप्त करने वाले तेंदुए की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. तेंदुए का शव एनबीआरआई जंगल के सामने सड़क पर पड़ा मिला.

लखनऊ में तेंदुए की मौत.
लखनऊ में तेंदुए की मौत.
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 4:09 PM IST

लखनऊः बंथरा इलाके में ग्रामीणों के बीच भय का माहौल व्याप्त करने वाले तेंदुए की शुक्रवार की सुबह वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. तेंदुए का शव बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित एनबीआरआई जंगल के सामने सड़क पर पड़ा मिला. सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग कर्मियों ने बताया प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर तेंदुए की मौत हुई है.

मार्च में तेंदुआ दिखने से ग्रामीण था भय का माहौल
बंथरा के राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) परिसर में मार्च माह में तेंदुआ दिखाई पड़ने से हड़कंप मच गया था. आनन फानन एनबीआरआई के गार्डों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी. जब तक वन कर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक तेंदुआ घनी झाड़ियों की की तरफ चला गया था. तब से लेकर लगातार वन विभाग की टीम तेंदुए को तलाश कर रही थी. एनबीआरआई जंगल के पास से गुजरने वाली सड़क पर ग्रामीणों को कई बार तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत थी. मार्च माह में एनबीआरआई जंगल में तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा पिंजरा भी मंगाया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिली. इधर कुछ दिनों से तेंदुआ किसी को दिखाई नहीं दिया तो ग्रामीणों व वन विभाग कर्मियों ने समझा कि तेंदुआ कहीं चला गया है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ: तेंदुआ के दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल

ग्रामीणों ने रात में सड़क पर जाना छोड़ दिया था
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान केंद्र के पास शुक्रवार की तेंदुए का शव दिखाई देने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. एनबीआरआई जंगल में काम कर रहे कर्मचारियों व आसपास के ग्रामीणों ने तेंदुए की मौत के बाद राहत की सांस ली. यह तेंदुआ ग्रामीणों को कभी कभार सड़क पर चलता हुआ दिखाई पड़ता था, जिससे लोगों ने रात के समय में सड़क पर जाना छोड़ दिया था.

लखनऊः बंथरा इलाके में ग्रामीणों के बीच भय का माहौल व्याप्त करने वाले तेंदुए की शुक्रवार की सुबह वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. तेंदुए का शव बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित एनबीआरआई जंगल के सामने सड़क पर पड़ा मिला. सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग कर्मियों ने बताया प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर तेंदुए की मौत हुई है.

मार्च में तेंदुआ दिखने से ग्रामीण था भय का माहौल
बंथरा के राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) परिसर में मार्च माह में तेंदुआ दिखाई पड़ने से हड़कंप मच गया था. आनन फानन एनबीआरआई के गार्डों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी. जब तक वन कर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक तेंदुआ घनी झाड़ियों की की तरफ चला गया था. तब से लेकर लगातार वन विभाग की टीम तेंदुए को तलाश कर रही थी. एनबीआरआई जंगल के पास से गुजरने वाली सड़क पर ग्रामीणों को कई बार तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत थी. मार्च माह में एनबीआरआई जंगल में तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा पिंजरा भी मंगाया गया था, लेकिन सफलता नहीं मिली. इधर कुछ दिनों से तेंदुआ किसी को दिखाई नहीं दिया तो ग्रामीणों व वन विभाग कर्मियों ने समझा कि तेंदुआ कहीं चला गया है.

यह भी पढ़ें-लखनऊ: तेंदुआ के दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल

ग्रामीणों ने रात में सड़क पर जाना छोड़ दिया था
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान केंद्र के पास शुक्रवार की तेंदुए का शव दिखाई देने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. एनबीआरआई जंगल में काम कर रहे कर्मचारियों व आसपास के ग्रामीणों ने तेंदुए की मौत के बाद राहत की सांस ली. यह तेंदुआ ग्रामीणों को कभी कभार सड़क पर चलता हुआ दिखाई पड़ता था, जिससे लोगों ने रात के समय में सड़क पर जाना छोड़ दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.