लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों दल बदल की राजनीति हो रही है. 2022 यूपी विधानसभा से पहले आम आदमी पार्टी खुद को मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पार्टी की नजर दूसरी पार्टी के नेताओं पर है, जिन्हें वह अपनी पार्टी में शामिल करके अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की राजनीति और विकास के दिल्ली मॉडल को पूरे देश में पहुंचाने के संकल्प के साथ सोमवार को अपना दल के कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी में शामिल कर उनका स्वागत किया.
2022 में सरकार बनाएगी 'आप'
सत्येंद्र सोनकर ने प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अभी तक उत्तर प्रदेश में जाति और धर्म के नाम पर सत्ता का सुख भोगने वाली पार्टियों को जनता अच्छे से समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनहित योजनाओं में केंद्र सरकार की अड़ंगेबाजी के बावजूद केजरीवाल ने वहां की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराईं. ये दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य सत्ता सुख न भोगकर आम जनता के जीवन को आसान बनाना और देश को पारंपरिक राजनीति से मुक्त कराकर विकासवादी राजनीति की तरफ ले जाने का है. उन्होंने कहा कि 2022 मे आम आदमी पार्टी यूपी में सरकार बनाएगी. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता झूठे वादों की राजनीति से तंग आ चुकी है और अब उसने विकासवादी सोच के साथ पक्के इरादों वाली आम आदमी पार्टी को 2022 में सत्ता सौंपने का मन बना लिया है.
इन्होंने ली आप की सदस्यता
सदस्यता ग्रहण करने वालो में सत्येंद्र सोनकर, केपी विश्वकर्मा, मंजीत, संजय कुमार, अतुल सिंह, रोहित कुमार, वीरेंद्र प्रताप और नितिन गुप्ता शामिल हैं. हालांकि अपना दल के नेताओं का कहना है कि जो लोग अपना दल छोड़कर आप में शामिल हुए हैं, उनका अपना कोई अस्तित्व नहीं है.
AAP में शामिल हुए अपना दल के कई नेता - लखनऊ समाचार
2022 यूपी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के प्रयास में जुटी है. सोमवार को अपना दल के कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी में शामिल कर उनका स्वागत किया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों दल बदल की राजनीति हो रही है. 2022 यूपी विधानसभा से पहले आम आदमी पार्टी खुद को मजबूत करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पार्टी की नजर दूसरी पार्टी के नेताओं पर है, जिन्हें वह अपनी पार्टी में शामिल करके अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की राजनीति और विकास के दिल्ली मॉडल को पूरे देश में पहुंचाने के संकल्प के साथ सोमवार को अपना दल के कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी में शामिल कर उनका स्वागत किया.
2022 में सरकार बनाएगी 'आप'
सत्येंद्र सोनकर ने प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अभी तक उत्तर प्रदेश में जाति और धर्म के नाम पर सत्ता का सुख भोगने वाली पार्टियों को जनता अच्छे से समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनहित योजनाओं में केंद्र सरकार की अड़ंगेबाजी के बावजूद केजरीवाल ने वहां की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराईं. ये दर्शाता है कि आम आदमी पार्टी का लक्ष्य सत्ता सुख न भोगकर आम जनता के जीवन को आसान बनाना और देश को पारंपरिक राजनीति से मुक्त कराकर विकासवादी राजनीति की तरफ ले जाने का है. उन्होंने कहा कि 2022 मे आम आदमी पार्टी यूपी में सरकार बनाएगी. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता झूठे वादों की राजनीति से तंग आ चुकी है और अब उसने विकासवादी सोच के साथ पक्के इरादों वाली आम आदमी पार्टी को 2022 में सत्ता सौंपने का मन बना लिया है.
इन्होंने ली आप की सदस्यता
सदस्यता ग्रहण करने वालो में सत्येंद्र सोनकर, केपी विश्वकर्मा, मंजीत, संजय कुमार, अतुल सिंह, रोहित कुमार, वीरेंद्र प्रताप और नितिन गुप्ता शामिल हैं. हालांकि अपना दल के नेताओं का कहना है कि जो लोग अपना दल छोड़कर आप में शामिल हुए हैं, उनका अपना कोई अस्तित्व नहीं है.