लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने लैंड आडिट बैठक के दौरान बताया कि विराज खंड के ड्रोन सर्वे में वाॅटर बाॅडी के पास चिन्हित की गई भूमि के 2500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में वरिष्ठ नागरिकों के रहने के लिए सेकेंड इनिंग होम्स बनाया जाएगा. इसके अंतर्गत सात मंजिला इमारत बनाई जाएगी. जिसके प्रत्येक फ्लोर पर 400 वर्गफुट के आठ स्टूडियो फ्लैट विकसित किए जाएंगे. फ्लैट्स को इस हिसाब से डिजाइन किया जाएगा कि इनमें बालकनी, ड्रेसिंग रूम व बाॅथरूम का एरिया ज्यादा मिलेगा
2 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल में ग्रुप हाउसिंग : विराज खंड में वाॅटर बाॅडी के पास चिन्हित की गई लगभग 30 हजार वर्गमीटर भूमि में सेकेंड इनिंग होम्स, पार्क, चैड़ी सड़क आदि विकसित करने के बाद शेष लगभग 20 हजार वर्गमीटर जमीन ग्रुप हाउसिंग बनाने के लिए निजी विकासकर्ताओं को ई-नीलामी के माध्यम से दी जाएगी.
15 दिन के अंदर सभी चिन्हित अवैध प्लाटिंग का कराया जाएगा ध्वस्तीकरण
शहर में अवैध निर्माण में संलिप्तता की शिकायत पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन में तैनात सभी सुपरवाइजों को एक साथ हटा दिया. अब सुपरवाइजरों के स्थान पर प्रत्येक प्रवर्तन जोन में तीन-तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात किए जाएंगे, जो सिर्फ नोटिस तामील कराने का काम करेंगे. अवैध निर्माण की निगरानी की जिम्मेदारी पूरी तरह से प्रवर्तन में तैनात अभियंताओं की होगी.
डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सभी जोनल अधिकारियों को फील्ड में उतरने की हिदायत दी है. इसके अलावा महाअभियान के तहत 15 दिन के अंदर सभी चिन्हित अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित कराने की बात कही है. 15 दिन के बाद पुनः समीक्षा की जाएगी और इसमें जिन लोगों के क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग प्रचलित मिली तो उनकी जवाबदेही तय करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी. बैठक में अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि प्राधिकरण में तैनात चौकी इंचार्ज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान मौके पर नहीं जाते हैं. इस पर उपाध्यक्ष ने चौकी इंचार्ज को हटाने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए.
अंसल एपीआई के सामने अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई के तहत बुधवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने अंसल एपीआई स्थित ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी भवनों के सामने की जा रही अवैध प्लाटिंग के ध्वस्त करा दी. प्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि सत्य नारायण, बैजनाथ, राम औतार व अन्य द्वारा ग्राम-पहाड़पुर टिकरिया में अंसल एपीआई ईडब्ल्यूएस एवं एलआईजी भवनों के सामने लगभग 1.831 हेक्टेयर क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था. जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद संख्या-09/2022 योजित किया गया था. उक्त प्रकरण में विपक्षी द्वारा स्थल पर निर्माण व विकास कार्य के सम्बंध में कोई स्वीकृत मानचित्र प्रस्तुत नहीं किया गया. इस पर विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे. इसके अनुपालन में सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता नागेन्द्र मिश्रा व उस्मान अली द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई. इस दौरान निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर निर्मित की गई सड़कें, नाली व बाउन्ड्रीवाॅल आदि को पूरी तरह ध्वस्त करा दिया गया.