ETV Bharat / state

corona effect: अब नए आवासीय योजना में श्मशान भी बनाएगा LDA, पढ़ें...और क्या है खास - कोरोना संक्रण

कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी में बीते अप्रैल महीने में बड़ी संख्या में लोगों को मौतें हुईं. उस दौरान शवों के दाह संस्कार के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा. भविष्य में इस तरह की दिक्कतें न हों, इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने योजना तैयार की है. इसके लिए दो आवासीय योजनाओं में विद्युत शवदाह गृह स्थापित किए जाएंगे.

एलडीए की आवासीय योजनाएं
एलडीए बनाएगा शवदाह गृह
author img

By

Published : May 28, 2021, 11:13 AM IST

Updated : May 28, 2021, 12:22 PM IST

लखनऊः एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन भवनों के निर्माण कार्यों जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ इसके कब्जे लिए मातहतों से तैयारी करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लिए आवासीय योजनाओं को लाया जाएगा. सभी लोगों के अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है. वहीं कोरोना के दौरान हुई मौतों के बाद अंतिम संस्कार को लेकर घाटों पर मची अव्यवस्था के मद्देनजर एलडीए दो आवासीय योजना में नए शवदाह गृह (श्मशान) भी बनाने की तैयारी में है.


वसंत कुंज और कानपुर रोड योजना में बनेंगे विद्युत शवदाह गृह
लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी योजनाओं में दो विद्युत शवदाह गृह बनाएगा. इसमें एक विद्युत शवदाह गृह वसंत कुंज योजना तथा दूसरा कानपुर रोड योजना में बनेगा. अप्रैल व मई महीने में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के बाद शवों के दाह संस्कार में होने वाली परेशानियों को देखते हुए एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार को यह निर्णय लिया. उन्होंने इस सम्बन्ध में स्थल चयन के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

अधिकारियों के साथ बैठक करते एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश
अधिकारियों के साथ बैठक करते एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश

पढ़ें- ग्रीन कॉरिडोर से जाम की समस्या होगी समाप्त, प्रदूषण भी होगा कम


कोरोना से मौत के बाद के बाद हुआ फैसला
अप्रैल महीने में शहर में कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में लोगों को मौतें होने के बाद श्मशान घाटों पर कतारें लग गई थीं. नगर निगम से संचालित सिर्फ दो ही विद्युत शव दाह संस्कार हैं. उस दौरान शवों के दाह संस्कार के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा. भविष्य में इस तरह की दिक्कतें न हों, इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने योजना तैयार की है. इसके लिए दो आवासीय योजनाओं में विद्युत शवदाह गृह स्थापित किए जाएंगे. यहां दो-दो मशीनें लगाई जाएंगी. विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराने के बाद एलडीए इसे संचालन के लिए नगर निगम को सौंप देगा.


एलडीए के अपार्टमेंट में कम्युनिटी सेंटर बनाए जाएंगे
इसके अलावा एलडीए के अपार्टमेंट में कम्युनिटी सेंटर बनाए जाएंगे. यहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी लगाए जाएंगे. प्राधिकरण के ऐसे अपार्टमेंट जिसमें 40-50 प्रतिशत तक बसावट हो चुकी है, वहां एक एक पार्क का निर्माण कराया जाएगा ताकि लोगों को इको फ्रेंडली वातावरण उपलब्ध कराया जा सके. गुरुवार को एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने निर्माण व विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए.

पढ़ें- corona effect: लॉकडाउन ने तोड़ी अनुबंधित बस मालिकों की कमर, एमडी से लगाई गुहार


कई योजनाओं में बनेंगे कम्युनिटी सेंटर
एलडीए की कानपुर रोड योजना, जानकीपुरम विस्तार तथा गोमती नगर विस्तार योजना में बने करीब एक दर्जन अपार्टमेंट में कम्युनिटी सेंटर नहीं है. यहां बच्चों और वृद्धों के लिए पार्क भी नहीं हैं. बैठक में एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि इंजीनियरों को सभी अपार्टमेंट का सर्वे करने का निर्देश दिया गया है. सर्वे करके वह अपनी रिपोर्ट देंगे. किस अपार्टमेंट परिसर में कम्युनिटी सेंटर व पार्क के लिए जगह है और किसमे नहीं है, इसकी रिपोर्ट बनाएंगे. जहां अपार्टमेंट परिसर में जमीन नहीं होगी वहां आसपास जमीन तलाश जाएगी. अपार्टमेंट के लोगों को सभी सुविधाएं दी जाएंगी.


वीसी ने दिए ये भी निर्देश
एलडीए उपाध्यक्ष ने विभिन्न योजनाओं में बहुमंजिला भवनों के अवशेष कार्यो को पूरा करते हुए उनके कब्जे की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए. विकास कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का निर्माण भी शीघ्र पूरा कराने को कहा है. शहर में एक मॉडल रैन बसेरे का निर्माण किया जाना है.


बसंत कुंज योजना में कैटल कॉलोनी का निर्माण
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बीते साल इसकी योजना तैयार की थी. चारबाग में दुर्गापुरी के पास जमीन का चिह्नांकन भी हो गया था. यह जमीन नगर निगम की थी. पहले सहमति बनी बाद में नगर निगम ने जमीन देने से मना कर दिया था. इसके चलते अभी तक इसका निर्माण नहीं हो सका है. अब एलडीए उपाध्यक्ष ने रैन बसेरे का निर्माण नजूल की जमीन पर कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए जमीन चिन्हित की गई है. एलडीए वसंत कुंज योजना में कैटल कॉलोनी का भी निर्माण कराएगा. गुरुवार को बैठक में इस पर भी निर्णय लिया गया. कैटल कॉलोनी में दुग्ध पालकों को बसाया जाएगा. प्रधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जे हटाने के लिए एक बार फिर बड़ा अभियान चलेगा.


सिटी फॉरेस्ट में लगाएंगे 50,000 पौधे
वसंत कुंज में घैला के पास सिटी फॉरेस्ट का निर्माण किया जाएगा. गोमती नगर विस्तार में जनेश्वर मिश्र पार्क की तरह सिटी फारेस्ट वसंत कुंज के लिए विशेष आर्कषण होगा. ये सिटी फॉरेस्ट करीब 165 एकड़ में विकसित होगा. नदी के दोनों ओर विकास किया जाएगा. यहां 50000 पौधे रोपित होंगे. इसके अलावा 25000 पौधे एलडीए के छोटे पार्कों में तथा 25000 पौधे बड़े पार्कों में लगाए जाएंगे. कुल 100000 पौधे इस सीजन में रोपित किए जाएंगे.

लखनऊः एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन भवनों के निर्माण कार्यों जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. साथ इसके कब्जे लिए मातहतों से तैयारी करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लिए आवासीय योजनाओं को लाया जाएगा. सभी लोगों के अपने घर के सपने को पूरा करने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है. वहीं कोरोना के दौरान हुई मौतों के बाद अंतिम संस्कार को लेकर घाटों पर मची अव्यवस्था के मद्देनजर एलडीए दो आवासीय योजना में नए शवदाह गृह (श्मशान) भी बनाने की तैयारी में है.


वसंत कुंज और कानपुर रोड योजना में बनेंगे विद्युत शवदाह गृह
लखनऊ विकास प्राधिकरण अपनी योजनाओं में दो विद्युत शवदाह गृह बनाएगा. इसमें एक विद्युत शवदाह गृह वसंत कुंज योजना तथा दूसरा कानपुर रोड योजना में बनेगा. अप्रैल व मई महीने में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के बाद शवों के दाह संस्कार में होने वाली परेशानियों को देखते हुए एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार को यह निर्णय लिया. उन्होंने इस सम्बन्ध में स्थल चयन के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

अधिकारियों के साथ बैठक करते एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश
अधिकारियों के साथ बैठक करते एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश

पढ़ें- ग्रीन कॉरिडोर से जाम की समस्या होगी समाप्त, प्रदूषण भी होगा कम


कोरोना से मौत के बाद के बाद हुआ फैसला
अप्रैल महीने में शहर में कोरोना संक्रमण के बड़ी संख्या में लोगों को मौतें होने के बाद श्मशान घाटों पर कतारें लग गई थीं. नगर निगम से संचालित सिर्फ दो ही विद्युत शव दाह संस्कार हैं. उस दौरान शवों के दाह संस्कार के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा. भविष्य में इस तरह की दिक्कतें न हों, इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने योजना तैयार की है. इसके लिए दो आवासीय योजनाओं में विद्युत शवदाह गृह स्थापित किए जाएंगे. यहां दो-दो मशीनें लगाई जाएंगी. विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराने के बाद एलडीए इसे संचालन के लिए नगर निगम को सौंप देगा.


एलडीए के अपार्टमेंट में कम्युनिटी सेंटर बनाए जाएंगे
इसके अलावा एलडीए के अपार्टमेंट में कम्युनिटी सेंटर बनाए जाएंगे. यहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी लगाए जाएंगे. प्राधिकरण के ऐसे अपार्टमेंट जिसमें 40-50 प्रतिशत तक बसावट हो चुकी है, वहां एक एक पार्क का निर्माण कराया जाएगा ताकि लोगों को इको फ्रेंडली वातावरण उपलब्ध कराया जा सके. गुरुवार को एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने निर्माण व विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए.

पढ़ें- corona effect: लॉकडाउन ने तोड़ी अनुबंधित बस मालिकों की कमर, एमडी से लगाई गुहार


कई योजनाओं में बनेंगे कम्युनिटी सेंटर
एलडीए की कानपुर रोड योजना, जानकीपुरम विस्तार तथा गोमती नगर विस्तार योजना में बने करीब एक दर्जन अपार्टमेंट में कम्युनिटी सेंटर नहीं है. यहां बच्चों और वृद्धों के लिए पार्क भी नहीं हैं. बैठक में एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि इंजीनियरों को सभी अपार्टमेंट का सर्वे करने का निर्देश दिया गया है. सर्वे करके वह अपनी रिपोर्ट देंगे. किस अपार्टमेंट परिसर में कम्युनिटी सेंटर व पार्क के लिए जगह है और किसमे नहीं है, इसकी रिपोर्ट बनाएंगे. जहां अपार्टमेंट परिसर में जमीन नहीं होगी वहां आसपास जमीन तलाश जाएगी. अपार्टमेंट के लोगों को सभी सुविधाएं दी जाएंगी.


वीसी ने दिए ये भी निर्देश
एलडीए उपाध्यक्ष ने विभिन्न योजनाओं में बहुमंजिला भवनों के अवशेष कार्यो को पूरा करते हुए उनके कब्जे की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए. विकास कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों का निर्माण भी शीघ्र पूरा कराने को कहा है. शहर में एक मॉडल रैन बसेरे का निर्माण किया जाना है.


बसंत कुंज योजना में कैटल कॉलोनी का निर्माण
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बीते साल इसकी योजना तैयार की थी. चारबाग में दुर्गापुरी के पास जमीन का चिह्नांकन भी हो गया था. यह जमीन नगर निगम की थी. पहले सहमति बनी बाद में नगर निगम ने जमीन देने से मना कर दिया था. इसके चलते अभी तक इसका निर्माण नहीं हो सका है. अब एलडीए उपाध्यक्ष ने रैन बसेरे का निर्माण नजूल की जमीन पर कराने का निर्देश दिया है. इसके लिए जमीन चिन्हित की गई है. एलडीए वसंत कुंज योजना में कैटल कॉलोनी का भी निर्माण कराएगा. गुरुवार को बैठक में इस पर भी निर्णय लिया गया. कैटल कॉलोनी में दुग्ध पालकों को बसाया जाएगा. प्रधिकरण की भूमि पर अवैध कब्जे हटाने के लिए एक बार फिर बड़ा अभियान चलेगा.


सिटी फॉरेस्ट में लगाएंगे 50,000 पौधे
वसंत कुंज में घैला के पास सिटी फॉरेस्ट का निर्माण किया जाएगा. गोमती नगर विस्तार में जनेश्वर मिश्र पार्क की तरह सिटी फारेस्ट वसंत कुंज के लिए विशेष आर्कषण होगा. ये सिटी फॉरेस्ट करीब 165 एकड़ में विकसित होगा. नदी के दोनों ओर विकास किया जाएगा. यहां 50000 पौधे रोपित होंगे. इसके अलावा 25000 पौधे एलडीए के छोटे पार्कों में तथा 25000 पौधे बड़े पार्कों में लगाए जाएंगे. कुल 100000 पौधे इस सीजन में रोपित किए जाएंगे.

Last Updated : May 28, 2021, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.