ETV Bharat / state

लखनऊ का लुक अब बदलकार रख देगा LDA, जानिये कैसे होगा हजारों करोड़ का निवेश - ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी

लखनऊ विकास प्राधिकरण बहुत जल्द लखनऊ का लुक (LDA will change the look of Lucknow by huge investment) बदलने पर काम शुरू कर देगा. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हजारों करोड़ के निवेश की आधारशिला रखी जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 9:30 AM IST

लखनऊ: LDA आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर राजधानी में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश की आधारशिला (LDA will change the look of Lucknow by huge investment) रखेगा. टाउनशिप व ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से बड़ी तादाद में लोगों को शहर में आवासीय सुविधा मिलेगी. साथ ही उच्च स्तरीय अस्पताल, काॅमर्शियल काॅम्पलेक्स, होटल व स्कूल/इंस्टीट्यूट भी बनेंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गुरुवार को निजी विकासकर्ताओं और निवेशकों के साथ बैठक करके निवेश का रोडमैप तैयार किया.

उन्होंने बताया कि कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए अब तक 18 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं के प्रस्ताव प्राधिकरण में आ चुके हैं. विभागों से एनओसी न मिलने के कारण प्रोजेक्ट का कार्य लंबित हो रहा है. इस पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निवेशकों को जिन-जिन विभागों से औपचारिकताएं पूरी कराने में अड़चनें आ रही हैं. उन सभी की अलग से रिपोर्ट बनाकर सम्बंधित विभागों को पत्र भेजकर समस्या का निराकरण कराया जाए.

बैठक में निजी विकासकर्ताओं को अधिक से अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इसके फलस्वरूप ग्रुप हाउसिंग व काॅमर्शियल की परियोजनाओं के कुछ नये प्रस्ताव बैठक में ही प्राप्त हो गये. उपाध्यक्ष ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर प्राधिकरण द्वारा राजधानी में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे शीघ्र ही पूरा करा लिया जाएगा. इन परियोजनाओं से लगभग 8,000 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम, विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह और अधिशासी अभियंता मनोज सागर समेत विभिन्न निवेशक एवं निजी विकासकर्ता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- रामलला का गृह प्रवेशः तीन सुंदर प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक का चयन दो दिन में होगा, राम भक्तों का पग-पग पर होगा भव्य स्वागत

लखनऊ: LDA आगामी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर राजधानी में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश की आधारशिला (LDA will change the look of Lucknow by huge investment) रखेगा. टाउनशिप व ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स से बड़ी तादाद में लोगों को शहर में आवासीय सुविधा मिलेगी. साथ ही उच्च स्तरीय अस्पताल, काॅमर्शियल काॅम्पलेक्स, होटल व स्कूल/इंस्टीट्यूट भी बनेंगे. लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने गुरुवार को निजी विकासकर्ताओं और निवेशकों के साथ बैठक करके निवेश का रोडमैप तैयार किया.

उन्होंने बताया कि कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए अब तक 18 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं के प्रस्ताव प्राधिकरण में आ चुके हैं. विभागों से एनओसी न मिलने के कारण प्रोजेक्ट का कार्य लंबित हो रहा है. इस पर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निवेशकों को जिन-जिन विभागों से औपचारिकताएं पूरी कराने में अड़चनें आ रही हैं. उन सभी की अलग से रिपोर्ट बनाकर सम्बंधित विभागों को पत्र भेजकर समस्या का निराकरण कराया जाए.

बैठक में निजी विकासकर्ताओं को अधिक से अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. इसके फलस्वरूप ग्रुप हाउसिंग व काॅमर्शियल की परियोजनाओं के कुछ नये प्रस्ताव बैठक में ही प्राप्त हो गये. उपाध्यक्ष ने बताया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर प्राधिकरण द्वारा राजधानी में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे शीघ्र ही पूरा करा लिया जाएगा. इन परियोजनाओं से लगभग 8,000 लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम, विशेष कार्याधिकारी प्रिया सिंह और अधिशासी अभियंता मनोज सागर समेत विभिन्न निवेशक एवं निजी विकासकर्ता उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- रामलला का गृह प्रवेशः तीन सुंदर प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक का चयन दो दिन में होगा, राम भक्तों का पग-पग पर होगा भव्य स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.