ETV Bharat / state

मार्केट सर्वे कर डिमांड के आधार पर भूखण्डों का साइज निर्धारित करेगा एलडीए

लखनऊ विकास प्राधिकरण अब मार्केट सर्वे करके डिमांड के अनुरूप भूखण्डों का साइज निर्धारित करेगा. एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्राधिकरण की सम्पत्तियों के जल्द निस्तारण और आय में बढ़ोतरी के लिए ये फैसला लिया है.

डिमांड के आधार पर भूखण्डों का साइज निर्धारित करेगा एलडीए
डिमांड के आधार पर भूखण्डों का साइज निर्धारित करेगा एलडीए
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 8:05 PM IST

लखनऊः अब मार्केट सर्वे कर डिमांड के आधार पर भूखण्डों का एलडीए साइज निर्धारित करेगा. एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्राधिकरण की सम्पत्तियों के जल्द निस्तारण और आय में बढ़ोतरी के लिए ये फैसला लिया है. प्राधिकरण की समस्त योजनाओं में दुकानों, भवनों और भूखण्डों के नीलामी और निस्तारण के संबंध में बुधवार को बैठक हुई. जिसमें उपाध्यक्ष ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं

8 सम्पत्तियों की हुई ई-नीलामी

उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने कहा कि मंगलवार को ई-नीलामी में आठ सम्पत्तियों की बोली लगी. जिसकी कुल बोली 101.3 करोड़ रुपये है. इसमें प्राधिकरण को गोमती नगर विस्तार के भूखंड संख्या CF 1A के आरक्षित मूल्य से करीब ढाई गुना अधिक मूल्य पर अधिकतम बोली लगी. इस नीलामी में पाया गया कि लोग बड़े भूखण्ड की खरीद में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि बड़े भूखण्डों को दोबारा नियोजित किया जाए. इसके लिए मार्केट सर्वे करके लोगों की डिमाण्ड के मुताबिक भूखण्डों का साइज तय किया जाए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर प्रक्रिया पूरी करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण

बैठक में चर्चा के बाद उपाध्यक्ष ने दिए निर्देश

बैठक के दौरान प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने गोमतीनगर के विरामखण्ड में बनी 33 दुकानों और 32 भवनों की बिक्री के सम्बंध में चर्चा की. एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दुकानों और मकानों की नम्बरिंग समेत अन्य कामों को एक हफ्ते में पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि यहां बनी दुकानों को नीलामी और भवनों को लॉटरी सिस्टम के तहत बेचा जाएगा. इसके अलावा जानकीपुरम योजना में हेल्थ फैसिलिटी की जमीन पर चर्चा करते हुए सचिव ने इसका नक्शा दो दिन में निस्तारित करने के निर्देश दिए. वहीं, शारदा नगर योजना में खाली पड़े 1500 वर्ग मीटर के व्यवसायिक भूखण्ड समेत जानकीपुरम और बसंत कुंज योजना के भूखण्डों की प्रक्रिया को जल्द पूरा करके इनकी नीलामी कराए जाने के निर्देश दिए गए. इसी तरह विरामखण्ड के भूखण्ड संख्या सीएफ-1 बी और सीएफ-1 ए के डायमेंशन का काम जल्द से जल्द पूरा कराके इसे नीलामी में लगाए जाने के निर्देश दिए. वहीं, गणना अनुभाग को निर्देशित किया गया है कि 180 दुकानों की फाइल पूरी करके इसे सम्पत्ति अनुभाग को शीघ्र सौंपा जाए.

मानसरोवर योजना में जल्द खरीद सकेंगे दुकानें

एलडीए सचिव पवन गंगवार ने बैठक में कहा कि कानपुर रोड, मानसरोवर योजना में कॉम्पलेक्स बनकर तैयार है. उन्होंने इस महीने के अंत तक इसकी नपाई और कॉस्टिंग का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. अब जल्द ही इच्छुक लोग यहां दुकानें खरीद सकेंगे. इसके अलावा मानसरोवर योजना के सेक्टर-ओ में भूखण्ड संख्या सीपी-2 और सीपी-3 का दो दिन में सर्वे करके कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- CM योगी ने गोरखपुरवासियों को दी 133 परियोजनाओं की सौगात

‘ट्रैक एंड सॉल्व फॉर्मूला’ से करें काम

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने सम्पत्तियों के नीलामी-निस्तारण काम में तेजी लाने के लिए ट्रैक एंड सॉल्व फॉर्मूला के तहत काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर मामूली वजहों से सम्पत्तियों के निस्तारण में देरी होती है. लिहाजा इन दिक्कतों को ढूंढकर, समस्त औपचारिकताएं पूरी करके सम्पत्ति निस्तारण का काम सम्पन्न कराया जाए.

लखनऊः अब मार्केट सर्वे कर डिमांड के आधार पर भूखण्डों का एलडीए साइज निर्धारित करेगा. एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्राधिकरण की सम्पत्तियों के जल्द निस्तारण और आय में बढ़ोतरी के लिए ये फैसला लिया है. प्राधिकरण की समस्त योजनाओं में दुकानों, भवनों और भूखण्डों के नीलामी और निस्तारण के संबंध में बुधवार को बैठक हुई. जिसमें उपाध्यक्ष ने इसको लेकर आदेश जारी किए हैं

8 सम्पत्तियों की हुई ई-नीलामी

उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने कहा कि मंगलवार को ई-नीलामी में आठ सम्पत्तियों की बोली लगी. जिसकी कुल बोली 101.3 करोड़ रुपये है. इसमें प्राधिकरण को गोमती नगर विस्तार के भूखंड संख्या CF 1A के आरक्षित मूल्य से करीब ढाई गुना अधिक मूल्य पर अधिकतम बोली लगी. इस नीलामी में पाया गया कि लोग बड़े भूखण्ड की खरीद में कम दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि बड़े भूखण्डों को दोबारा नियोजित किया जाए. इसके लिए मार्केट सर्वे करके लोगों की डिमाण्ड के मुताबिक भूखण्डों का साइज तय किया जाए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तीन दिन के भीतर प्रक्रिया पूरी करके रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण

बैठक में चर्चा के बाद उपाध्यक्ष ने दिए निर्देश

बैठक के दौरान प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार गंगवार ने गोमतीनगर के विरामखण्ड में बनी 33 दुकानों और 32 भवनों की बिक्री के सम्बंध में चर्चा की. एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने दुकानों और मकानों की नम्बरिंग समेत अन्य कामों को एक हफ्ते में पूरा करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही यह भी तय किया गया कि यहां बनी दुकानों को नीलामी और भवनों को लॉटरी सिस्टम के तहत बेचा जाएगा. इसके अलावा जानकीपुरम योजना में हेल्थ फैसिलिटी की जमीन पर चर्चा करते हुए सचिव ने इसका नक्शा दो दिन में निस्तारित करने के निर्देश दिए. वहीं, शारदा नगर योजना में खाली पड़े 1500 वर्ग मीटर के व्यवसायिक भूखण्ड समेत जानकीपुरम और बसंत कुंज योजना के भूखण्डों की प्रक्रिया को जल्द पूरा करके इनकी नीलामी कराए जाने के निर्देश दिए गए. इसी तरह विरामखण्ड के भूखण्ड संख्या सीएफ-1 बी और सीएफ-1 ए के डायमेंशन का काम जल्द से जल्द पूरा कराके इसे नीलामी में लगाए जाने के निर्देश दिए. वहीं, गणना अनुभाग को निर्देशित किया गया है कि 180 दुकानों की फाइल पूरी करके इसे सम्पत्ति अनुभाग को शीघ्र सौंपा जाए.

मानसरोवर योजना में जल्द खरीद सकेंगे दुकानें

एलडीए सचिव पवन गंगवार ने बैठक में कहा कि कानपुर रोड, मानसरोवर योजना में कॉम्पलेक्स बनकर तैयार है. उन्होंने इस महीने के अंत तक इसकी नपाई और कॉस्टिंग का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. अब जल्द ही इच्छुक लोग यहां दुकानें खरीद सकेंगे. इसके अलावा मानसरोवर योजना के सेक्टर-ओ में भूखण्ड संख्या सीपी-2 और सीपी-3 का दो दिन में सर्वे करके कार्रवाई पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- CM योगी ने गोरखपुरवासियों को दी 133 परियोजनाओं की सौगात

‘ट्रैक एंड सॉल्व फॉर्मूला’ से करें काम

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने सम्पत्तियों के नीलामी-निस्तारण काम में तेजी लाने के लिए ट्रैक एंड सॉल्व फॉर्मूला के तहत काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर मामूली वजहों से सम्पत्तियों के निस्तारण में देरी होती है. लिहाजा इन दिक्कतों को ढूंढकर, समस्त औपचारिकताएं पूरी करके सम्पत्ति निस्तारण का काम सम्पन्न कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.