ETV Bharat / state

40 से ज्यादा जिलों में घोटाला, पूरे प्रदेश में करानी होगी जांच: सुनील सिंह साजन - lucknow news

उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के कंपोजिट ग्रांट घोटाला को लेकर लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन का दावा है कि यूपी के 40 से ज्यादा जिलों में घोटाले के सुबूत मिल चुके हैं और यह प्रदेश के 75 जिलों में किया गया हजारों करोड़ रुपये का घोटाला है.

etv bharat
सुनील सिंह साजन
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 5:05 AM IST

लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग का कंपोजिट ग्रांट घोटाला योगी सरकार का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला बन सकता है. उन्नाव में कंपोजिट ग्रांट घोटाले का भांडा फोड़ने वाले समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन का दावा है कि 40 से ज्यादा जिलों में घोटाले के सुबूत मिल चुके हैं और यह प्रदेश के 75 जिलों में किया गया हजारों करोड़ रुपये का घोटाला है.

सुनील सिंह साजन का दावा है कि 40 से ज्यादा जिलों में घोटाले के सुबूत मिल चुके हैं.
उन्नाव जिले में प्राथमिक शिक्षा स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट घोटाले का भांडा 2019 के सितंबर में फूटा, जब समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्नाव के जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने मिलकर स्कूलों की उस कंपोजिट को हड़प लिया है, जो प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुविधाओं का विकास करने के लिए उपलब्ध थी.

उन्होंने बताया कि इसके लिए अधिकारियों ने जौनपुर की कंपनी के साथ साठगांठ कर स्कूल शिक्षकों पर दबाव डालकर चेक हासिल किए और उसमें मनमानी रकम दर्ज कर घोटाले को अंजाम दिया. इस निधि के तहत स्कूलों में बच्चों के लिए जरूरी शिक्षण सामग्री की खरीद की जाती है, लेकिन पेंसिल, स्टील के बर्तन और वजन तोलने वाली मशीन के दाम बाजार दर से कई गुना बढ़ाकर दर्ज किए गए.

उनका कहना है कि 5 हजार रुपये में किसी स्कूल को जो सामग्री भेजी गई, उतनी ही सामग्री जब दूसरे स्कूल में भेजी गई, तो उससे 26 हजार रुपये तक वसूले गए. पहले इस निधि का इस्तेमाल प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक अपने विवेक से करते रहे हैं, लेकिन योगी सरकार में जिला अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मिलकर निजी संस्था की मदद से घोटाले को अंजाम दिया.

विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने पिछले दिनों विधान परिषद में भी यह मामला उठाया था. तब सरकार ने मंडलायुक्त लखनऊ से जिलाधिकारी उन्नाव के बारे में जांच कराए जाने की जानकारी दी थी. मंडलायुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्नाव के जिलाधिकारी को शनिवार को निलंबित किया गया है. सुनील सिंह साजन का दावा है इस घोटाले की शिक्षा विभाग के स्तर पर जो जांच हुई है, उसमें 40 से ज्यादा जिलों में घोटाले के सुबूत मिल चुके हैं. ऐसे में कंपोजिट ग्रांट के तहत स्कूलों में की गई सभी खरीद की जांच प्रदेश स्तर पर किया जाना जरूरी है.

लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग का कंपोजिट ग्रांट घोटाला योगी सरकार का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला बन सकता है. उन्नाव में कंपोजिट ग्रांट घोटाले का भांडा फोड़ने वाले समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन का दावा है कि 40 से ज्यादा जिलों में घोटाले के सुबूत मिल चुके हैं और यह प्रदेश के 75 जिलों में किया गया हजारों करोड़ रुपये का घोटाला है.

सुनील सिंह साजन का दावा है कि 40 से ज्यादा जिलों में घोटाले के सुबूत मिल चुके हैं.
उन्नाव जिले में प्राथमिक शिक्षा स्कूलों में कंपोजिट ग्रांट घोटाले का भांडा 2019 के सितंबर में फूटा, जब समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्नाव के जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने मिलकर स्कूलों की उस कंपोजिट को हड़प लिया है, जो प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सुविधाओं का विकास करने के लिए उपलब्ध थी.

उन्होंने बताया कि इसके लिए अधिकारियों ने जौनपुर की कंपनी के साथ साठगांठ कर स्कूल शिक्षकों पर दबाव डालकर चेक हासिल किए और उसमें मनमानी रकम दर्ज कर घोटाले को अंजाम दिया. इस निधि के तहत स्कूलों में बच्चों के लिए जरूरी शिक्षण सामग्री की खरीद की जाती है, लेकिन पेंसिल, स्टील के बर्तन और वजन तोलने वाली मशीन के दाम बाजार दर से कई गुना बढ़ाकर दर्ज किए गए.

उनका कहना है कि 5 हजार रुपये में किसी स्कूल को जो सामग्री भेजी गई, उतनी ही सामग्री जब दूसरे स्कूल में भेजी गई, तो उससे 26 हजार रुपये तक वसूले गए. पहले इस निधि का इस्तेमाल प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक अपने विवेक से करते रहे हैं, लेकिन योगी सरकार में जिला अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मिलकर निजी संस्था की मदद से घोटाले को अंजाम दिया.

विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने पिछले दिनों विधान परिषद में भी यह मामला उठाया था. तब सरकार ने मंडलायुक्त लखनऊ से जिलाधिकारी उन्नाव के बारे में जांच कराए जाने की जानकारी दी थी. मंडलायुक्त की जांच रिपोर्ट के आधार पर उन्नाव के जिलाधिकारी को शनिवार को निलंबित किया गया है. सुनील सिंह साजन का दावा है इस घोटाले की शिक्षा विभाग के स्तर पर जो जांच हुई है, उसमें 40 से ज्यादा जिलों में घोटाले के सुबूत मिल चुके हैं. ऐसे में कंपोजिट ग्रांट के तहत स्कूलों में की गई सभी खरीद की जांच प्रदेश स्तर पर किया जाना जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.